Share Market : डेल्टा कॉर्प जैसे शेयर आपको बना सकते हैं अमीर : Ashish Kyal

8 18
Stock Market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:12 PM
bookmark
मुंबई। अगर आप स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश करने के लिए अच्छे स्टॉक्स की खोजबीन कर रहे हैं। यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। आज हम मार्केट के दो ऐसे स्टॉक्स की बात करेंगे, जिसकी सलाह मार्केट के अच्छे जानकार और वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स Ashish Kyal ने दी है। उनका मानना है कि दोनों स्टॉक्स आने वाले समय में अपसाइड मूवमेंट दिखा सकते हैं।

Share Market

कॉर्प स्टॉक पहले स्टॉक की सिफारिश के तौर पर एक्सपर्ट Kyal ने क्वेस कॉर्प स्टॉक (Quess Corp Share Price) को पसंद किया है। उनका मानना है कि आने वाले समय में यह स्टॉक 490 रुपये के टार्गेट प्राइस की ओर बढ़ सकता है। वहीं, स्टॉपलॉस के तौर पर उन्हें 430 रुपये पर निर्धारित किया है। टेक्निकल साइड क्वेस कॉर्प के टेक्निकल पहलू पर नजर डालें तो यहां पर राउंडिंग बॉटम पैटर्न बनता हुआ दिखाई दिया है। नेक लाइन टूटती हुई नजर आ रही है। बीते 6 महीनों के समय के दौरान स्टॉक में कई सारे कंसोलिडेशन होता हुआ देखा गया हैं।

Greater Noida News : बारिश ने खोली प्राधिकरण की पोल, जलभराव से भीषण जाम

कंपनी का ब्यौरा क्वेस कॉर्प कंपनी पर बात करें तो कंपनी साल 2007 से मार्केट में बिजनेस कर रही है। कंपनी सर्विस सेक्टर में ऑपरेट करती है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 6287 करोड़ रुपये है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बुधवार को बंद हुए कारोबारी सत्र के बाद क्वेस कॉर्प स्टॉक का प्राइस 444.85 रुपये है।

Share Market

खरीदारी का सुझाव एक्सपर्ट Kyal ने दूसरे स्टॉक के तौर पर डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) को पसंद किया है। उनका मानना है कि आने वाले समय में डेल्टा कॉर्प अच्छा प्रदर्शन दिखा सकता है। जिस कारण से उन्होंने 270 रुपये का टार्गेट प्राइस निर्धारित किया है। उन्होंने डेल्टा कॉर्प पर स्टॉप लॉस के तौर पर 247 रुपये दिया है।

Manipur Violence : मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण विस्थापित लोगों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी

डेल्टा कॉर्प आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेल्टा कॉर्प कंपनी हॉस्पिटैलिटी और रियल के अलावा ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो गेमिंग जैसे कई सारे सेक्टर में अपना बिजनेस ऑपरेट करती है। (ये एक्सपर्ट/ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं। ये चेतना मंच के विचारों को नहीं दर्शाते हैं। किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें।) देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #sharemarket #AshishKyal #DeltaCorp
अगली खबर पढ़ें

Business News : देश में बीते वित्त वर्ष में हुआ 2.7 करोड़ वाहनों का उत्पादन

19 29
2.7 crore vehicles were produced in the country in the last financial year
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:15 PM
bookmark
मुंबई। घरेलू वाहन उद्योग ने वित्त वर्ष 2022-23 में विभिन्न वाहन खंडों एवं किस्मों के तहत 108 अरब डॉलर (करीब 8.7 लाख करोड़ रुपये) मूल्य के कुल 2.7 करोड़ वाहनों का उत्पादन किया। इसमें मूल्य के हिसाब से यात्री वाहनों की हिस्सेदारी 57 प्रतिशत रही। प्रबंधन सलाहकार फर्म प्राइमस पार्टनर्स ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। एजेंसी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में कुल वाहनों में वाणिज्यिक वाहन खंड की हिस्सेदारी 10 लाख वाहनों की रही जिनका मूल्य करीब 1.7 लाख करोड़ रुपये रहा।

Business News

Karnataka News : बेंगलुरु में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर

लग्जरी वाहनों ने दिया 63 हजार करोड़ रुपये का योगदान रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में देश में कुल दो करोड़ दोपहिया वाहनों का उत्पादन हुआ, जो कुल वाहनों का करीब 77 प्रतिशत है। वहीं, मूल्य के हिसाब से 1.8 लाख करोड़ रुपये वाले दोपहिया खंड की हिस्सेदारी 21 प्रतिशत रही है। इस अवधि में देश के वाहन उद्योग में करीब 1.9 करोड़ लोगों को रोजगार मिला था। रिपोर्ट कहती है कि यात्री वाहन खंड में मध्यम आकार और पूर्ण आकार वाले एसयूवी उप-खंडों की हिस्सेदारी मूल्य के लिहाज से आधे से भी अधिक रही। कॉम्पैक्ट एसयूवी उप-खंड ने भी कुल वाहनों के मूल्य में 25 प्रतिशत योगदान दिया। वहीं लक्जरी खंड के वाहनों ने मूल्य में 63,000 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

Business News

Chhattisgarh News : स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विश्व बैंक ने 2,460 करोड़ रुपये मंजूर किए

अब पसंद नहीं आ रहीं मिनी कारें रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बाजार में अब सस्ती मिनी कारों और सेडान कारों को अधिक पसंद नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से इनकी हिस्सेदारी घटी है। जहां तक बैटरी-चालित वाहनों का सवाल है तो इसका बड़ा हिस्सा दोपहिया और तिपहिया खंड में ही देखने को मिला है। रिपोर्ट कहती है कि भारतीय ईवी उद्योग चीन, अमेरिका और यूरोपीय संघ जैसे अग्रणी बाजारों से पीछे चल रहा है, लेकिन इस खंड में भारी निवेश होने से भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत नजर आते हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #BusinessNews #Cars
अगली खबर पढ़ें

Share Market : शेयर बाजार खुलते ही बना नया रिकॉर्ड, निफ्टी 18900 के पार

6 16
New record created as soon as the stock market opens, Nifty crosses 18900
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:41 AM
bookmark
मुंबई। दलाल स्ट्रीट की शुरुआत बुधवार को काफी पॉजिटिव रही। मार्केट के ओपन होते ही नए रिकॉर्ड कायम हुए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 285.75 अंक के उछाल के साथ 63,701.78 अंक के स्तर पर खुला और शुरुआती कारोबार में 63,716 अंक के हाई पर पहुंच गया। इस तरह सेंसेक्स ने आज बाजार ओपन होते ही नए ऑल-टाइम हाई को छुआ। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 18,908.15 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर ओपन हुआ। इस तरह निफ्टी ने आज 18,900 अंक के स्तर को पार कर लिया।

Share Market

Special Story : राहुल की शादी में बाराती बनकर सीधे द्वार पूजा पर पहुंचेंगी मायावती!

इनके शेयरों में दिखे उछाल सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में एसबीआई (SBI) के शेयर में सबसे ज्यादा उछाल के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाटा स्टील (Tata Steel), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), टाइटन (Titan), एचडीएफसी (HDFC), इन्फोसिस (Infosys), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), नेस्ले इंडिया (Nestle India), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एशियन पेंट्स (Asian Paints), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), आईटीसी (ITC) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी। इन शेयरों में दिखी गिरावट शुरुआती कारोबार में एनटीपीसी (NTPC), पावरग्रिड (Powergrid), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था।

Dehradun News : देहरादून में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

Share Market

SGX Nifty के थे अच्छे संकेत सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स में 52 अंक यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 18,863 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे संकेत मिल रहे थे कि बुधवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत पॉजिटीव रह सकती है। प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 250 अंक से ज्यादा उछाल देखने को मिला। वहीं, निफ्टी 18,900 अंक के पार पहुंच गया। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #sharemarket #NSEnifty #Sensex