Rajkaj : नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया व युवा सांसद जयंत चौधरी भारतीय जनता पार्टी के पाले में नहीं जाएंगे। चेतना मंच के साथ एक अनौपचारिक बातचीत में जयंत चौधरी के बेहद करीबी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक बड़े किसान नेता ने यह दावा किया है। उनका साफ कथन है कि जयंत चौधरी का भाजपा के पाले में जाने का सवाल ही मूर्खतापूर्ण है। भला भाजपा के साथ जाकर बड़ी मेहनत से तैयार की गई अपनी ”राजनीतिक जमीन” को वें क्यों गवांना चाहेंगे ?
Rajkaj
अटकलों व सच में फर्क
आपको बता दें कि जयंत चौधरी को लेकर भाजपा के साथ गठबंधन करने और संसद सत्र से पहले केंद्र में मंत्री पद की शपथ लेने की अटकले गरम है। चुप्पी साध कर जयंत ने इन अटकलों को और हवा दी है। जयंत के पास उत्तर प्रदेश विधानसभा में आठ विधायक हैं। कम हैसियत के बावजूद अखिलेश यादव ने सपा समर्थन से अपनी पत्नी की जगह उन्हें राज्यसभा भेजा था। पिछला लोकसभा चुनाव थे और उनके पिता अजित सिंह (अब दिवंगत) दोनों ही हार गए थे। यह सही है कि दूसरे नेताओं की तरह अजित सिंह ने भी कई बार पाला बदला पर जयंत के करीबियों का कहना है कि वे भाजपा के साथ जाने वाले नहीं।
भाजपा के सहयोगियों की गत वे देख चुके हैं। उन्हें साधने की कोशिश भाजपा ने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले भी की थी। वें तब भी चुप्पी साध गए थे। सियासी हलकों में उनके भाजपा ही नहीं कांग्रेस के साथ जाने की संभावना भी जताई गई थी। अंततः वे गए सपा के साथ। हां अनिश्च का माहौल बनाने का फायदा जरूर हो गया। 25 से ज्यादा सीटें न देने वाले अखिलेश ने उन्हें 35 सीटें दे दी। करीबी तो उनके ताजा पैतरे को भी लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें पाने का हथकंडा बता रहे हैं।
भाजपा के साथ जाने का सवाल ही नहीं
जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली पार्टी के तमाम नेता मसलन त्रिलोक त्यागी, डा. यशबीर सिंह, सोमपाल शास्त्री, विधायक मदन भैया, उनकी पार्टी के विधायक दल नेता राजपाल बालियान पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि रालोद का भाजपा के पाले में जाने का सवाल ही नहीं उठता है। इस बीच प्रसिद्ध किसान नेता व भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी कहा है कि जयंत चौधरी भाजपा के पाले में नहीं जाएंगे। चेतना मंच के साथ एक अनौपचारिक बातचीत में श्री टिकैत ने यह बात कही है। Rajkaj
Baba Bageshwar : अभी भी जारी है बाबा बागेश्वर धाम वाले पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ‘फ्लाप शो’
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।