छह महीने काम - छह महीने आराम, वाह भाई जिंदगी हो तो ऐसी हो

छह महीने काम - छह महीने आराम, वाह भाई जिंदगी हो तो ऐसी हो
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:14 AM
bookmark

पैसा तो हर कोई कमाता है, लेकिन कमाई के साथ आराम और जिंदगी का मजा अगर मिला, तो मज़ा ही अलग होता है। यही हाल है हेनरिक क्लासेन का। साल में सिर्फ आधा काम और आधा आराम, और फिर भी 27 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई। इस साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके क्लासन का नियम बेहद सिंपल है  6 महीने काम, 6 महीने आराम। जहां बाकी खिलाड़ी पूरे साल क्रिकेट में व्यस्त रहते हैं, वहीं क्लासन अपने काम के छह महीने T20 लीगों में खेलकर करोड़ों की कमाई कर लेते हैं।  Heinrich Klaasen

हेनरिक क्लासन के काम के महीने

जहां बाकी खिलाड़ी पूरी साल मेहनत में रहते हैं, वहीं  हेनरिक क्लासन की जिंदगी क्रिकेट और आराम का बेजोड़ मिश्रण है, और उनका सालभर का खेल शेड्यूल भी इसे पूरी तरह दर्शाता है।

  • जनवरी: SA20 लीग में सक्रिय।

  • मार्च से मई: IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैदान पर।

  • जून: मेजर लीग क्रिकेट में खेलते हैं।

  • जुलाई-अगस्त: द हंड्रेड में अपना जलवा दिखाते हैं।

बाकी छह महीने, यानी सितंबर से दिसंबर, वे आराम और निजी समय में व्यस्त रहते हैं।

यह भी पढ़े: बोरिंग नाश्ते को कहें अलविदा, ट्राई करें न्यूट्रिशन से भरपूर पैनकेक रेसिपी

अलग-अलग लीगों में खेलकर कमाई

क्लासन की कमाई का अंदाज़ा अलग-अलग लीगों में उनकी सैलरी देखकर लगाया जा सकता है। कुल मिलाकर उनकी सालाना कमाई 27.30 करोड़ रुपये के करीब है।

  • SA20 (जनवरी): लगभग 45 लाख रुपये।

  • IPL (मार्च-मई): सनराइजर्स हैदराबाद से सबसे ज्यादा, 23 करोड़ रुपये।

  • मेजर लीग क्रिकेट (जून): 1.53 करोड़ रुपये।

  • द हंड्रेड (जुलाई-अगस्त): 2.32 करोड़ रुपये।

आराम के महीनों में क्या करते हैं?

काम के महीनों के बाद क्लासन का जीवन पूरी तरह आराम और परिवार के नाम है। क्रिकेट से दूर, वे परिवार के साथ घूमने-फिरने, दोस्तों के साथ मौज-मस्ती और निजी समय का आनंद लेते हैं। यही है हेनरिक क्लासन की “सिक्कों और सुकून वाली” जिंदगी।   Heinrich Klaasen

अगली खबर पढ़ें

एशिया कप में ओमान की धमाकेदार एंट्री, ग्रुप-ए में भारत के साथ मुकाबला तय

एशिया कप में ओमान की धमाकेदार एंट्री, ग्रुप-ए में भारत के साथ मुकाबला तय
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Aug 2025 10:09 AM
bookmark

एशिया कप 2025 इस बार क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच और नई उम्मीदें लेकर आ रहा है, क्योंकि पहली बार ओमान क्रिकेट टीम भी इस महाकुंभ में अपना दमखम दिखाने उतर रही है। साल 2015 में T20I में कदम रखने वाली यह टीम अब तक एशिया कप में अपने हुनर का प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन इस बार वह सबको चौंकाने को तैयार है। हालांकि टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को मिली है, मैच न्यूट्रल वेन्यू UAE में खेले जाएंगे, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से सभी टीमों के लिए अहम परीक्षा होगी। इस बार के एशिया कप में कुल आठ टीमें भाग लेंगी: भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, UAE, हांग-कांग और ओमान। ग्रुप-ए में ओमान को रखा गया है, जहां वह भारत, पाकिस्तान और UAE जैसी बड़ी टीमों के सामने अपनी ताकत दिखाएगी।  Asia Cup 2025

ACC प्रीमियर कप में धमाकेदार प्रदर्शन से मिली एशिया कप की टिकट

ओमान ने एसीसी मेन्स प्रीमियर कप में शानदार खेल दिखाया। इस दौरान उसने बहरीन, कम्बोडिया, UAE और कुवैत जैसी टीमों को मात दी और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में हांग-कांग को 5 विकेट से हराकर उसने फाइनल का टिकट कटा लिया। भले ही फाइनल में यूएई के खिलाफ 55 रन से हार हुई, लेकिन अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने के कारण ओमान ने एशिया कप 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया। ओमान ने अब तक कुल 98 T20I मैच खेले हैं। इनमें 44 मैचों में जीत दर्ज की गई है, 51 में हार मिली है, 2 मुकाबले टाई रहे और एक मैच बिना परिणाम के समाप्त हुआ। साल 2015 में अपना पहला T20I मैच खेल चुकी यह टीम अब बड़े टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़े: दिल्ली हॉस्पिटल स्कैम: AAP नेता सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर ED की रेड

ग्रुप-ए में भारत के साथ भिड़ेगी ओमान

ओमान का एशिया कप 2025 में पहला मुकाबला 12 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। इसके बाद 15 सितंबर को UAE और 16 सितंबर को भारत से टकराएगी। स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया गया है, जिसमें जतिंदर सिंह को कप्तान बनाया गया है।

एशिया कप 2025 के लिए ओमान की टीम

जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सुफियान यूसुफ (विकेटकीपर), आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव  Asia Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

एशिया कप से पहले BCCI का बड़ा कदम, Dream11 से तोड़ा नाता

एशिया कप से पहले BCCI का बड़ा कदम, Dream11 से तोड़ा नाता
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Aug 2025 12:49 PM
bookmark

एशिया कप 2025 की तैयारियों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा और चौंकाने वाला कदम उठाया है। दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट संस्था ने अपने करोड़ों रुपये के करार को बीच में ही तोड़ते हुए Dream11 के साथ अपने नाते को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कहा, “भविष्य में हम इस तरह की ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के साथ कोई भी नाता नहीं जोड़ेंगे।” इस फैसले ने न केवल स्पॉन्सर मार्केट में हलचल मचा दी है, बल्कि टीम इंडिया की जर्सी पर नए ब्रांड की तलाश को भी नया आयाम दे दिया है।  Cricket News

Dream11 का करार टूटा, करोड़ों का नुकसान

Dream11 और BCCI का करार साल 2023 में हुआ था और इसे 2026 तक चलना तय था, जिसमें Dream11 को बोर्ड को कुल 358 करोड़ रुपये का भुगतान करना था। लेकिन एशिया कप 2025 से पहले ही यह करार अचानक टूट गया, जिससे BCCI को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। हालांकि, बोर्ड का My11Circle के साथ भी नाता है, जो आईपीएल में फैंटेसी पार्टनर के रूप में सालाना 125 करोड़ रुपये का योगदान देती है।

यह भी पढ़े:कौन है गूगल ट्रेंड्स पर छाने वाली Kunickaa Sadanand?

एशिया कप से पहले किस कंपनी का नाम जर्सी पर ?

Dream11 से नाता टूटने के बाद अब टीम इंडिया की जर्सी पर किस ब्रांड का नाम चमकेगा, यह क्रिकेट जगत और स्पॉन्सर मार्केट में चर्चा का केंद्र बन गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI के साथ करार करने के लिए कई बड़ी कंपनियां आगे आई हैं, जिनमें टाटा, रिलायंस, अडानी, ग्रो, जेरोधा, महिंद्रा और टोयोटा जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं। वहीं, पेप्सी भी इस रेस में शामिल है। टाटा पहले से ही आईपीएल का स्पॉन्सर है, जबकि रिलायंस जियो ब्रॉडकास्टिंग में सक्रिय है। अब एशिया कप 2025 से पहले यह देखना रोमांचक होगा कि BCCI किस नए ब्रांड के साथ टीम इंडिया की जर्सी पर हाथ मिलाता है।  Cricket News