Friday, 29 November 2024

Sharad Pawar in action : प्रफुल्ल पटेल और सांसद तटकरे को पार्टी से निकाला

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने सोमवार को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे को…

Sharad Pawar in action : प्रफुल्ल पटेल और सांसद तटकरे को पार्टी से निकाला

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने सोमवार को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया। दोनों ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बगावत में साथ दिया था।

Sharad Pawar in action

Gorakhpur News : गुरु पूर्णिमा पर देश के साधु लेते हैं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद, यही है परंपरा

बगावत के बाद पवार ने उठाया कदम

पवार ने यह कदम अजित पवार के एकनाथ शिंदे-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में बतौर उपमुख्यमंत्री शामिल होने के बाद उठाया है। अजित पवार के साथ आठ अन्य विधायकों ने भी रविवार को मंत्री पद की शपथ ली थी, जिनमें तटकरे की बेटी अदिति भी शामिल है।

Sharad Pawar in action

Gorakhpur News : गुरु पूर्णिमा पर देश के साधु लेते हैं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद, यही है परंपरा

शरद पवार ने ट्वीट कर दी जानकारी

शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी विरोधियों गतिविधियों की वजह से श्री सुनील तटकरे और श्री प्रफुल्ल पटेल को राकांपा पार्टी सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश देता हूं। उन्होंने साथ ही राज्यसभा सदस्य पटेल को भी टैग किया, जिन्हें पिछले महीने ही राकांपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। पवार ने तटकरे को भी अपने ट्वीट में टैग किया है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#sharadpawar #ncp #prafullpatel #suniltatkare

Related Post