आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद यूपी में योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

गोरखपुर में हुआ भव्य विवाह समारोह
मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में मंगलवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहाँ 1200 जोड़ों का विवाह कराया गया। इसी मौके पर उन्होंने नए शासनादेश की जानकारी दी। हालांकि, आदेश अभी हाल में जारी हुआ है, इसलिए गिफ्ट बाद में वितरित किए जाएंगे। अब सिंदूर और चूड़ियों को भी शामिल किया गया है साथ ही गिफ्ट और नगद राशि दोनों में बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विवाह एक पवित्र संस्कार है और इसे सम्मान के साथ मनाना हर बेटी का अधिकार है। हमारी सरकार हर बेटी के साथ है। UP Newsदुल्हन को मिलेंगी ये खास चीजें :
सिंदूर भरी सिंदूरदानी, लाल कांच की चूड़ियां, ब्राइडल साड़ी या लहंगा, दो कढ़ाई वाली साड़ियां, दो प्रिंटेड साड़ियां, पाँच पेटीकोट और ब्लाउज, कढ़ाई की चुनरी, एक जोड़ी चांदी की पायल और बिछिया, चार लाख के कड़े (आभूषण)। UP Newsदूल्हे के लिए भी खास तैयारी :
ब्रांडेड पैंट-शर्ट, पारंपरिक गमछा, स्टेनलेस स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर (5 लीटर), कढ़ाई, ट्रॉली बैग, दीवार घड़ी, सीलिंग फैन, प्रेस, गद्दा, तकिया, कंबल, चादर, डबल बेड। UP Newsखर्च का पूरा ब्योरा :
मद राशि दुल्हन के खाते में 60,000 गिफ्ट में सामग्री 25,000 आयोजन खर्च (भोजन, पंडाल आदि) 15,000 कुल 1,00,000 प्रति जोड़ा UP Newsअगर हमला हुआ, तो जवाब पहले से भी ज्यादा भयानक होगा : शशि थरूर
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।अगली खबर पढ़ें
गोरखपुर में हुआ भव्य विवाह समारोह
मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में मंगलवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहाँ 1200 जोड़ों का विवाह कराया गया। इसी मौके पर उन्होंने नए शासनादेश की जानकारी दी। हालांकि, आदेश अभी हाल में जारी हुआ है, इसलिए गिफ्ट बाद में वितरित किए जाएंगे। अब सिंदूर और चूड़ियों को भी शामिल किया गया है साथ ही गिफ्ट और नगद राशि दोनों में बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विवाह एक पवित्र संस्कार है और इसे सम्मान के साथ मनाना हर बेटी का अधिकार है। हमारी सरकार हर बेटी के साथ है। UP Newsदुल्हन को मिलेंगी ये खास चीजें :
सिंदूर भरी सिंदूरदानी, लाल कांच की चूड़ियां, ब्राइडल साड़ी या लहंगा, दो कढ़ाई वाली साड़ियां, दो प्रिंटेड साड़ियां, पाँच पेटीकोट और ब्लाउज, कढ़ाई की चुनरी, एक जोड़ी चांदी की पायल और बिछिया, चार लाख के कड़े (आभूषण)। UP Newsदूल्हे के लिए भी खास तैयारी :
ब्रांडेड पैंट-शर्ट, पारंपरिक गमछा, स्टेनलेस स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर (5 लीटर), कढ़ाई, ट्रॉली बैग, दीवार घड़ी, सीलिंग फैन, प्रेस, गद्दा, तकिया, कंबल, चादर, डबल बेड। UP Newsखर्च का पूरा ब्योरा :
मद राशि दुल्हन के खाते में 60,000 गिफ्ट में सामग्री 25,000 आयोजन खर्च (भोजन, पंडाल आदि) 15,000 कुल 1,00,000 प्रति जोड़ा UP Newsअगर हमला हुआ, तो जवाब पहले से भी ज्यादा भयानक होगा : शशि थरूर
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







