Gujrat Political News : भाजपा सरकार वर्षों से पटेल विरोधी मानसिकता रखती है : इसुदान गढ़वी

Gujrat Political News :
पटेल समुदाय के जो भी गणमान्य लोग भाजपा के सामने खड़े हुए थे उनको शाम दाम से, मंत्री पद देकर खरीद लिया गया है और असंतुष्ट पटेल समाज को वापस अपने पक्ष में करने की कोशिश करता है। यह भाजपा की पुरानी चाल है। लेकिन इस बार सभी पटेल समाज, चाहे वह लेउवा पटेल समाज हो या कड़वा पटेल समाज, सभी को पता चल गया है कि भ्रष्ट भाजपा सरकार क्या कर रही है। आपने देखा होगा कि पटेल समुदाय कितना गुस्से में है इसीलिए विजय रूपाणी को हटाने के बाद आखिरकार भूपेंद्र पटेल को मोहरा बना दिया गया है। और यह तय है कि चुनाव के बाद सी.आर. पाटिल मुख्यमंत्री बनेंगे। जब एक पाटीदार समुदाई के युवा ने आंदोलन में भी समाज को न्याय दिलाने की कोशिश की उसको भ्रष्ट भाजपा नेता पटेल समुदाय के एक युवक को कुचलने के लिए तमाम तरह के वीडियो मीडिया को देते हैं। भाजपा ने किसी भी तरह से गोपाल को कुचलने की साजिश रची है। गोरधन जडफिया भी प्रधानमंत्री के खिलाफ बोल चुके हैं, हार्दिक पटेल के भी अभद्र भाषा बोलने के वीडियो हैं। उन दोनों ने वह पटका पहन लिया है, इसलिए उन्हें दिल्ली नहीं बुलाया जा रहा है और महिला आयोग दिल्ली ने गोपालभाई की भाषा पर आपत्ति जताई है और उन्हें दिल्ली बुलाया है। गोपाल इटालिया कल दिल्ली पहुंचेंगे। यहां पूरा गुजरात गोपाल इटालिया के समर्थन में उठ खड़ा होगा। दिल्ली में भी लोग गोपाल इटालिया दिल्ली में जहां भी जाएंगे वह के लोग उनके समर्थन में खड़े रहेंगे और उनका साथ देंगे। बीजेपी 32-33 साल के एक युवा को राजनीति में आने से रोकने की कोशिश कर रही है। ठीक वैसे ही जैसे केशु बापा को गिराया गया था। जिस तरह गोरधन जडफिया को दबाया गया, जैसे अन्य पटेल युवकों को दबा दिया गया लेकिन उसी तरह भ्रष्ट भाजपा गोपाल इटालिया को दबाने में सफल नहीं हो पाई।Gujrat Political News :
भ्रष्ट भाजपा सरकार ने 12 पटेलों की गोली मारकर हत्या कर दी है। मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ पटेल उद्योगपति भाजपा के साथ जाने को मजबूर हैं। लेकिन मुझे पटेल समाज के हर युवा से कहना है, मुझे हर माता, बहन, बेटी से कहना है की ळडक्ब् में जब पटेल समाज के आंदोलन पर अत्याचार किया गया था, मां, बहन, बेटियों को घर में से बाहर निकालकर पुलिस ने मारा था, उसका किसने आदेश दिया था। मैं पटेल समुदाय से अनुरोध करता हूं कि इसे न भूलें। भाजपा की हर चाल का जवाब दें। भ्रष्ट भाजपा को गोपाल इटालिया के जितने वीडियो लाने और एडिट करने हो, कर ले। इसके खिलाफ कडवा पटेल और लेउवा पटेल समाज को एकजुट होकर भ्रष्ट भाजपा को जवाब देना चाहिए। कुछ भ्रष्ट भाजपा नेता आएंगे और आपको वोट दिलाने के लिए फूस लाऐंगे, बहेकायेंगे आप गलती से भी उनको वोट देने के लिए उनके झांसे में न आएं। पूरा गुजरात, पटेल समाज, युवा समाज, किसान समाज गोपाल इटालिया के साथ है। मैं पटेल समुदाय से अनुरोध करता हूं की गोपाल इटालिया के समर्थन का वीडियो अपने स्टेटस में रखो।Gujrat Political News :
आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, गुजरात में पिछले 27 साल से भ्रष्ट भाजपा की सरकार है और तानाशाह भाजपा के नेता इसे चला रहे हैं। 27 साल बाद अब जब 2022 का विधानसभा चुनाव आया है तो गुजरात की जनता हिसाब मांग रही है, तब भाजपा का कहना है कि हिसाब दिखाया जाए वैसा नहीं है, आप वीडियो देख ले। मोंघवारी के मुद्दे पर क्या काम किया? तो वे कहते हैं कि वीडियो देखें। युवा पूछते हैं कि पेपर फोड़ने वालों को कब सजा दोगे? भाजपा का कहती है कि वीडियो देखें। लोग पूछते हैं कि गुजरात में शिक्षा इतनी महंगी क्यों है? गरीब आदमी अपने बच्चे को शिक्षित क्यों नहीं कर पाता, हालात बहुत खराब हो गए हैं, भाजपा वाले कहते हैं, वीडियो देखें। लोग पूछ रहे हैं कि शिक्षा के मुद्दे पर क्या किया गया है? स्वास्थ्य के मुद्दे पर क्या किया गया है हमें दिखाओ, सड़क इतनी खराब स्थिति में क्यों है वह दिखाओ। प्रेस कांफ्रेंस में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया और प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया भी उपस्थित रहे।अगली खबर पढ़ें
Gujrat Political News :
पटेल समुदाय के जो भी गणमान्य लोग भाजपा के सामने खड़े हुए थे उनको शाम दाम से, मंत्री पद देकर खरीद लिया गया है और असंतुष्ट पटेल समाज को वापस अपने पक्ष में करने की कोशिश करता है। यह भाजपा की पुरानी चाल है। लेकिन इस बार सभी पटेल समाज, चाहे वह लेउवा पटेल समाज हो या कड़वा पटेल समाज, सभी को पता चल गया है कि भ्रष्ट भाजपा सरकार क्या कर रही है। आपने देखा होगा कि पटेल समुदाय कितना गुस्से में है इसीलिए विजय रूपाणी को हटाने के बाद आखिरकार भूपेंद्र पटेल को मोहरा बना दिया गया है। और यह तय है कि चुनाव के बाद सी.आर. पाटिल मुख्यमंत्री बनेंगे। जब एक पाटीदार समुदाई के युवा ने आंदोलन में भी समाज को न्याय दिलाने की कोशिश की उसको भ्रष्ट भाजपा नेता पटेल समुदाय के एक युवक को कुचलने के लिए तमाम तरह के वीडियो मीडिया को देते हैं। भाजपा ने किसी भी तरह से गोपाल को कुचलने की साजिश रची है। गोरधन जडफिया भी प्रधानमंत्री के खिलाफ बोल चुके हैं, हार्दिक पटेल के भी अभद्र भाषा बोलने के वीडियो हैं। उन दोनों ने वह पटका पहन लिया है, इसलिए उन्हें दिल्ली नहीं बुलाया जा रहा है और महिला आयोग दिल्ली ने गोपालभाई की भाषा पर आपत्ति जताई है और उन्हें दिल्ली बुलाया है। गोपाल इटालिया कल दिल्ली पहुंचेंगे। यहां पूरा गुजरात गोपाल इटालिया के समर्थन में उठ खड़ा होगा। दिल्ली में भी लोग गोपाल इटालिया दिल्ली में जहां भी जाएंगे वह के लोग उनके समर्थन में खड़े रहेंगे और उनका साथ देंगे। बीजेपी 32-33 साल के एक युवा को राजनीति में आने से रोकने की कोशिश कर रही है। ठीक वैसे ही जैसे केशु बापा को गिराया गया था। जिस तरह गोरधन जडफिया को दबाया गया, जैसे अन्य पटेल युवकों को दबा दिया गया लेकिन उसी तरह भ्रष्ट भाजपा गोपाल इटालिया को दबाने में सफल नहीं हो पाई।Gujrat Political News :
भ्रष्ट भाजपा सरकार ने 12 पटेलों की गोली मारकर हत्या कर दी है। मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ पटेल उद्योगपति भाजपा के साथ जाने को मजबूर हैं। लेकिन मुझे पटेल समाज के हर युवा से कहना है, मुझे हर माता, बहन, बेटी से कहना है की ळडक्ब् में जब पटेल समाज के आंदोलन पर अत्याचार किया गया था, मां, बहन, बेटियों को घर में से बाहर निकालकर पुलिस ने मारा था, उसका किसने आदेश दिया था। मैं पटेल समुदाय से अनुरोध करता हूं कि इसे न भूलें। भाजपा की हर चाल का जवाब दें। भ्रष्ट भाजपा को गोपाल इटालिया के जितने वीडियो लाने और एडिट करने हो, कर ले। इसके खिलाफ कडवा पटेल और लेउवा पटेल समाज को एकजुट होकर भ्रष्ट भाजपा को जवाब देना चाहिए। कुछ भ्रष्ट भाजपा नेता आएंगे और आपको वोट दिलाने के लिए फूस लाऐंगे, बहेकायेंगे आप गलती से भी उनको वोट देने के लिए उनके झांसे में न आएं। पूरा गुजरात, पटेल समाज, युवा समाज, किसान समाज गोपाल इटालिया के साथ है। मैं पटेल समुदाय से अनुरोध करता हूं की गोपाल इटालिया के समर्थन का वीडियो अपने स्टेटस में रखो।Gujrat Political News :
आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, गुजरात में पिछले 27 साल से भ्रष्ट भाजपा की सरकार है और तानाशाह भाजपा के नेता इसे चला रहे हैं। 27 साल बाद अब जब 2022 का विधानसभा चुनाव आया है तो गुजरात की जनता हिसाब मांग रही है, तब भाजपा का कहना है कि हिसाब दिखाया जाए वैसा नहीं है, आप वीडियो देख ले। मोंघवारी के मुद्दे पर क्या काम किया? तो वे कहते हैं कि वीडियो देखें। युवा पूछते हैं कि पेपर फोड़ने वालों को कब सजा दोगे? भाजपा का कहती है कि वीडियो देखें। लोग पूछते हैं कि गुजरात में शिक्षा इतनी महंगी क्यों है? गरीब आदमी अपने बच्चे को शिक्षित क्यों नहीं कर पाता, हालात बहुत खराब हो गए हैं, भाजपा वाले कहते हैं, वीडियो देखें। लोग पूछ रहे हैं कि शिक्षा के मुद्दे पर क्या किया गया है? स्वास्थ्य के मुद्दे पर क्या किया गया है हमें दिखाओ, सड़क इतनी खराब स्थिति में क्यों है वह दिखाओ। प्रेस कांफ्रेंस में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया और प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया भी उपस्थित रहे।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







