Monday, 24 March 2025

Pranab Mukherjee Birthday- भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें

Pranab Mukherjee Birthday Special- देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जन्म आज ही के दिन हुआ था। 11 दिसंबर,…

Pranab Mukherjee Birthday- भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें

Pranab Mukherjee Birthday Special- देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जन्म आज ही के दिन हुआ था। 11 दिसंबर, 1935 को प्रणब मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती गांव में हुआ था। प्रणब मुखर्जी का भारत की राजनीति में अहम योगदान रहा है। 15 जून 2012 को वो देश के राष्ट्रपति बने थे और देश के राष्ट्रपति रहते उन्होंने देश की समस्याओं को सुलझाने में अहम योगदान दिया है। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

● 13 से प्रणब का था अलग ही कनेक्शन-

हां ये बात हैरान करने वाली है लेकिन सच है। 13 का उनके जीवन में अलग ही रोल रहा है। भारत के वो 13वें राष्ट्रीय बने थे। दिल्ली में उनके पास जो बंगला था उसका नंबर 13 था। यही नहीं प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee Marriage) की शादी की सालगिरह भी 13 तारीख को होती है। 13 अंक उनके जीवन में बहुत महत्व रखता था।

● 6 दशक का लंबा राजनीतिक करियर रहा-

राजनीति में प्रणब ने 6 दशकों तक अहम भूमिका निभाई। जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी उस समय उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार वी के मेनन का प्रचार संभालने का काम किया था। बस तभी इंदिरा गांधी ने उन्हें देखा था और उन्हें भारतीय नेशनल कांग्रेस में शामिल कर लिया था। 1969 में उन्हें कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के सांसद बनाया गया था और साल 1973 में उन्हें कैबिनेट के भी हिस्सा बना लिया गया था।

● राज्यसभा सदन के नेता भी रह चुके हैं-

जब देश में 1975 से लेकर 1977 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था, तब प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) को भी कुछ आरोपों को झेलना पड़ा था। पहली बार प्रणब मुखर्जी ने 1982 में वित्त मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला था और 1984 तक देश के वित्त मंत्री के रूप में काम किया था। प्रणब मुखर्जी 1980 से 1985 तक राज्यसभा सदन के नेता भी रह चुके हैं।

Sonia Gandhi Birthday Special- सोनिया गांधी के जन्मदिन पर जानिए कैसा था उनका राजनीतिक सफर

 

Related Post