Sunday, 28 April 2024

Narendra Modi Birthday Special- आज पीएम मोदी का जन्मदिन होगा बेहद खास

Narendra Modi Birthday Special- आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है 17 सितंबर 1950 को जन्मे नरेंद्र मोदी…

Narendra Modi Birthday Special- आज पीएम मोदी का जन्मदिन होगा बेहद खास

Narendra Modi Birthday Special- आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है 17 सितंबर 1950 को जन्मे नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका यह जन्म दिन बेहद खास होने वाला है। पीएम मोदी हमेशा से अपना जन्मदिन गुजरात में ही मनाते आएं हैं। अक्सर वे अपनी मां से मिलने जाते हैं, सरदार सरोवर बांध जैसे महत्वपूर्ण स्थलों के इंस्पेक्शन या 1965 में हुए भारत-पाक युद्ध पर वॉर एग्ज़ीबिशन का अनावरण या स्वच्छता दिवस की शुरुआत या स्कूली बच्चों के साथ मिल कर अपनी सालगिरह मनाते हैं। लेकिन इस बार अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ खास करने वाले हैं।

पीएम मोदी का संक्षिप्त जीवन परिचय –

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जन्म गुजरात के वडनगर में 17 सिंतबर 1950 को हुआ था। नरेंद्र मोदी का शुरुआती समय संघर्ष भरा रहा था। केवल 17 साल की आयु में उन्होंने घर छोड़ दिया। 20 वर्ष की उम्र में वे आरएसएस के नियमित सदस्य बन गए थे। भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री (2001-2014) रह चुके हैं। मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान करीब 100 नई लोक कल्याणकारी योजनाओं पर काम किया गया जैसे जनधन योजना, मेक इन इंडिया, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, डिजिटल इंडिया मिशन आदि। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में 2 करोड़ टॉयलेट बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस विषय पर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बन चुकी है। दिन के 24 घंटे में से नरेंद्र मोदी 18 घंटे तक काम करते हैं। नरेंद्र मोदी के दिन की शुरुआत योग से होती है। नरेंद्र मोदी पूर्ण रुप से शाकाहारी भोजन करते हैं। मोदी समय के काफी पाबंद है अगर वो दिल्ली में होते हैं तो सुबह 9.30 बजे ऑफिस पहुंच जाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह जन्मदिन होगा बेहद खास –

इस बार अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) भारत को देंगे चीते की खास भेंट। भारत से लुप्त हुई प्रजाति चीतों की मोदीजी भारत में वापसी कराने जा रहे हैं। इन चीतों को मध्यप्रदेश स्थित कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा। इन्हें नामीबिया से लाया जा रहा है। इस नेशनल पार्क में बीच में एक छावनी के रूप में हिस्सा बनाया गया है और इसी के साथ ही यहां रातोंरात एक हेलीपैड भी बना दिया गया है। इस हेलीपैड से बस कुछ ही दूरी पर, करीब 200 मीटर की दूरी पर एक क्वारंटाइन ज़ोन भी बनाया गया है। इसी क्वारंटाइन ज़ोन में विदेश से लाए जा रहे चीतों को रखा जाएगा।

मोदीजी के नेशनल पार्क में आने से पहले ही चीतों को ले आया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी इनमें से तीन के एक लोहे की मचान पर लीवर खींचेंगे और इसके बाद इन चीतों को क्वारंटाइन ज़ोन में भेज दिया जाएगा। इन्हें एक महीने तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा ताकि ये यहां के वातावरण से थोड़ा परिचित हो सकें। ऐसे में ये शिकार नहीं कर सकेंगे। जिसके लिए इन्हें हफ्ते में दूसरे तीसरे दिन भैंस का मीट परसा जाएगा। बाद में फिर इन्हें 500 हेक्टेयर वाले ज़ोन में भेज दिया जाएगा। चीतों का छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पालपुर गेस्ट हाउस जाएंगे और वहां जाकर वो करीब 150 चीता मित्रों से मुलाकात भी करने वाले हैं।

PM Modi- जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भारत को देंगे चीते की खास भेंट

Related Post