हिंडन एयरपोर्ट से 1 मार्च से कोलकाता, गोवा और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू

Hindan
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:11 PM
bookmark
Ghaziabad News : गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से 1 मार्च 2025 से कोलकाता, गोवा और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस को इन उड़ानों की अनुमति मिल गई है, और आॅनलाइन बुकिंग भी प्रारंभ हो चुकी है। हिंडन एयरबेस से इन शहरों के लिए सीधी उड़ानों के शुरू होने से यहां के और आसपास के जिलों के हवाई यात्रियों को भी काफी सहूलियत हो जाएगी।

नई उड़ानों के शेड्यूल किए गए जारी

इन नई उड़ानों के शेड्यूल के अनुसार, कोलकाता से सुबह 7:30 बजे उड़ान भरने वाला विमान हिंडन एयरपोर्ट पर सुबह 9:30 बजे पहुंचेगा। यह विमान फिर सुबह 10:30 बजे गोवा के लिए रवाना होगा और दोपहर 1:15 बजे वहां लैंड करेगा। गोवा से वापसी की उड़ान दोपहर 2 बजे शुरू होगी, जो शाम 4:40 बजे हिंडन पहुंचेगी। हिंडन से कोलकाता के लिए फ्लाइट शाम 5:20 बजे प्रस्थान करेगी। बेंगलुरु से दोपहर 12:40 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट हिंडन पर 3:15 बजे पहुंचेगी, और वापसी उड़ान 3:45 बजे होगी, जो बेंगलुरु में 6:35 बजे पहुंचेगी।

नई उड़ानों का किराया भी निर्धारित किया गया

इन नई उड़ानों के किराए की बात करें, तो हिंडन-कोलकाता एकतरफा यात्रा का किराया 4,851 रुपये से 5,743 रुपये के बीच होगा, जबकि गोवा के लिए टिकट की कीमत 4,975 रुपये से 6,235 रुपये के बीच हो सकती है। हिंडन-बेंगलुरु उड़ान का किराया यात्री यातायात के आधार पर 6,196 रुपये से 19,626 रुपये के बीच होगा।

यात्रियों को दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी

इन नई उड़ानों के शुरू होने से गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे उनकी यात्रा अधिक सुविधाजनक और समय की बचत होगी। इसके अलावा, हिंडन सिविल टर्मिनल तक पहुंचने वाली सड़कों के सुधार और चौड़ीकरण की भी योजना बनाई जा रही है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। Ghaziabad News

इन नई उड़ानों की टिकट बुकिंग भी हुई शुरू

हिंडन सिविल टर्मिनल के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि इन नई उड़ानों के लिए बुकिंग अब एयरलाइन की वेबसाइट और अन्य बुकिंग प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है। इसके साथ ही, भविष्य में चेन्नई, जम्मू, लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, बनारस, मुंबई और पुणे जैसे अन्य शहरों के लिए भी उड़ान सेवाएं शुरू करने की योजना है। इन नई उड़ानों के शुरू होने से गाजियाबाद की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और यात्रियों को अधिक विकल्प और सुविधाएं मिलेंगी।

नोएडा में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर जैसा भव्य व्यावसायिक केंद्र बनेगा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में 'महाभीड़', कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर रेंगती रही गाड़ियां

Prayagraj mahakumbh
Mahakumbh 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:27 AM
bookmark
Mahakumbh 2025 : महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। खासकर कोखराज क्षेत्र के पास, जहां गाड़ियों का तांता लगा हुआ है। यहां करीब 3 से 4 किलोमीटर लंबा जाम लगने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है, और श्रद्धालु महाकुंभ की ओर बढ़ने के लिए मजबूर हैं। प्रशासन ने ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए कोखराज टोल को फ्री कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद हाईवे पर यातायात का दबाव कम नहीं हो रहा है। श्रद्धालुओं की भारी संख्या के कारण यह व्यवस्था एक बड़ी चुनौती बन गई है।

प्रशासन और पुलिस का इंतजाम

पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। प्रयागराज जोन के आईजी प्रेम गौतम और अन्य उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में भारी पुलिस बल हाईवे पर तैनात है। पुलिस ने ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल शुरू कर दिया है, ताकि ट्रैफिक पर निगरानी रखी जा सके और सही दिशा में यातायात सुनिश्चित किया जा सके।

डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था

ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए डयवर्जन प्लान लागू किया गया है। सभी गाड़ियों को कोखराज बाईपास से फाफामऊ बेला कछार पार्किंग तक डायवर्ट किया जा रहा है। इस कदम से श्रद्धालुओं को महाकुंभ स्थल तक पहुंचने में आसानी होगी और वे बिना किसी परेशानी के स्नान के लिए जा सकेंगे।

आईजी का बयान

आईजी प्रेम गौतम ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर पॉइंट पर पुलिस तैनात की गई है। वीकेंड के कारण गाड़ियों की संख्या अधिक है, लेकिन प्रशासन द्वारा सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले। Mahakumbh 2025

संगम में 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान, राज्य की क्षमता का प्रतीक

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।  

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

शादी की मौज में डूबे बारातियों ने कानून-व्यवस्था को दिखाया ठेंगा, विरोध करने पर किया हंगामा

Web Copy copy 9
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:51 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी की मौज में डूबे बाराती के कुछ युवकों ने स्कूल में जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। जब युवकों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने स्कूल के शिक्षकों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच जारी कर दी है।

हूटर बजाकर की स्टंटबाजी

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सहारनपुर के चिलकाना क्षेत्र का है जहां कुछ लड़कों ने कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए स्कूल के अंदर जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि बारातियों ने बारात के दौरान हूटर बजाते हुए गाड़ियों की छतों पर स्टंट करते हुए खूब पटाखे फोड़े। जिससे स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चे के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया।

शिक्षकों से की बदसलूकी

जब स्कूल के शिक्षकों ने इसका विरोध कर उन्हें समझाने की कोशिश की तो बाराती आक्रामक हो गए और स्कूल में जमकर हंगामा करने लगे। जिसे देखकर स्कूली बच्चे बुरी तरह से घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

स्कूल प्रशासन ने दर्ज कराई शिकायत

स्कूल प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने स्कूल प्रशासन को आश्वासन दिया है कि, जो भी इसमें शामिल थे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। UP News

उत्तर प्रदेश में हुई दुनिया की सबसे अनोखी विदाई, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें