Gold Price: सोने की कीमत में हुई गिरावट, फटाफट चेक करें ताज़ा रेट

Images 66
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Oct 2022 06:54 PM
bookmark
Gold Price:सोने के साथ-साथ चांदी के दामों में भी गिरावट देखने को मिली है। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानि शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में बात करें तो सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट होना शुरू हो गई है। शुक्रवार को सोने की कीमत में 277 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर और चांदी की कीमत में 221 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज हुई थी। शुक्रवार को सोना 50502 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 57419 रुपये प्रति किलो पर पहुंचकर बंद हो गया। शुक्रवार को सोना (Gold Price) 277 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 50502 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 221 रुपये सस्ता होकर 57419 रुपये प्रति किलो पर बंद हो गई थी। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 208 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा हुआ और 50779 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हो चुका है। वहीं अगर चांदी की बात की बात करें तो चांदी 211 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 57640 रुपये प्रति किलो पर बंद हो गया था। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से लगभग 5698 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता मिल रहा है। सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया गया था। उस वक्त सोने की कीमत 56200 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई है। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 22561 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ती हो गई है। अबतक चांदी का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो हो गया है।

बड़े शहरों में सोने का भाव

दिल्ली 22ct Gold: Rs. 47,250, 24ct Gold: Rs. 51,530, Silver: Rs. 58,300 मुंबई 22ct Gold : Rs. 47,100, 24ct Gold : Rs. 51,380, Silver Price : Rs. 58,300 कोलकाता 22ct Gold : Rs. 47,100, 24ct Gold : Rs. 51,380, Silver Price : Rs. 63,700 चेन्नई 22ct Gold : Rs. 47,350, 24ct Gold : Rs. 51,760, Silver Price : Rs. 63,700 हैदराबाद 22ct Gold : Rs. 47,100, 24ct Gold : Rs. 51,380, Silver Price : Rs. 63,700 बंगलुरु 22ct Gold : Rs. 47,150, 24ct Gold : Rs. 51,430, Silver Price : Rs. 58,300
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: इस हफ्ते शेयर्स में होता रहा उतार-चढ़ाव, निवेशकों को हुआ मुनाफा

Images 12
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Oct 2022 06:27 PM
bookmark
Stock Market: सप्ताह के अंत में कल Nifty 1.19% की बढ़त के साथ 17,786.80 पर बंद हुआ, जबकि Sensex 1.10% की बढ़त करने के बाद 59,959.85 पर बंद हुआ। वहीं लगातार बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसके अलावा, RBI जानकारी दिया है कि 14 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.50 अरब डॉलर गिरने के बाद 528.37 अरब डॉलर हो गया। इस चीज ने ट्रेडर्स के सेंटीमेंट को प्रभावित करना शुरू किया है। गुरुवार को मेटल, रियल एस्टेट और यूटिलिटी शेयरों में खरीदारी की वजह से भारतीय इक्विटी में रौनक देखी गई। उधर S&P ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की भविष्यवाणी है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र, जो दुनिया के GDP का 35 फीसद का हिस्सेदार है, 2023 में वैश्विक आर्थिक विकास का नेतृत्व करेगा, जिसकी वजह से मार्केट में ट्रेडर्स का विश्वास बढ़ा। ऐसा इसलिए है क्योंकि रीजनल फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट, एफिशिएंट सप्लाई चेन और कम कीमतें एशिया-प्रशांत क्षेत्र को ऐसा करने में मदद करेंगी। शुक्रवार को भारतीय इक्विटी बाजार का ग्राफ Maruti Suzuki, Reliance Industries और NTPC में खरीदारी की वजह से ग्रीन हो गया था। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की खरीदारी की वजह से बाजार की शुरुआत अच्छी रही और दिन के अधिकांश समय हरे निशान में पहुंच चुके हैं।

इन शेयर्स में हुई उछाल

जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन निफ्टी में शीर्ष पर बना हुआ था। जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 34 पैसे की तेजी करने के बाद 82.47 (अनंतिम) पर बंद हो गया था, क्योंकि ग्रीनबैक अपने ऊंचे स्तर से कमजोर हो गया है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 82.15 पर खुला और इसने 82.14 का उच्च और 82.51 का निचले स्तर पर पहुंच चुका है। यह अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.47 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद के मुकाबले 34 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: बढ़त के साथ क्लोज हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 203 अंक की लगाई छलांग

Stock Market: बढ़त के साथ क्लोज हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 203 अंक की लगाई छलांग
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Oct 2022 10:40 PM
bookmark
Stock Market: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के बाद बन्द हो गया था। BSE Sensex 203.01 अंक यानी 0.34 फीसदी की तेजी करने के बाद 59,959.85 अंक के स्तर पर क्लोज हो गया था। NSE Nifty पर 58.55 अंक यानी 0.33 फीसदी की तेजी करने के साथ 17,795.50 अंक के स्तर पर कारोबार चल रहा था। सेक्टोरल इंडिसेज को देखा जाए तो निफ्टी ऑटो (Nifty Auto) 1.63 फीसदी और निफ्टी एनर्जी (Nifty Energy) 1.39 फीसदी और निफ्टी इन्फ्रा 0.96 फीसदी के उछाल के बाद बन्द हो गया था। वहीं, निफ्टी बैंक, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा और निफ्टी पीएसयू बैंक लाल निशान पर पहुंचकर बन्द हो गया था।

निफ्टी पर इन शेयरों में हुई बढ़त

NSE Nifty पर मारुति (Maruti) के शेयर 5.48 फीसदी के उछाल के साथ बन्द हो गया था। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospitals), एनटीपीसी (NTPC) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) के शेयर हरे निशान पर पहुंचकर क्लोज हुए थे।

गिरावट के साथ क्लोज हो गए ये स्टाॅक

निफ्टी पर टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर सबसे ज्यादा 2.52 फीसदी की गिरावट करने के बाद बन्द हो गया था। इसके अलावा टाटा स्टील (Tata Steel), ग्रासिम इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और Divis Labs के शेयर लाल निशान पर पहुंच गया था।

Sensex पर उछाल के बाद बन्द हो गया ये स्टाॅक

BSE Sensex पर मारुति के शेयर सबसे अधिक 4.95 फीसदी के उछाल पर बन्द हो गया था। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एनटीपीसी (NTPC), पावरग्रिड (Powergrid), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टीसीएस, विप्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में बढ़त हुई है।

गिरावट के साथ बन्द हो गया ये शेयर्स

सेंसेक्स पर टाटा स्टील (Tata Steel), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), सन फार्मा (Sun Pharma), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एसबीआई (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), डॉक्टर रेड्डीज (Dr. Reddy's), इन्फोसिस (Infosys), एचसीएल टेक (HCL Tech) और आईटीसी (ITC) के शेयर लाल निशान पर पहुंचकर बन्द हो गया था।