नोएडा जैसी सोसाइटी अब इस शहर में : 10 लाख में मिलेगी आधुनिक सुविधा वाला फ्लैट

नोएडा जैसी सोसाइटी अब इस शहर में : 10 लाख में मिलेगी आधुनिक सुविधा वाला फ्लैट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:36 PM
bookmark
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश की राजधानी में सस्ता और आधुनिक आवास पाने का सपना पूरा होने जा रहा है। कभी माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में रही उत्तर प्रदेश के इस शहर के डालीबाग की जमीन पर अब गरीब परिवारों के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के तहत 72 फ्लैट तैयार हो गए हैं। उत्तर प्रदेश की लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने इन फ्लैटों को बिक्री के लिए दरवाजा खोल दिया है। सिर्फ 10 लाख 70 हजार की कीमत में शहर के बीचों-बीच नोएडा जैसी सुविधाओं वाला घर अब आम नागरिकों की पहुंच में है। UP News :

10-11 नवंबर को निकलेगी लॉटरी, लाइव होगी पूरी प्रक्रिया

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के मुताबिक, योजना की लॉटरी 10 और 11 नवंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में निकाली जाएगी। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी और इसका यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। पहले दिन आरक्षित वर्ग और दूसरे दिन सामान्य वर्ग के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा।

मुख्तार अंसारी की जब्त जमीन पर बना गरीबों का घर

यह वही जमीन है जिस पर कभी मुख्तार अंसारी का अवैध कब्जा था। प्रशासन ने इसे मुक्त कराकर अब वहीं गरीब परिवारों के लिए नया ठिकाना बना दिया है। 2,314 वर्गमीटर में फैले इस प्रोजेक्ट में तीन ब्लॉक (ग्राउंड+थ्री स्ट्रक्चर) में हर फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर है। डालीबाग की यह योजना 1090 चौराहा, हजरतगंज, नरही, सिकंदराबाद और बालू अड्डा से महज 5 से 10 मिनट की दूरी पर है। पास में 20 मीटर चौड़ी बंधा रोड से बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। इन फ्लैटों में स्वच्छ पेयजल, पावर बैकअप, सुरक्षा व्यवस्था और दोपहिया पार्किंग की सुविधा दी गई है। योजना पूरी तरह (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए है।

आवेदन की प्रक्रिया और शुल्क

एलडीए के अपर सचिव सी.पी. त्रिपाठी ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 3 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी। आवेदन एलडीए की वेबसाइट पर आॅनलाइन किया जा सकता है। सामान्य वर्ग के लिए पंजीकरण शुल्क होगी फ्लैट की अनुमानित कीमत का 5%। आरक्षित वर्ग के लिए होगा सिर्फ 2.5%। अब तक 8,529 लोग पंजीकरण पुस्तिका खरीद चुके हैं, जिनमें से 1,658 लोगों ने शुल्क जमा कर अंतिम आवेदन पूरा कर लिया है। पात्रता जांच के बाद एलडीए वेबसाइट पर सूची जारी की जाएगी।UP News
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के इस जिले में मिलेगा खेलों को बढ़ावा, जल्द तैयार होंगे मिनी स्टेडियम

उत्तर प्रदेश के इस जिले में मिलेगा खेलों को बढ़ावा, जल्द तैयार होंगे मिनी स्टेडियम
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Oct 2025 01:52 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और खेल कौशल को बढ़ावा देने के लिए दो नए बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम (मिनी स्टेडियम) बनाए जाएंगे। इन स्टेडियमों में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग सहित अन्य इंडोर खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। UP News 

निर्माण के लिए चुने गए ये स्टेडियम

प्रत्येक स्टेडियम का निर्माण लगभग 4.92 करोड़ रुपये की लागत से होगा, जिससे दोनों स्टेडियमों पर कुल 9.84 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राजकीय इंटर कॉलेज, अदम गोंडवी खेल मैदान और अभिनव इंटर कॉलेज, कंसापुर को इन स्टेडियमों के निर्माण के लिए चुना गया है।स्टेडियमों में खिलाड़ियों के लिए शौचालय, चेंजिंग रूम, वार्म-अप ज़ोन, प्रशासनिक कार्यालय, स्वागत क्षेत्र और प्राथमिक चिकित्सा जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन सुविधाओं से खिलाड़ियों को अलग-अलग जगहों पर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी और उनका प्रशिक्षण सुचारू रूप से हो सकेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में विकास को मिलेगी और गति, योगी सरकार का बड़ा फैसला

मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं

इन नए इंडोर स्टेडियमों में रनिंग ट्रैक, जिम और मल्टीपरपज फिटनेस केयर हाल जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी होंगी, जो खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक साबित होंगी। स्टेडियमों का उपयोग राज्य और राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए भी किया जा सकेगा।

जिले में खेलों को मिलेगा बढ़ावा

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र ने बताया कि नए स्टेडियम निर्माण से स्थानीय युवाओं को खेल में सक्रिय होने और प्रतियोगिताओं की तैयारी करने का बेहतर अवसर मिलेगा। शासन ने निर्माण के लिए बजट और यूपी सिडको को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित कर दिया है। बजट जारी होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इन स्टेडियमों से गोंडा जिले के खिलाड़ियों के लिए खेल का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और जिले में खेलों को बढ़ावा मिलेगा। UP News 
अगली खबर पढ़ें

बुर्के की आड़ में पनप रहा आतंकवाद : संगीत सोम के बयान से मचा सियासी बवाल

बुर्के की आड़ में पनप रहा आतंकवाद : संगीत सोम के बयान से मचा सियासी बवाल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:23 PM
bookmark
भाजपा के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर अपने तीखे बयानों से सियासी माहौल गर्मा दिया है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने विपक्ष पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बुर्के की आड़ में आतंकवाद और फजीर्वाड़ा दोनों पनपते हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव और आजम खान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुगलों के आखिरी शासक हैं, जबकि तेजस्वी यादव को सिंदूर का महत्व तक नहीं पता। UP News :

हज पर चेहरा दिखाते हैं, वोटिंग में क्यों नहीं?

संगीत सोम ने कहा कि जब लोग हज पर जाते हैं, तब चेहरा दिखाते हैं, लेकिन जब देश की बात आती है या वोट डालने की बारी आती है तो चेहरा नहीं दिखाया जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट की आड़ में आतंकवाद और फजीर्वाड़ा दोनों हो रहे हैं।

आजम खान पर हमला : जो बकरे की गर्दन काट सकता है, वो कुछ भी कर सकता है

बीजेपी नेता ने आजम खान के हालिया बयान पर भी पलटवार किया। सोम बोले आजम खान कहते हैं जो दिया जला सकता है, वो कुछ भी कर सकता है। मैं कहता हूं, जो बकरे की गर्दन काट सकता है, वो किसी की भी गर्दन काट सकता है। ऐसे बयान समाज में नफरत फैलाने वाले हैं।

चुनाव आयोग से की अपील

संगीत सोम ने चुनाव आयोग से मांग की कि मतदान के दौरान बुर्का पहनकर वोट डालने पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा चेहरा देखकर ही वोट डालने दिया जाए ताकि पहचान स्पष्ट रहे, यह देश के संवैधानिक अधिकारों का हिस्सा है। बीजेपी नेता ने यह भी दावा किया कि बीजेपी सरकार में मुस्लिम समाज को मकान, मुफ्त सिलेंडर और राशन जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जबकि अखिलेश यादव ने कभी कोई मुस्लिम नेता खड़ा नहीं किया, सिर्फ डर दिखाकर वोट बटोरते हैं। UP News