Shane Warne Death:पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वाॅर्न का हुआ निधन, स्पिन की जादूगारी से बनाया था शानदार रिकाॅर्ड

IMAGE 16464035121
(Shane Warne) Source: Outlook India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:07 AM
bookmark
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर और दुनिया के शानदार गेंदबाज शेन वाॅर्न (Shane Warne) का 52 वर्ष की उम्र में निधन (Shane Warne Death) हो गया। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक (Heart Attack) बताया गया है। वाॅर्न की बात करें तो उन्होंने रॉड मार्श के निधन पर शुक्रवार को ट्वीट किया था। उस समय तक उनके स्वास्थ को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली थी। उन्होंने मार्श के निधन पर शोक व्यक्त किया था। इसके बाद ये ट्वीट उनका आखरी ट्वीट ही रहा। वाॅर्न के नाम पर मुथैया मुरलीधरन (Murlidharan) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे विकेट लेने का रिकाॅर्ज दर्ज है। इसलिए उनको लेग स्पिन का जादूगर समझा जाता था। उनकी प्रशंसा देश के सभी दिग्ग्ज बल्लेबाज करते हैं। उनके क्रिकेट का सफर 1992 से 2007 तक जारी रहा , जिसमें उन्होंने 25.41 गेंदबाजी की औसत के साथ 708 विकेट हासिल किया था। इससे ज्यादा मुथैया मुरलीधरन ने 800 विकेट लिया था। 1993 से 2005 तक उन्होंने (Shane Warne Death) 194 वनडे में 293 विकेट हासिल किया था। 1999 क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) की विजेता की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम में उन्होंने काफी अहम योगदान दिया था। वॉर्न मुरलीधरन के बाद विश्व के दूसरे गेंदबाज बन गए थे, जिन्होंने टेस्ट और वनडे मैचों में मिलाने के बाद 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने का रिकाॅर्ड अपने नाम किया था।

भारत के खिलाफ खेला था पहला मैच

शेन वॉर्न ने भारत (Indian Team) के खिलाफ 1992 के दौरान सिडनी में पहला मैच खेला था। उन्होंने आखरी टेस्ट मैच भी 2007 में इंगलैंड के खिलाफ सिडनी की पिच पर खेला था। उनके सन्यास लेने के दौरान ही आस्ट्रेसलिया क्रिकेट (Australian Cricket) के 3 महान खिलाड़ियों ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। इस सूची में लेन मैकग्रा, डेमियन मार्टिन और जस्टिन लैंगर का नाम शामिल है।

विवादों के दौरान भी चर्चा में रहे

वॉर्न दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए थे, जिनके नाम के आगे टेस्ट क्रिकेट में 3000 से अधिक रन हैं लेकिन उन्होंंने एक भी शतक नहीं लगाया था। उनके करियर मैदान के बाहर भी कई तरह का विवाद (Conflict) से घिरा हुआ था। उनके ऊपर कुछ समय तक प्रतिबंध भी लगाया गया था।
अगली खबर पढ़ें

Ind vs SL T20:भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, मैच जीतकर सीरीज में किया क्लीन स्वीप

Lb7243uo ishan kishan rohit shar
Ind vs SL T20
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:03 PM
bookmark
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (Ind vs SL T20) के बीच हुए तीसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हराकर सीरीज को क्लीन स्वीप कर दिया है। टीम इंडिया को 147 रन का टारगेट मिला था जिसको भारतीय टीम ने 4 विकेट और 19 गेंद शेष रहते ही हासिल किया है। 3 मैचों की बात करें तो तीन फिफ्टी लगाने वाले श्रेयस अय्यर (69) टॉप स्कोरर बन चुके हैं। भारत की इस फार्मेंट में लगातार 12 मुकाबला जीत लिया है। इससे पहले टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी (Ind vs SL T20) करते हुए श्रीलंका ने 146/5 का स्कोर बना लिया था। एक समय टीम का स्कोर 60/5 पर पहुंच गया था। जिसके बाद बात करें तो दासुन शनाका और चमिका करुणारत्ने ने नाबाद 86 रन जोड़ने के बाद टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था। नाबाद 74 रन बना चुके कप्तान दासुन शनाका टॉप ने श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक स्कोर बनाया है। भारत की ओर से आवेश खान ने सबसे ज्यादा 2 हासिल किया था। टारगेट का पीछा कर रहे भारत (Indian Team) की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी और दूसरे ओवर की बात करें तो दुष्मंता चमीरा ने रोहित शर्मा (5) को आउट कर दिया था। आउट होने के पहले रोहित को एक जीवनदान मिल गया था। दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने के साथ 28 गेंदों पर 45 रन जोड़ लिया था। शानदार पारी खेल रहे सैमसन (18) रन बनाने के बाद करुणारत्ने की गेंद पर आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए बात करें तो अय्यर ने दीपक हुड्डा के साथ 38 रन की साझेदारी बनाया था। लय में दिख रहे हुड्डा 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर लाहिरु कुमारा को विकेट दे बैठे। अगले ही ओवर में श्रेयस ने छक्का लगाने के बाद सीरीज में लगातार तीसरी फिफ्टी पूरा कर लिया था। वेंकटेश अय्यर (5) रन बनाकर कुमारा की गेंद पर आउट हो गए।

भारत की हासिल की लगातार 12वी जीत

टी-20 इंटरनेशनल (T2O International) की बात करें तो टीम इंडिया की ये लगातार 12वीं जीत लिया है। जीत हासिल करने के बाद भारत ने अफगानिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने में कामयाब हुए हैं। टी-20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम पर दर्ज है। अफगान टीम ने 2018-19 की बात की जाए तो लगातार 12 मुकाबले जीत लिया था। इसके अलावा रोमानिया ने लगातार 12 मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है।
अगली खबर पढ़ें

Ind Vs SL: भारत ने श्रीलंका को 62 रन से दी शिकस्त, सीरीज में 1-0 से बनाया बढ़त

Images 17
(Ind Vs SL 1st T-20) Source: NDTV Sports
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:28 AM
bookmark
नई दिल्ली: भारत (Indian Team) और श्रीलंका(Ind Vs SL) के खिलाफ हुए पहले टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 62 रन से हराने के बाद तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हुए हैं। इस फॉर्मेट में टीम को लगातार 10वी बार जीत हासिल हुई है। भारत ने पाकिस्तान के लगातार 9 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12 जीत) के नाम है। भारत (Ind Vs SL) ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199/2 का स्कोर बना लिया था। ईशान किशन (89) टॉप स्कोरर हो चुके है, जबकि श्रेयस अय्यर ने 57 रन की नाबाद पारी खेला था। कप्तान रोहित शर्मा ने 44 रन बना लिया था जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बना सकी। चरित असलंका ने सबसे ज्यादा 53 (नाबाद) रन की शानदार पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लेकर टीम की वापसी करवाई। टारगेट का पीछा कर रही श्रीलंका की शुरुआत खराब हुई थी और पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने पाथुम निसांका (0) को पवेलियन भेज दिया। तीसरे ओवर में भुवी ने कामिल मिशारा (13) की पारी पर ब्रेक लगाकर पारी पर रोक लगाया था। भारतीय टीम को तीसरी सफलता वेंकटेश अय्यर ने जेनिथ लियानागे (11) को आउट कर हासिल करवाई जेनिथ का कैच पॉइंट पर संजू सैमसन ने लपक लिया था अनुभवी खिलाड़ी दिनेश चंडीमल (10) भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके। चंडीमल को रवींद्र जडेजा ने ईशान किशन के हाथों स्टंप आउट कराने में कामयाब हुए थे। कप्तान दासुन शनाका (3) का विकेट युजवेंद्र चहल ने चटका दिया था। चरित असलंका ने शानदार बैटिंग करने के साथ 43 गेंदों पर अपने टी-20 करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया था। वह 53 के स्कोर पर नाबाद ही रहे थे। दुष्मंता चमीरा ने भी 24 रन की नाबाद पारी खेला था, लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने के साथ भारत की शुरुआत शानदार हुई थी। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 71 गेंदों पर 111 रन की मजबूत शुरुआत दिलाई। इस बेहतरीन पार्टनरशिप को लाहिरु कुमारा ने रोहित (44) को बोल्ड कर तोड़ दिया था। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए ईशान ने श्रेयस अय्यर के साथ 31 गेंदों पर 44 रन जोड़ने में कामयाब हुए थे। टी-20 में पहले शतक की ओर बढ़ रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) 89 रन बनाकर दासुन शनाका की गेंद पर आउट हो गए थे। तीसरे विकेट के लिए श्रेयस और रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर नाबाद 44 रन की साझेदारी बनाया था। श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों पर नाबाद 57 और जडेजा ने 4 गेंदों पर नाबाद 3 रन बनाने में कामयाब हुए।