Site icon चेतना मंच

कमलनाथ से इस्तीफा मांगा गया? पूर्व सीएम ने खबर को बताया अफवाह

कमलनाथ की छुट्टी हुई

कमलनाथ की छुट्टी हुई

कमलनाथ से इस्तीफा मांगा: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे रविवार को आ चुके हैं। इन परिणामों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस शिकस्त के बाद अब कांग्रेस का केंद्रीय हाइकमान एक्शन मोड में आता हुआ दिख रहा है। खबर है कि केंद्रीय आलाकमान ने सोमवार रात एमपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से कमलनाथ को इस्तीफा देने को कहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

‘सनातन का श्राप ले डूबा’, कांग्रेस की हार पर इस कांग्रेसी नेता ने कहा

कमलनाथ से इस्तीफा मांगा? उन्होंने इस खबर का किया खंडन

पार्टी हाइकमान द्वारा कमलनाथ से इस्तीफा मांगे जाने की खबर सोमवार रात को आने लगी। खबरों के मुताबिक आलाकमान ने कमलनाथ से पार्टी प्रदेश प्रमुख का पद छोड़ने को कहा है। इसकी वजह ये है कि इन चुनावों के दौरान और उससे पहले भी पार्टी आलाकमान ने कमलनाथ को एकदम फ्री हैंड दिया था और वह अपने हिसाब से फैसले ले रहे थे। इसलिए इस पराजय का जिम्मेदार ठहराते हुए कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया है।

कमलनाथ से इस्तीफा मांगा

हालांकि जब कमलनाथ से इस खबर कि सच्चाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस्तीफा मांगे जाने की खबर का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि “मुझसे इस्तीफा नहीं मांगा गया है, ये महज अफवाह है और मंगलवार को भोपाल में सभी उम्मीदवारों के साथ होने वाली हमारी बैठक तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी।”

कपिल शर्मा सुनील ग्रोवर फिर दिखेंगे एक साथ, नए शो के लिए भुलाई दुश्मनी

मंगलवार को कमलनाथ ने बुलाई है दल के सभी उम्मीदवारों की बैठक

5 दिसंबर को कमलनाथ ने पार्टी के सभी उम्मीदवारों की बैठक भोपाल में बुलाई है। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर सुबह 11 बजे बुलाई गई है। इसमें पार्टी की इस करारी हार की समीक्षा की जाएगी और ये भी संभावना है कि एक-एक सीट पर हार के कारणों की चर्चा हो। 2018 विधानसभा चुनावों में जहां पार्टी के 114 विधायक चुनकर आए थे, तो वहीं इस बार यह संख्या घटकर केवल 66 ही रह गई है।

रिंकू वनडे टीम में: पहली बार मिली जगह, आसान नहीं रहा है यहाँ तक का सफर

चुनावों के नतीजे आने के बाद कमलनाथ ने स्वीकार की हार

चुनाव परिणाम आने के बाद अपनी हार स्वीकार करते हुए कमलनाथ ने एक्स पर लिखा कि “चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है। हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, हमारे किसानों को खुशहाली मिले। मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं। मुझे आशा है कि जनता ने उनके ऊपर जो विश्वास दिखाया है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।”

तेलंगाना चुनाव: कैसे 1 ही गेंद पर 2 बल्लेबाजों को बोल्ड किया बीजेपी ने

आगे कमलनाथ ने लिखा “आप सबको याद होगा कि मैंने कभी सीटों की घोषणा नहीं की। मैंने हमेशा यही कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है और आज भी मैं यही कहूंगा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है। मैं सभी हारे हुए प्रत्याशी और जीते हुए विधायकों के साथ इस बात की समीक्षा करूंगा कि आखिर वह क्या वजह रही जो हम अपनी बात मध्य प्रदेश के मतदाता को समझा नहीं सके।”

कमलनाथ से इस्तीफा मांगा

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version