PM Modi Birthday : प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर खास तोहफा

Modi 2
PM Modi Birthday
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Nov 2025 04:12 PM
bookmark
PM Modi Birthday  : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आज 72वां जन्मदिन है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर देशभर में कई तरह के खास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आठ चीतों को छोड़ा है। चीतों को खास बाड़ में छोडऩे के बाद प्रधानमंत्री ने कैमरे से चीतों की फोटो भी खींची। नामीबिया से आठ चीतों को लेकर विशेष मालवाहक विमान से ग्वालियर लाया गया। इसके बाद इन्हें चिनूक हेलीकॉप्टर से कीनो राष्ट्रीय उद्यान ले जाया गया। अधिकारियों ने कहा कि इन आठ चीतों में पांच मादा और तीन नर हैं। नामीबिया से 'प्रोजेक्ट चीताÓ के हिस्से के रूप में इन्हें भारत लाया गया है। राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से आए चीता छोडऩे के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इससे भारत की प्रकृति प्रेरणा तेजी से जागृत होगी।

PM Modi Birthday

पांच मादा और तीन नर चीते करीब 11 घंटे का सफर करने के बाद चीते भारत पहुंच चुके हैं। पांच मादा और तीन नर चीतों को लेकर विमान ने नामीबिया की राजधानी होसिया से उड़ान भरी। मॉडिफाइड बोइंग 747 विमान से लाए गए इन चीतों में रेडियो कॉलर लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनमें से तीन चीतों को कूनो में बनाए गए विशेष बाड़ों में छोड़ा। दो नर चीतों की उम्र साढ़े पांच साल है। दोनों भाई हैं। पांच मादा चीतों में एक दो साल, एक ढाई साल, एक तीन से चार साल तो दो पांच-पांच साल की हैं।

Narendra Modi Birthday Special- आज पीएम मोदी का जन्मदिन होगा बेहद खास

प्रधानमंत्री एक भारत श्रेष्ठ भारत के शिल्पी : योगी प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन आज यूपी में पूरे जोर शोर के साथ मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भूपेन्द्र चौधरी, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत तमाम लोगों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक पखवाड़े तक चलने वाले सेवा अभियान के तहत भाजपा पूरे देश में अनेकता में एकता उत्सव, स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी।  प्रधानमंत्री एक भारत श्रेष्ठ भारत पीएम मोदी के जन्मदिन पखवाड़े में पार्टी पौधरोपण, स्वच्छता अभियान और जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएगी। भाजपा कार्यकर्ता दिव्यांगों में उपकरण वितरण, खादी प्रोत्साहन और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेंगे। 2 अक्तूबर को लोगों को खादी और स्थानीय उत्पादों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारतÓ के शिल्पी, 'अंत्योदयÓ हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम मां भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : मैराथन में खूब दौड़े शहरवासी

WhatsApp Image 2022 09 17 at 2.32.27 PM
Marathon In Noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:14 PM
bookmark
Noida : नोएडा ।  नोएडा विश्व स्वच्छता दिवस पर आज नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-33ए शिल्प हाट में मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की गई। आज प्रात: 7:30 बजे आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों, 16 से 30 आयु वर्ग तथा 30 से अधिक आयु वर्ग के 3 ग्रुपों की दौड़ कराई गई। यह आयोजन एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।

Noida News :

इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण मिश्रा(Praveen Mishra, ACEO of Noida Authority), प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी (Principal General Manager Rajiv Tyagi), डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एन.पी. सिंह (DDRWA President N.P. Singh) , फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा (Phonerwa President Yogendra Sharma), उपाध्यक्ष राजीव गर्ग, राजेन्द्र जिंदल,   ट्रैफिक सेल के उप महाप्रबंधक एस.पी.सिंह, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, ओएसडी अविनाश त्रिपाठी, जन स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावत, नोएडा एम्पलाइज एसो. के अध्यक्ष चौ. कुशलपाल, एचसीएल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक वर्मा, एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, महासचिव बी के सेठ भी मौजूद रहे। इस दौरान मैराथन में विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मैराथन से पहले नुक्कड़ नाटक तथा जम्बो डांस भी किया गया। इस दौरान कचरे से बनी विभिन्न कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। क्लीन नोएडा रन(Clean Noida Run) में चेतना मंच समाचार-पत्र(News Paper ), यूट्यूब चैनल(You Tube Channel) तथा डिजिटल टीम (Digital Team)के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिनमें राजकुमार चौधरी, प्रवीण कुमार, अंजना भागी, देवदत्त शर्मा, अरूण सिन्हा, शीशपाल सिंह, दिनेश गुप्ता, शिव, खुशबू, मुकेश प्रजापति, सुधांशु, निखिल शुक्ला व श्रुति सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।

PM Modi Birthday भारत में फिर से सुनाई देगी चीते की गूंज जानें कैसे ?

डीडी आरडब्लूए फेडरेशन(DDRWA) द्वारा आज नोएडा प्राधिकरण और एचसीएल फाउंडेशन द्वारा वल्र्ड क्लीनअप डे के अवसर पर सेक्टर-33 नोएडा हॉट मे आयोजित दौड़, जुंबा इत्यादि प्रोग्राम में हिस्सा लिया गया। इस दौरान  डीडी आरडब्ल्यूए की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार, उपाध्यक्ष अनिल खन्ना द्वारा 30 वर्ष से ऊपर की दौड़ कंप्लीट करके वल्र्ड क्लीनअप डे पर नोएडा को साफ एवं स्वच्छ रखने की शपथ भी ली।
अगली खबर पढ़ें

Avnish Awasthi : संभावना के अनुरूप ही अवस्थी बने योगी बाबा के सलाहकार

16 09 2022 avnish awasthi 23075111
Avnish Awasthi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:05 PM
bookmark
Lucknow News : लखनऊ। जैसी संभावना थी वैसा ही हुआ। हाल ही में सेवानिवृत्त हुए आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी(IAS officer Avnish Kumar Awasthi)  को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का सलाहकार बना दिया गया है।

Lucknow News :

सब जानते हैं कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Awasthi) 31 अगस्त 2022 को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह(Home)  के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी सेवानिवृत्ति के दिन तक चर्चा थी कि उन्हें सेवा विस्तार मिल जाएगा। इस चर्चा का मजबूत आधार भी था क्योंकि श्री अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के सबसे 'खास'अफसर माने जाते रहे हैं। भारत सरकार से उनके सेवा विस्तार का प्रस्ताव स्वीकृत नहीं होने पर तरह-तरह की चर्चाएं भी हुई। अनेक विश्लेषकों ने सेवा विस्तार न मिलने के पीछे 'दिल्ली' व 'लखनऊ' की खींचतान को अहम कारण माना। 31 अगस्त से ही चर्चा हो रही थी कि श्री अवस्थी को मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाकर वापस सिस्टम में लाया जाएगा ठीक ऐसा ही हुआ।

CM Yogi Adityanath in Noida : 19-20 सितंबर को नोएडा आएंगे मुख्यमंत्री

कल यानि 16 सितंबर 2022 उत्तर प्रदेश शासन ने श्री अवस्थी को मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाने का आदेश जारी कर दिया।  इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक डॉ देवेश चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर दिया है उनकी नियुक्ति 28 फरवरी 2023 तक के लिए सृजित सलाहकार, मुख्यमंत्री के अस्थाई पद पर की गई है। आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए अवस्थी निसंवर्गीय पद पर अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Awasthi) को तैनात किया गया है। इस अवधि में उन्हें अस्थायी सरकारी सेवक माना जाएगा। पुर्नर्योजन की अवधि में अंतिम आहरित वेतन में शुद्घ पेंशन की राशि को घटाने के बाद उन्हें भुगतान होगा।