नोएडा जैसी सोसाइटी अब इस शहर में : 10 लाख में मिलेगी आधुनिक सुविधा वाला फ्लैट

10-11 नवंबर को निकलेगी लॉटरी, लाइव होगी पूरी प्रक्रिया
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के मुताबिक, योजना की लॉटरी 10 और 11 नवंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में निकाली जाएगी। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी और इसका यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। पहले दिन आरक्षित वर्ग और दूसरे दिन सामान्य वर्ग के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा।मुख्तार अंसारी की जब्त जमीन पर बना गरीबों का घर
यह वही जमीन है जिस पर कभी मुख्तार अंसारी का अवैध कब्जा था। प्रशासन ने इसे मुक्त कराकर अब वहीं गरीब परिवारों के लिए नया ठिकाना बना दिया है। 2,314 वर्गमीटर में फैले इस प्रोजेक्ट में तीन ब्लॉक (ग्राउंड+थ्री स्ट्रक्चर) में हर फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर है। डालीबाग की यह योजना 1090 चौराहा, हजरतगंज, नरही, सिकंदराबाद और बालू अड्डा से महज 5 से 10 मिनट की दूरी पर है। पास में 20 मीटर चौड़ी बंधा रोड से बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। इन फ्लैटों में स्वच्छ पेयजल, पावर बैकअप, सुरक्षा व्यवस्था और दोपहिया पार्किंग की सुविधा दी गई है। योजना पूरी तरह (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए है।आवेदन की प्रक्रिया और शुल्क
एलडीए के अपर सचिव सी.पी. त्रिपाठी ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 3 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी। आवेदन एलडीए की वेबसाइट पर आॅनलाइन किया जा सकता है। सामान्य वर्ग के लिए पंजीकरण शुल्क होगी फ्लैट की अनुमानित कीमत का 5%। आरक्षित वर्ग के लिए होगा सिर्फ 2.5%। अब तक 8,529 लोग पंजीकरण पुस्तिका खरीद चुके हैं, जिनमें से 1,658 लोगों ने शुल्क जमा कर अंतिम आवेदन पूरा कर लिया है। पात्रता जांच के बाद एलडीए वेबसाइट पर सूची जारी की जाएगी।UP Newsअगली खबर पढ़ें
10-11 नवंबर को निकलेगी लॉटरी, लाइव होगी पूरी प्रक्रिया
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के मुताबिक, योजना की लॉटरी 10 और 11 नवंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में निकाली जाएगी। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी और इसका यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। पहले दिन आरक्षित वर्ग और दूसरे दिन सामान्य वर्ग के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा।मुख्तार अंसारी की जब्त जमीन पर बना गरीबों का घर
यह वही जमीन है जिस पर कभी मुख्तार अंसारी का अवैध कब्जा था। प्रशासन ने इसे मुक्त कराकर अब वहीं गरीब परिवारों के लिए नया ठिकाना बना दिया है। 2,314 वर्गमीटर में फैले इस प्रोजेक्ट में तीन ब्लॉक (ग्राउंड+थ्री स्ट्रक्चर) में हर फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर है। डालीबाग की यह योजना 1090 चौराहा, हजरतगंज, नरही, सिकंदराबाद और बालू अड्डा से महज 5 से 10 मिनट की दूरी पर है। पास में 20 मीटर चौड़ी बंधा रोड से बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। इन फ्लैटों में स्वच्छ पेयजल, पावर बैकअप, सुरक्षा व्यवस्था और दोपहिया पार्किंग की सुविधा दी गई है। योजना पूरी तरह (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए है।आवेदन की प्रक्रिया और शुल्क
एलडीए के अपर सचिव सी.पी. त्रिपाठी ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 3 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी। आवेदन एलडीए की वेबसाइट पर आॅनलाइन किया जा सकता है। सामान्य वर्ग के लिए पंजीकरण शुल्क होगी फ्लैट की अनुमानित कीमत का 5%। आरक्षित वर्ग के लिए होगा सिर्फ 2.5%। अब तक 8,529 लोग पंजीकरण पुस्तिका खरीद चुके हैं, जिनमें से 1,658 लोगों ने शुल्क जमा कर अंतिम आवेदन पूरा कर लिया है। पात्रता जांच के बाद एलडीए वेबसाइट पर सूची जारी की जाएगी।UP Newsसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







