यूपी में दिनदहाड़े हिंदू संगठन के इस नेता की हत्या, पत्नी ने दी आत्मदाह की चेतावनी

यूपी में दिनदहाड़े हिंदू संगठन के इस नेता की हत्या, पत्नी ने दी आत्मदाह की चेतावनी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Sep 2025 03:00 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश का शहर मुरादाबाद सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। उत्तर प्रदेश के इस शहर में हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौधरी की दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने बीच सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। वारदात ने न केवल इलाके में सनसनी फैला दी, बल्कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए। UP News :

अस्पताल पहुंचते ही मौत की पुष्टि

गंभीर रूप से घायल कमल चौधरी को परिजन और पुलिस फौरन नजदीकी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने इस हत्या के पीछे सनी दिवाकर, मोनू और सोनू दिवाकर का नाम लिया है। उनका कहना है कि ये आरोपी पहले से ही उनके पति को जान से मारने की धमकी देते रहे थे। पत्नी का आरोप है कि मुख्य आरोपी सनी दिवाकर पर पहले से 40 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है।

आत्मदाह की चेतावनी

शोक संतप्त पत्नी ने कहा, अगर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो मैं खुद को आग के हवाले कर दूंगी। जब मेरा पति ही नहीं रहा तो मैं किसके लिए जिंदा रहूं? एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार से तहरीर ली जा रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों ने कुछ नामजद आरोपियों पर शक जताया है। रंजिश की बात भी सामने आई है और उसी के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कानून के रखवालों के लिए यह घटना बड़ी चुनौती बन चुकी है। UP News
अगली खबर पढ़ें

यूपी के इस शहर में बनेगी 93 किमी लंबी रिंग रोड, जाम से मिलेगी निजात

यूपी के इस शहर में बनेगी 93 किमी लंबी रिंग रोड, जाम से मिलेगी निजात
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:28 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश के कानपुरवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश के इस शहर में एनएचएआई शहर के ट्रैफिक को कम करने और मालवाहन वाहनों के रास्ते आसान बनाने के लिए 93 किमी लंबी रिंग रोड का निर्माण कर रहा है। उत्तर प्रदेश के इस शहर में इस रोड के बनते ही भारी वाहन शहर के मुख्य मार्गों से सीधे निकलेंगे, जिससे जाम में 40% तक कमी आने की उम्मीद है। UP News :

प्रोजेक्ट का पहला चरण

पहला पैकेज सचेंडी से महाराजपुर तक है, जिसकी लंबाई 23.32 किमी है। इस हिस्से का निर्माण अगले साल अक्टूबर तक पूरा होने का लक्ष्य है। इस चरण की कुल लागत लगभग 854.60 करोड़ रुपये है, जिसमें से 593.63 करोड़ रुपये केवल भूमि अधिग्रहण पर खर्च किए गए हैं। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी राज कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गई है। वर्तमान में मंधना से सचेंडी तक लगभग 5 किमी सड़क दोनों ओर से बन चुकी है।

रिंग रोड के चार हिस्से

* पहला पैकेज: सचेंडी से महाराजपुर * दूसरा पैकेज: आटा से मंधना व ट्रांसगंगा * तीसरा पैकेज: बदरका से हरबंस-उचेती * चौथा पैकेज: जरकला से पकरी इस परियोजना में गंगा नदी पर 3.2 किमी लंबा विशाल पुल भी शामिल है। पूरा रिंग रोड 2027 तक तैयार होने की उम्मीद है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस रिंग रोड के बन जाने से न सिर्फ जाम की समस्या खत्म होगी, बल्कि कानपुर के औद्योगिक क्षेत्र और माल ढुलाई व्यवस्था में भी बड़ा सुधार होगा। UP News कौन कितने पानी में : पाकिस्तानी गैंगस्टर ने लॉरेंस बिश्नोई को दी धमकी
अगली खबर पढ़ें

धौलाना नगर की पावन भूमि में मिली शहीदों की रज धूली

धौलाना नगर की पावन भूमि में मिली शहीदों की रज धूली
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:04 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के धौलाना नगर के लिए रविवार का दिन बहुत खास रहा। उत्तर प्रदेश का धौलाना नगर स्वतंत्रता के अमीर शहीदों की पावन भूमि रहा है। उत्तर प्रदेश के इसी धौलाना नगर में जय हो एक सामाजिक संस्था की ऐतिहासिक प्रेरणा यात्रा रविवार पहुंची। प्रेरणा यात्रा के माध्यम से संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुसैनीवाला पंजाब से शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी की समाधी से रज और सतलुज नदी का जल लाया गया था। उसी रज धूली को रविवार शाम क्षेत्र के हजारों लोगों की मौजूदगी में धौलाना के शहीद स्तंभ पर विसर्जित किया गया।   UP News इस दौरान प्रेरणा यात्रा के संयोजक एवं जय हो संस्था के संस्थापक कपिल शर्मा एडवोकेट पवित्र रज से भरे कलश को साथियों के साथ लेकर धौलाना पहुंचे। जहां क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार देवेंद्र शिशोदिया के नेतृत्व में शहीदों की रज का भव्य स्वागत किया गया और रज धूली से एक दूसरे को तिलक किया गया। इस दौरान हजारों लोगों ने रज कलश को हाथों में लेकर पूरे धौलाना में देशभक्ति संगीतमय पदयात्रा का आयोजन भी किया। जिसमें शहीद मंगल पांडेय और भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी की झांकियां भी पद यात्रा में मौजूद रहीं। इस दोरान चारो ओर भारत माता की जय, इंक्लाब जिंदाबाद और जय हो जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे।    UP News

धौलाना की पवित्र भूमि के लिए भेंट किया गया कलश

जय हो एक सामाजिक संस्था के महासचिव परमानंद कौशिक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था के द्वारा हुसैनीवाला पंजाब स्थित पाकिस्तान बार्डर से प्रेरणा यात्रा निकाली गई थी। जिसके तहत संस्था के संस्थापक संयोजक कपिल शर्मा जी के नेतृत्व में संयोजक संदीप भाटी, अध्यक्ष दिनेश भाटी, महासचिव परमानंद कौशिक व जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा हुसैनीवाला से शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी की समाधि से पवित्र रज और सतलुज नदी का जल लेकर दादरी पहुंचे थे। जहां से संस्था द्वारा 1857 की क्रांति में अहम भूमिका निभाने के लिए एक रज कलश धौलाना की पवित्र भूमि के लिए भेंट किया गया। उसी रज कलश को लेकर संस्था के लोग रविवार शाम को धौलाना पहुंचे।  UP News जहां संस्था के संरक्षक सुधीर वत्स मंगल पांडेय और संदीप भाटी भगत सिंह, तरुण खारी राजगुरू व हंस भाटी सुखदेव जी की भूमिका में रहे। जिनकी झांकियां देख कस्बे के लोग पुष्प वर्षा करने से खुद को रोक नहीं सके। इस दौरान यात्रा देशभक्ति गीतों के साथ पद यात्रा के रूप में लोग भारत माता की जय, इंक्लाब जिंदाबाद और जय हो जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रज कलश को लेकर मुख्य बाजार होते हुए धौलाना के पुराने शहीद स्थल पर पहुंचे। जहां नमन करने के बाद यात्रा नए शहीद स्तंभ की और बढ़ी। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने शहीदों की रज से तिलक किया। जिसके बाद शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी की समाधी से लाई गई पवित्र रज को क्षेत्र के गणमान्य लोगों व धौलाना थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह विष्ट के साथ मिलकर शहीद स्तंभ की भूमि पर विसर्जित किया गया।

यह भी पढ़े: कौन कितने पानी में : पाकिस्तानी गैंगस्टर ने लॉरेंस बिश्नोई को दी धमकी

अनेक गणमान्य नागरिक रहे मौजूद

इस अवसर पर नानक चंद शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुरेश तोमर, के के शर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह मुन्ना, ललित राणा, जसवंत राणा, संजीव भारद्वाज, प्रमोद शर्मा एडवोकेट , सुशील शर्मा, गुड्डू पंडित, दीपक आत्रेय, चिन्मय भारद्वाज, सरीन शर्मा, बिजेंद्र कश्यप, दुर्रम यादव, अभिषेक तोमर , मोहित कौशिक, जुगल किशोर्त, शैलेंद्र राणावत, दुष्यंत शर्मा, भगत सिंह, विजय शर्मा, संदीप राणा, चेतन राणा, युद्धि राणा, दीपक शर्मा, अजय भाटी, सुरजीत विकल, सुनील कश्यप, पुष्प शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।    UP News