Greater Noida : प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद काबू

Fire 3
Fierce fire in plastic factory, controlled after hours of effort
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Apr 2023 04:18 PM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। पॉलीमर्स से पॉलिथीन बनाने वाली एक कंपनी में आज सुबह आग लग गई। कंपनी के गलियारे से आग की ऊंची ऊंची लपटें देखकर आस-पड़ोस की कंपनियों में काम करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Greater Noida

Big News : यूपी के मुख्य सचिव और एसीएस वित्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट

सुबह 6 बजे लगी आग

थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र के ए 63 एमयूपी 2 में आज सुबह करीब 6 बजे आग लग गई। कंपनी के सुरक्षा गार्ड ने इसकी सूचना प्रबंधन व दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Modi Surname Controversy : राहुल की याचिका पर आज आ सकता है फैसला

कंपनी के कबाड़े से शुरू हुई आग

सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि उक्त कंपनी में पॉलीमर्स से पॉलिथीन बनाए जाने का काम होता है। कंपनी के गलियारे में कबाड़ का सामान रखा हुआ था। इसी में सुबह आग लगी थी। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Greater Noida

...तो भीषण रूप धारण कर सकती थी

सीएफओ ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह भीषण रूप धारण कर सकती थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Bike Boat Scam : भूदेव सिंह तक नहीं पहुंच पाई यूपी पुलिस

WhatsApp Image 2023 04 20 at 10.29.25 AM
Bike Boat Scam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:49 AM
bookmark
  Bike Boat Scam :  लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेशपाल हत्याकांड के बाद योगी सरकार भले ही एक्शन मोड़ में नजर आ रही हो। लेकिन अभी भी ऐसे कई अपराधी वांछित है जो पुलिस की पहुंच से बहुत दूर हैं। हालांकि, यूपी में मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची जारी की गई है। इसमें उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स के अलावा कई इनामी बदमाशों की तलाश है। जिन पर 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का इनाम घोषित है। बता दें कि यूपी पुलिस की वेबसाइट पर मौजूद मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स की लिस्ट में भूदेव सिंह का नाम शामिल है। पिछले 4 सालों से फरार चल रहे भूदेव पर 5 लाख का इनाम है जोकि बाइकबोट घोटाले में आरोपी है। इसके अलावा विजेंद्र सिंह हुड्डा पर भी पांच लाख रुपये का इनाम है।

Bike Boat Scam :

  संजय भाटी के साथ करता था काम भूदेव मूल रूप से बुलंशहर जिले के वहलिमपुरा पन्नी नगर चामुंडा मंदिर के पास का निवासी है। जोकि बाद में बुलंदशहर के बल्लीपुरा थाना कोतवाली इलाके में स्थित अजंता एनक्लेव में रहने लगा था। भूदेव सिंह के पिता नाम महावीर सिंह है। बता दें कि नोएडा निवासी बसपा नेता संजय भाटी ने गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड के नाम से एक कंपनी बनाई थी और बाइक बोट नाम से मल्टीलेवल मार्केटिंग स्कीम के तहत एक साल में निवेशकों को दो गुना मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। इसके साथ ही लोगों को अधिक लाभ का लुभावना वादा कर करोड़ों रुपए कंपनी में जमा कराए गए थे। हालांकि इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने संजय भाटी, राजेश भारद्वाज व विनोद कुमार समेत 27 को गिरफ्तार कर चुकी है। यूपी समेत कई राज्यों में दर्ज हैं केस जानकारी के मुताबिक, बाइक बोट घोटाले के बाद दिल्ली में तीन, जालंधर (पंजाब) में चार, करनाल (हरियाणा) में चार तथा जयपुर (राजस्थान), उत्तराखंड, मध्य प्रदेश व तेलंगाना में एक-एक मुकदमा दर्ज है। वहीं उत्तर प्रदेश में कुल 118 मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इनमें सबसे ज्यादा 96 मुकदमे गौतमबुद्धनगर में दर्ज हैं। इसके अलावा बुलंदशहर में 6, गाजियाबाद में 5, मेरठ व अलीगढ़ में 2-2 तथा हापुड़, बिजनौर, बागपत, आगरा, मुजफ्फरनगर व लखनऊ में एक-एक मुकदमा दर्ज है। यूपी शासन के आदेश पर गौतमबुद्धनगर में दर्ज 11 मुकदमों की जांच 22 अक्टूबर, 2021 को सीबीआइ को सौंपी गई थी। वहीं बाकी 107 मुकदमों की जांच ईओडब्ल्यू की मेरठ शाखा कर रही है।

Yemen Stampede यमन में चौरिटी इवेंट में भगदड़ से 85 मौत

अगली खबर पढ़ें

Kanpur Road Accident : कानपुर में रोडवेज बस ने दो भाइयों को कुचला, मौत

WhatsApp Image 2023 04 20 at 12.05.47 AM
Kanpur Road Accident: Roadways bus crushed two brothers in Kanpur, death
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:19 AM
bookmark
Kanpur Road Accident :  कानपुर। यूपी के कानपुर स्थित चौबेपुर थाना क्षेत्र के बागीपुरवा गांव शिवली रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार सगे भाइयों को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। बस चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। हादसे में सगे भाइयों के मौत की खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया। छूटी बस पकड़ने में गई सगे जान चौबेपुर थाना क्षेत्र के बालीपुर गांव में रहने वाले दीप सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। छुटि्टयां खत्म होने पर बुधवार रात में वह दिल्ली वापस जा रहे थे। उन्हें बाइक से चचेरे भाई रवि (26) और छोटू उर्फ सुजीत (19) छोड़ने के लिए चौबेपुर तक आए थे, लेकिन देरी होने के चलते दिल्ली जाने वाली बस सामने से ही छूट गई। बाइक सवार तीनों ने बस को पकड़ने का प्रयास किया और ओवरटेक करते हुए हाथ देकर रोकने का प्रयास किया। लेकिन तेज रफ्तार बस चालक बस रोक नहीं सका और सगे भाई रवि और सुमित को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। बस ड्राइवर मौके से भाग निकला हादसे के बाद रोडवेज चालक मौके से भाग निकला। गांव के लोग मौके पर पहुंचे और चौबेपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस तीनों को सीएचसी लेकर पहुंची। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने भी रवि और छोटू उर्फ सुजीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि दीप को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हैलट रेफर कर दिया गया। चौबेपुर थाना प्रभारी ने बताया कि कानपुर के विकास नगर डिपो की रोडवेज बस से हादसा हुआ है। बस को ओवरटेक करके रोकने के चक्कर में हादसा हुआ है। बस चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर मामले में रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। सगे भाइयों की मौत से छाया मातम हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे महेश कठेरिया अपने दोनों बेटों रवि और सुजीत का शव देखते ही गश खाकर गिर पड़े। मां माया देवी भी खबर मिलते ही बदहवास हो गईं। उधर गंभीर रूप से घायल दीप सिंह को उनके पिता बंजारी लाल और परिवार के लोग हैलट लेकर भागे। सगे भाइयों के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ महेश कठेरिया के घर पर पहुंच गई। पूरे गांव में मातम छा गया। Kanpur Road Accident: Roadways bus crushed two brothers in Kanpur, death