दुनिया भर में सबसे ज्यादा जमीन की मालिक है भारत की एक धार्मिक संस्था

Biggest land owner in India : एक सवाल अक्सर पूछा जाता है कि दुनिया में सबसे बड़ा जमींदार कौन है ? या यह भी पूछा जाता है कि भारत में सबसे बड़ा जमीन का मालिक कौन है यानि Who is the biggest land owner in India? शायद आपको इस सवाल का जवाब नहीं पता होगा। आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया में सबसे अधिक जमीन किसके पास है। यह भी बताएंगे कि भारत में सबसे बड़ा लैंड ओनर कौन है ? तो आइए जानते हैं विस्तार से...
biggest land owner in India
एक नाम पर नहीं हो सकती है साढ़े बारह एकड़ से अधिक जमीन
इससे पहले हम आपको दुनिया के सबसे बड़े जमींदार के विषय में बताएं, इतना जान लीजिए कि दुनिया का सबसे बड़ा जमींदार भारत में है। भारत में राजस्व संहिता (सीलिंग एक्ट) लागू है। इस कारण भारत में किसी एक व्यक्ति के नाम पर साढ़े 12 एकड़ से अधिक जमीन नहीं हो सकती। यही कारण है कि दुनिया का सबसे बड़ा जमींदार कोई एक व्यक्ति नहीं है, बल्कि संस्था है। दुनिया में सबेस अधिक जमीन के मामले में पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर भारत की ही संस्थाओं का नमा है।
सबसे बड़ा जमींदार कौन है
आपको बता दें कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में सबेस ज्यादा अमीर जमीन की मालिक भारत सरकार है। भरारत सरकार के नाम पर 15531 वर्ग किलोमीटर जमीन है। यह जमीन भारत सरकार के 51 मंत्रालयों तथा 116 पब्लिक सेकटर कंपनियों के नाम पर दर्ज है। इस मामले में भारत सरकार का रेली मंत्रालय सबसे बड़ा जमींदार है। भारत सरकार के रेल मंत्रालय के पास 2930 वर्ग किलोमीटर जमीन की मालकियत है। इसके बाद भारत की सेना का नंबर आता है। भारत की सेना (रक्षा मंत्रालय) के पास 2580 वर्ग किलोमीटर जमीन है। यह तो बात हुई भारत सरकार की यानि सरकारी जमीन के मालिक होने की अब प्राइवेट क्षेत्र की बात करते हैं।
धार्मिक संस्था है सबसे बड़ी जमींदार
प्राइवेट क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े जमींदार की बात करें तो यह भारत की एक धार्मिक संस्था है। इस संस्था का नाम कैथोलिक चर्च आफ इंडिया है। भारत में स्थित कैथोलिक चर्च आफ इंडिया के पास से लाख करोड़ रुपये मूल्य की जमीन है। जमीन के साइज के ठीक ठीक आंकड़े तो मौजूद नहीं है किंतु इस धार्मिक संस्था के पास भारत में सर्वाधिक प्रोपर्टी है। कैथोलिक चर्च आफ इंडिया के पास पूरे भारत में 14429 स्कूल, 1080 ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट तथा 2026 अस्पताल और डिस्पेंसरी है। जब भारत में अंग्रेज राज करते थे तब से यह धार्मिक संस्था सबसे बड़ी जमींदार है। लड़ाई करके अंग्रेज जिस जमीन पर कब्जा करते थे उसे कैथोलिक चर्च आफ इंडिया के नाम कर देते थे। यह संस्था इस जमीन को बेचकर तथा इस जमीन पर संस्थाएं खोलकर भारत में इसाई धर्म का प्रचार प्रसार करने का काम करती थी।
दूसरे नंबर पर भी धार्मिक संस्था
सबसे ज्यादा जमीन के मामले में दूसरे नंबर पर भी एक धार्मिक संस्था ही है। इस धार्मिक संस्था का नाम वक्फ बोर्ड है। वर्ष 1954 में वक्फ एक्ट के तहत बना हुआ यह संगठन एक इस्लामिक संगठन है। वक्फ बोर्ड के नाम पूरे भारत में 6 लाख से अधिक अचल प्रोपर्टी है। यह प्रोपर्टी तीन हजार वर्ग किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्र में फैली हुई है। तो अब आप जान ही गए होंगे कि दुनिया का सबसे बड़ा जमींदार सरकारी तौर पर भारत सरकार है। उसे बाद कैथोलिक चर्च आफ इंडिया तथा तीसरे नंबर पर वक्फ बोर्ड का नाम है।
नोएडा से विदेश में नौकरी के लिए भेजे जाएंगे बेरोजगार युवक, मिलेंगे लाखों रूपये महीना
Biggest land owner in India : एक सवाल अक्सर पूछा जाता है कि दुनिया में सबसे बड़ा जमींदार कौन है ? या यह भी पूछा जाता है कि भारत में सबसे बड़ा जमीन का मालिक कौन है यानि Who is the biggest land owner in India? शायद आपको इस सवाल का जवाब नहीं पता होगा। आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया में सबसे अधिक जमीन किसके पास है। यह भी बताएंगे कि भारत में सबसे बड़ा लैंड ओनर कौन है ? तो आइए जानते हैं विस्तार से...
biggest land owner in India
एक नाम पर नहीं हो सकती है साढ़े बारह एकड़ से अधिक जमीन
इससे पहले हम आपको दुनिया के सबसे बड़े जमींदार के विषय में बताएं, इतना जान लीजिए कि दुनिया का सबसे बड़ा जमींदार भारत में है। भारत में राजस्व संहिता (सीलिंग एक्ट) लागू है। इस कारण भारत में किसी एक व्यक्ति के नाम पर साढ़े 12 एकड़ से अधिक जमीन नहीं हो सकती। यही कारण है कि दुनिया का सबसे बड़ा जमींदार कोई एक व्यक्ति नहीं है, बल्कि संस्था है। दुनिया में सबेस अधिक जमीन के मामले में पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर भारत की ही संस्थाओं का नमा है।
सबसे बड़ा जमींदार कौन है
आपको बता दें कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में सबेस ज्यादा अमीर जमीन की मालिक भारत सरकार है। भरारत सरकार के नाम पर 15531 वर्ग किलोमीटर जमीन है। यह जमीन भारत सरकार के 51 मंत्रालयों तथा 116 पब्लिक सेकटर कंपनियों के नाम पर दर्ज है। इस मामले में भारत सरकार का रेली मंत्रालय सबसे बड़ा जमींदार है। भारत सरकार के रेल मंत्रालय के पास 2930 वर्ग किलोमीटर जमीन की मालकियत है। इसके बाद भारत की सेना का नंबर आता है। भारत की सेना (रक्षा मंत्रालय) के पास 2580 वर्ग किलोमीटर जमीन है। यह तो बात हुई भारत सरकार की यानि सरकारी जमीन के मालिक होने की अब प्राइवेट क्षेत्र की बात करते हैं।
धार्मिक संस्था है सबसे बड़ी जमींदार
प्राइवेट क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े जमींदार की बात करें तो यह भारत की एक धार्मिक संस्था है। इस संस्था का नाम कैथोलिक चर्च आफ इंडिया है। भारत में स्थित कैथोलिक चर्च आफ इंडिया के पास से लाख करोड़ रुपये मूल्य की जमीन है। जमीन के साइज के ठीक ठीक आंकड़े तो मौजूद नहीं है किंतु इस धार्मिक संस्था के पास भारत में सर्वाधिक प्रोपर्टी है। कैथोलिक चर्च आफ इंडिया के पास पूरे भारत में 14429 स्कूल, 1080 ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट तथा 2026 अस्पताल और डिस्पेंसरी है। जब भारत में अंग्रेज राज करते थे तब से यह धार्मिक संस्था सबसे बड़ी जमींदार है। लड़ाई करके अंग्रेज जिस जमीन पर कब्जा करते थे उसे कैथोलिक चर्च आफ इंडिया के नाम कर देते थे। यह संस्था इस जमीन को बेचकर तथा इस जमीन पर संस्थाएं खोलकर भारत में इसाई धर्म का प्रचार प्रसार करने का काम करती थी।
दूसरे नंबर पर भी धार्मिक संस्था
सबसे ज्यादा जमीन के मामले में दूसरे नंबर पर भी एक धार्मिक संस्था ही है। इस धार्मिक संस्था का नाम वक्फ बोर्ड है। वर्ष 1954 में वक्फ एक्ट के तहत बना हुआ यह संगठन एक इस्लामिक संगठन है। वक्फ बोर्ड के नाम पूरे भारत में 6 लाख से अधिक अचल प्रोपर्टी है। यह प्रोपर्टी तीन हजार वर्ग किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्र में फैली हुई है। तो अब आप जान ही गए होंगे कि दुनिया का सबसे बड़ा जमींदार सरकारी तौर पर भारत सरकार है। उसे बाद कैथोलिक चर्च आफ इंडिया तथा तीसरे नंबर पर वक्फ बोर्ड का नाम है।







