रमेश बिधूड़ी: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद कुंवर दानिश अली को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने पूरे देश में बवाल मचा दिया है। एक तरफ जहां इस प्रकरण में सियासत गर्म हो गई है, वही दूसरी तरफ इस पूरे मामले को लेकर देश दो हिस्सों में बंटता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया (X) पर भी लगातार रमेश बिधूड़ी और दानिश अली ट्रेंड कर रहे हैं। लोग इस मामले पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) की जमकर हो रही आलोचना :
संसद की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में एक सांसद द्वारा दूसरे सांसद के लिए इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्द लगभग हर किसी को नागवार गुजर रहे हैं। BJP सांसद रमेश बिधूड़ी की पूरे देश में जमकर आलोचना हो रही है और इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है।
विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ-साथ इस पूरे मामले में अब देश की जनता भी शामिल हो गई है। बसपा सांसद दानिश अली ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि इस पूरे मामले के बाद वह रात भर सो नहीं पाए थे। अब इस पर पूर्व रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ‘X’ प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि -“रोता दानिश, बिलखता लोकतंत्र। ‘उन शब्दों को सुनकर रात भर सो नहीं पाया’: दानिश अली, MP. #ArrestRameshBidhuri ”
रोता दानिश, बिलखता लोकतंत्र।
‘उन शब्दों को सुनकर रात भर सो नहीं पाया’: दानिश अली, MP#ArrestRameshBidhuri pic.twitter.com/lEj6tN0gck
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 22, 2023
रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर के इस पोस्ट पर एक अन्य यूज़र ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए, कमेंट किया है कि –
“सही मायने में कहा जाए तो यह दानिश नहीं रो रहे है। बल्कि वह सभी रो रहे हैं, जो दानिश को मत देकर लोकसभा में पहुंचाए थे।
इस देश का संविधान , नई संसद भवन , संसदीय मर्यादा , अमन चैन भी रो रही है।
हमको लगता है , नई संसद RSS कि भाषा बोलने के लिए बनी है।” BJP, RSS की यही भाषा है , व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में यही चलती है।”
सही मायने में कहा जाए तो यह दानिश नहीं रो रहे है। बल्कि वह सभी रो रहे हैं, जो दानिश को मत देकर लोकसभा में प
पहुंचाए थे।इस देश का संविधान , नई संसद भवन , संसदीय मर्यादा , अमन चैन भी रो रही है।
हमको लगता है , नई संसद RSS कि भाषा बोलने के लिए बनी है।
— A.K. Stalin (@iamAKstalin) September 22, 2023
एक सोशल एक्टिविस्ट ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दानिश अली का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि -“बीएसपी सांसद दानिश अली साहब के ये आंसू लोकतंत्र के लिए खतरा है।”
बीएसपी सांसद दानिश अली साहब के ये आंसू लोकतंत्र के लिए खतरा है। #ArrestRameshBidhuri pic.twitter.com/ulrHd1c592
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) September 22, 2023
बीजेपी के एक्शन का इंतजार :
लोकसभा में रमेश बिधूड़ी द्वारा किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी पर अब पूरे देश को बीजेपी की कार्यवाही का इंतजार है। हालांकि इस पूरे मामले में बीजेपी की तरफ से रमेश बिधूड़ी को नोटिस भेजा गया है। और 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है कि उन पर पार्टी द्वारा कार्यवाही क्यों न की जाए ?
ये है पूरा मामला :
गुरुवार को संसद की कार्यवाही के दौरान बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद कुंवर दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उनके लिए कटुआ, आतंकवादी व मुल्ला जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। ये शब्द न सिर्फ एक सांसद के लिए अपमानजनक थे, बल्कि गैर संसदीय शब्द भी थे। इस पूरे मामले में लगातार बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द किए जाने की मांग की जा रही है।
देखें वीडियो:
देश के लोकतंत्र के मंदिर का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान ! #रमेश_बिधूड़ी pic.twitter.com/jTAJduVlon
— Chetna Manch (@ManchChetna) September 23, 2023