New Delhi: देश की राजधानी में फिर दरिंदगी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर महिला से गैंगरेप

706248 575189 rape 103116
noida Crime news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:04 PM
bookmark
New Delhi: नई दिल्ली। देश की राजधानी में फिर एक महिला के साथ दरिंदगी की वारदात सामने आई है। यह घटना 24 घंटे यात्रियों से खचाखच भरे रहने वाले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8-9 पर हुई। यहां 30 साल की महिला के साथ रेलवे के ही कर्मचारियों ने गैंगरेप किया। पीड़िता के साथ गुरुवार रात रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 8-9 पर बिजली के रखरखाव के लिए बनी स्टाफ की झोपड़ी में दुष्कर्म किया गया। चारो आरोपी रेलवे के विद्युत विभाग के कर्मचारी हैं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच डीसीपी रेलवे हरेंद्र सिंह की टीम कर रही है। डीसीपी ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ शिकायक की गयी थी, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुल चार लोग इस वारदात में सम्मिलित हैं। उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने इस गंभीर घटना के बाबत बताया कि गुरुवार (21 जुलाई) की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सामूहिक दुष्कर्म का एक कथित मामला सामने आया था। दिल्ली पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक विद्युत रखरखाव स्टाफ रूम में दो रेलवे कर्मचारियों द्वारा एक 30 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कमरे की पहरेदारी कर मारपीट करने वाले दो कर्मचारियों समेत चार रेल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अगली खबर पढ़ें

Maharashtra News: चुनाव आयोग ने शिंदे और उद्धव से पार्टी सदस्यों के बहुमत का सबूत मांगा

Udhav Thakrey Eknath shinde
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:25 AM
bookmark
Mumbai: मुंबई। लगभग दो साल के जद्दोजहद के बाद शिवसेना दो फाड़ हो गई और भाजपा की मदद से एक धड़ा सत्ता पर काबिज हो गया। अब शिवसेना पर कब्जे की जंग चल रही है। इसके लिए दोनों धड़े कानून दांव-पेच आजमा रहे हैं। शिवसेना पर दावेदारी का मामला चुनाव आयोग पहुंच चुका है। आयोग ने दोनों गुटों को नोटिस जारी कर पार्टी के सदस्यों के बहुमत का सबूत देने को कहा है। चुनाव आयोग ने शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे व एकनाथ शिंदे गुट से कहा है कि वे दस्तावेजों के साथ यह सबूत दें कि उनके पास शिवसेना के सदस्यों का बहुमत है। आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के गुट द्वारा उसे लिखे गए पत्र और शिंदे गुट को ठाकरे गुट द्वारा लिखा गया पत्र भी भेजा है। दोनों गुटों से आयोग ने आठ अगस्त को दोपहर 1 बजे तक तक जवाब मांगा है। शिवसेना पर दावेदारी कर रहे दोनों गुटों से आयोग ने उनके समर्थक विधायकों व सांसदों के अलावा संगठनात्मक इकाइयों में समर्थकों के हस्ताक्षरित पत्र भी मांगे हैं। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में बगावत के बाद महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के सीएम उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 30 जून को शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम पद की और भाजपा नेता व पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। शिंदे गुट अब दावा कर रहा है कि उसके पास शिवसेना विधायकों का बहुमत है। महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर व मुख्य सचेतक भी शिंदे गुट का चुना गया है। हाल ही में लोकसभा में शिवसेना के नेता को भी शिंदे गुट ने चुना है। शिवसेना के 19 लोकसभा सांसदों में से 12 ने बागी गुट को अपना समर्थन दिया है। इस बीच, शिंदे गुट अब शिवसेना की प्रतिनिधि परिषद पर कब्जे के लिए आगे बढ़ रहा है। परिषद में 282 सदस्य हैं और यह पार्टी का सबसे बड़ा अधिकृत मंच है। इसमें पार्टी के अध्यक्ष से लेकर विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी शामिल हैं। दूसरी ओर, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दावा किया है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट एमवीए सरकार गिरने से पहले बागी विधायकों के खिलाफ जारी किए गए अयोग्यता नोटिस पर फैसला नहीं करता है, तब तक नियुक्तियां अवैध हैं। एकनाथ शिंदे गुट अपने धड़े को असली शिवसेना बताते हुए चुनाव आयोग के समक्ष दावेदारी जता रहा है। अब देखना होगा कि दस्तावेजी सबूतों के साथ कौन कितना भारी पड़ेगा? शिवसेना ठाकरे परिवार के हाथ में रहेगी या बाला साहब ठाकरे की यह पार्टी उनके परिवार के हाथ से निकल जाएगी?
अगली खबर पढ़ें

ED Raid: शिक्षक भर्ती घोटाले में बंगाल के कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार

Parth e1620832170398
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jul 2022 03:55 PM
bookmark
Kolkata: कोलकाता। कहते हैं, तीस दिन का चोर एक दिन पकड़ ही जाता है। ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल में उजागर हुआ है। ममता बनर्जी कैबिनेट में कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने लगभग 24 घंटे की पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया है। उन पर शिक्षक भर्ती घोटाले का आरोप है। यहां बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के मौजूदा उद्योग और संसदीय कार्य मंत्री व पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और शिक्षा राज्यमंत्री परेश चंद्र अधिकारी के आवासों समेत 14 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान दक्षिण 24 परगना में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। माना जा रहा है कि यह वही रकम है, जो शिक्षक भर्ती घोटाले में रिश्वत के तौर पर ली गई थी। छापेमारी के दौरान लंबी पूछताछ के कारण पार्थ चटर्जी की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद ईडी ने डॉक्टरों को बुलाकर घर पर ही इलाज कराया। छापामारी के दौरान दक्षिण 24 परगना के हरिदेवपुर स्थित डायमंड सिटी साउथ स्थित मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये नकदी बरामद हुई है। इन पैसों को दो थैलियों में छिपाकर रखा गया था। इसके अलावा अर्पिता के घर से 20 कीमती मोबाइल फोन, सोना, विदेशी मुद्रा, जमीन के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। अर्पिता को पार्थ चटर्जी का कानूनी सलाहकार बताया जाता है। ईडी के अधिकारी उनसे काफी देर तक पूछताछ कर चुके हैं। पश्चिम मेदिनीपुर के पिंगला में इनकम टैक्स की टीम ने पार्थ चटर्जी के एक रिश्तेदार के घर छापा मारा। इससे पहले ममता बनर्जी के करीबी मंत्री के खिलाफ इस कार्रवाई के बाद भाजपा हमलावर है। सुवेंदू अधिकारी ने ट्वीट कर कहा कि ये तो बस ट्रेलर है, तस्वीर अभी बाकी है...। गौरतलब है कि एक तरफ ईडी के अधिकारी पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के कोलकाता के नकटला स्थित आवास पर सुबह करीब साढ़े सात बजे पहुंचे तो दूसरी तरफ ईडी के अधिकारी शिक्षा राज्यमंत्री परेश अधिकारी के कूचबिहार के मेखलीगंज स्थित आवास पर पहुंचे। प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में 14 जगहों पर छापेमारी की। इसमें दोनों मंत्रियों के करीबी रिश्तेदारों के घरों पर भी छापेमारी की गई।