बारिश बिगाड़ सकती है भारत का खेल! जानें फाइनल में किसकी होगी एंट्री

बारिश बिगाड़ सकती है भारत का खेल! जानें फाइनल में किसकी होगी एंट्री
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Oct 2025 05:00 PM
bookmark

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 अब रोमांच के शिखर पर है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को डीएलएस नियम के तहत 53 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट तो पक्का कर लिया है, लेकिन अब अगली चुनौती कहीं ज्यादा कठिन है ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत और ऊपर से बारिश का खतरा! सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर (गुरुवार) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाना है। हालांकि, मौसम विभाग और accuweather.com की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस दिन बारिश की संभावना 65 प्रतिशत तक है। इससे पहले भी इसी मैदान पर भारत-बांग्लादेश का मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है, जबकि भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में भी बारिश ने बाधा डाली थी।    ICC Women's Cricket World Cup 2025

रिजर्व डे की व्यवस्था

आईसीसी ने इस अहम मुकाबले के लिए रिजर्व डे (31 अक्टूबर) तय किया है। यानी अगर गुरुवार को बारिश के चलते 20-20 ओवर का खेल संभव नहीं होता, तो मैच अगले दिन से वहीं से शुरू होगा जहां रुका था।
हालांकि, समस्या यह है कि शुक्रवार को भी नवी मुंबई में मौसम का मिजाज खराब रहने की पूरी संभावना जताई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 अक्टूबर को बारिश की संभावना 90 प्रतिशत तक है, यानी मुकाबला फिर से रद्द होने की स्थिति बन सकती है।

यह भी पढ़े: “करियर बस शुरू हुआ है…” हर्षित राणा को गंभीर की दो टूक सलाह

अगर दोनों दिन बारिश हुई, तो कौन जाएगा फाइनल में?

अगर रिजर्व डे में भी खेल नहीं हो पाता, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में क्वालिफाई करेगी, क्योंकि वह लीग स्टेज की अंकतालिका में भारत से ऊपर रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने लीग राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 में से 6 मुकाबले जीते, जबकि एक मैच (श्रीलंका के खिलाफ) बारिश के कारण रद्द हुआ। वहीं भारत ने तीन मैच जीते, तीन हारे और एक मुकाबला बिना नतीजे के समाप्त हुआ। इसी कारण टीम इंडिया चौथे स्थान पर रही थी।

पहले सेमीफाइनल का भी यही नियम

इसी तरह, 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है। यदि वह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ता है, तो अंकतालिका में ऊपर रहने के कारण इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंचेगी।    ICC Women's Cricket World Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

“करियर बस शुरू हुआ है…” हर्षित राणा को गंभीर की दो टूक सलाह

“करियर बस शुरू हुआ है…” हर्षित राणा को गंभीर की दो टूक सलाह
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:33 AM
bookmark

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सिडनी वनडे के हीरो हर्षित राणा को सफलता की पहली उड़ान से पहले ही पैर जमीन पर टिकाने का सबक दे दिया है। दरअसल, सिडनी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद जहां क्रिकेट जगत हर्षित की तारीफों के पुल बांध रहा था, वहीं गंभीर ने उन्हें वही ‘गंभीर’ नसीहत दी—“ज़्यादा उड़ने की ज़रूरत नहीं।” टीम इंडिया में हर्षित के चयन को लेकर भले ही सवाल उठे हों और उसकी गूंज गंभीर तक पहुंची हो, लेकिन कोच ने आलोचनाओं की परवाह किए बिना राणा पर भरोसा जताया। अब जब राणा ने अपने खेल से सबका मुंह बंद किया, तो गंभीर ने तारीफ भी की, लेकिन उसी कड़क अंदाज़ में जिसमें एक सच्चा कोच अपने खिलाड़ी को ‘सितारा’ नहीं, बल्कि ‘स्थिर योद्धा’ बनाना चाहता है।    Gautam Gambhir-Harshit Rana

सिडनी वनडे में हर्षित राणा का धमाकेदार जलवा

सिडनी की पिच पर जब टीम इंडिया को विकेट की दरकार थी, तब उभरते तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा ने कमान संभाली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। उन्होंने अपने 8.4 ओवर के स्पेल में महज़ 39 रन देकर 4 विकेट झटके — वो भी ऐसे वक्त पर, जब मैच का रुख किसी भी ओर मुड़ सकता था। यह प्रदर्शन न सिर्फ़ उनके वनडे करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ रहा, बल्कि टीम इंडिया की जीत में निर्णायक मोड़ साबित हुआ।

यह भी पढ़े: ICU में भर्ती हुए श्रेयस अय्यर, सिडनी वनडे में कैच लेते वक्त लगी गंभीर चोट

हर्षित के कोच का खुलासा

दिल्ली के कोच श्रवण कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा था कि गंभीर ने राणा को पहले ही साफ़ कह दिया था- परफॉर्म करो, नहीं तो बाहर बैठोगे। यही गंभीर का तरीका है—सीधी बात, बिना मिठास के लेकिन नीयत साफ़। वह खिलाड़ियों से “भावनात्मक जुड़ाव” नहीं, “प्रोफेशनल ईमानदारी” चाहते हैं।  Gautam Gambhir-Harshit Rana

अगली खबर पढ़ें

ICU में भर्ती हुए श्रेयस अय्यर, सिडनी वनडे में कैच लेते वक्त लगी गंभीर चोट

ICU में भर्ती हुए श्रेयस अय्यर, सिडनी वनडे में कैच लेते वक्त लगी गंभीर चोट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:54 PM
bookmark

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के उपकप्तान रहे श्रेयस अय्यर की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। पसलियों में गहरी चोट और आंतरिक रक्तस्राव (Internal Bleeding) के चलते उन्हें सिडनी के अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। भारत के वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे। सिडनी में खेले गए मुकाबले में अय्यर ने एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़कर सबका दिल जीत लिया था, लेकिन वही कैच उनके लिए भारी साबित हुआ। बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए जब उन्होंने कैच लपका, तो असंतुलन बिगड़ने से वह जोर से ज़मीन पर गिरे और बाईं पसलियों पर गंभीर चोट लग गई।  Shreyas Iyer

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा का धमाकेदार शतक, भारत ने तीसरे वनडे में आस्ट्रेलिया को हराया

कैच लेते वक्त लगी चोट

मैच खत्म होने के बाद जब श्रेयस ड्रेसिंग रूम लौटे, तो उन्हें तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ़ महसूस होने लगी। मेडिकल टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत सिडनी के अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में आंतरिक रक्तस्राव की पुष्टि हुई। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। श्रेयस अय्यर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए थे, हालांकि टीम को यह सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी। फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार सिडनी के डॉक्टरों के संपर्क में है और उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर नज़दीकी नजर रखी जा रही है।    Shreyas Iyer