Wednesday, 25 December 2024

33 और सांसद निलंबित: संसद में सेंधमारी पर, पक्ष-विपक्ष की राजनीति जारी

33 और सांसद निलंबित: संसद में सेंधमारी के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष अपने रुख पर अड़े हुए हैं, दोनों…

33 और सांसद निलंबित: संसद में सेंधमारी पर, पक्ष-विपक्ष की राजनीति जारी

33 और सांसद निलंबित: संसद में सेंधमारी के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष अपने रुख पर अड़े हुए हैं, दोनों के बीच के गतिरोध के कारण संसद में आज भी हंगामा जारी रहा। दोनों ही पक्ष इस गंभीर मुद्दे पर राजनीति करते नजर आए। इस हंगामे के कारण आज भी 33 सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। आज निलंबित होने वाले सांसदों में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन सहित कई अन्य नेता शामिल हैं। इससे पहले भी कुल 14 नेताओं को संसद से सस्पेंड किया जा चुका है।

33 और सांसद निलंबित: आज कुल 33 नेता किए गए संसद से सस्पेंड

सदन की अवमानना के आरोप में 30 सदस्यों को सत्र की बाकी बची शेष अवधि के लिए और 3 अन्य सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के निलंबित किया गया है। आज सस्पेंड किए गए सांसदों में लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी का नाम भी शामिल हैं।

संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर आज, सोमवार को भी विपक्षी दलों ने लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा करना जारी रखा। जिसके बाद इन सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा लाया गया। इस प्रस्ताव पर लोकसभा स्पीकर ने ये एक्शन लिया। पिछले हफ्ते भी 13 लोकसभा सांसदों को सदन से सस्पेंड किया गया था।

ये हैं निलंबित होने वाले सभी सांसदों के नाम, 33 और सांसद निलंबित

आज सस्पेंड होने वाले सभी सांसदों के नाम इस तरह हैं – अधीर रंजन चौधरी, अपूर्वा पोद्दार, प्रसून बनर्जी, मोहम्मद वसीर, जी सेलवम, सीएन अन्नादुरैय, डॉ टी सुमती, के नवासकानी, के वीरस्वामी, एनके प्रेमचंद्रन, सौगत रॉय, शताब्दी रॉय, असिथ कुमार मल, कौशलेंद्र कुमार, एनटो एंटनी, एस एस पलनामनिक्कम, तिरुवरुस्कर, प्रतिमा मंडल, काकोली घोष, के मुरलीधरन, सुनील कुमार मंडल, एस राम लिंगम, के सुरेश, अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथन, गौरव गोगोई और टीआर बालू।

इन सभी 30 सांसदों को बाकी बचे पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया। जबकि इसके अलावा लोकसभा 3 और सदस्यों के. जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया है।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post