PM Modi on INDIA, Noida News: आज 25 जुलाई को भाजपा संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहुचे। बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। यह बैठक संसदीय सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले हुई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने भी भाग लिया। चेतना मंच हिन्दी न्यूज़ के मुताबिक प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ है, हताश है और दिशाहीन है।
PM Modi on INDIA, Greater Noida News: बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तंज़ कसते हुए कहा कि विपक्ष के रवैये से ऐसे लग रहा है कि उनको लंबे समय तक सत्ता में आने की कोई इच्छा नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने तीखे शब्दो का हमला जारी रखा और कहा कि उन्होंने आज तक इससे बिखरा और दिशाहीन हुआ विपक्ष नहीं देखा। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के सांसदों को सलाह देते हुए कहा कि विपक्ष का काम ही प्रोटेस्ट करना है इसलिए वो अपने काम पर ध्यान दें।
PM मोदी ने बैठक के दौरान विपक्षी महागठबंधन के नाम (INDIA – इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सिर्फ इंडिया नाम लगा लेने से ही सबकुछ नहीं हो जाता। प्रधानमंत्री मोदी ने ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन का उदाहरण देते हुए कहा कि इनके नाम में भी इंडिया है। इसके साथ ही PM मोदी ने 15 अगस्त के दिन हर घर में झंडा लगाने कि भी अपील की।
PM Modi on INDIA
नोएडा हिन्दी न्यूज़: नोएडा हिन्दी खबरों के मुताबिक, विपक्षी पार्टियों के गठबंधन (INDIA) ने भी संसद की कार्यवाही से पहले बैठक की। इसमें मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर चर्चा की गई। जबकि संसद के कार्यवाही की बात करें तो मानसून सत्र के चौथे दिन मणिपुर हिंसा पर विपक्ष ने खूब हंगामा किया। जिस वजह से लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही इसे दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
क्या INDIA भी भारत की तरह एक जुट होकर चल पाएगा? अपनी राय हुमे नीचे कमेंट बॉक्स मे लिख कर भेजे।
अगली खबर
बड़ी खबर : अयोध्या के राम मंदिर के उदघाटन की तारीख आई सामने, 5 महीने बाद होगी प्राण प्रतिष्ठा
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on: