GHAZIABAD GDA BIG NEWS: जीडीए में 19 इंजीनियरों का तबादला

Gda office n
GHAZIABAD GDA BIG NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Jan 2023 08:06 PM
bookmark
GHAZIABAD GDA BIG NEWS: गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में बड़े पैमाने पर इंजीनियरों के तबादले किये गए है। कुछ जूनियर इंजीनियरों की प्रोन्नति करके उन्हेंं सहायक अभियंता पद से नवाजा गया है। इस बाबत जीडीए अफसर कहते हैं कि कार्य को चुस्त दुरूस्त करने के लिए यह कदम उठाया गया है। तबादले का आदेश जीडीए की ओएसडी गुंजा सिंह ने जारी किए हैं।

GHAZIABAD GDA BIG NEWS

अधिशासी अभियंता आलोक रंजन को पूर्व से आवंटित कामों के साथ मेट्रो एवं एंटी भू माफिया, अधिशासी अभियंता आरके सिंह को पूर्व से आवंटित काम के साथ खेल एवं केंद्रीय स्टोर तथा अवर अभियंता से सहायक अभियंता पद पर प्रोन्नत सुनील कुमार सैनी को डिवीजन 6, दिनेश कुमार उप्रेती को डिवीजन 3, बलबंत सिंह को डिवीजन 1, दान सिंह मेहरा को डिवीजन 4 के साथ केंद्रीय स्टोर, खेल, स्टोर कम्प्यूटर हार्ड वेयर व साफ्ट वेयर, अजय वर्मा को डिवीजन 4 के स्थान पर डिवीजन 3 एवं मेट्रो के साथ एंटी भू माफिया, राजीव खुराना को प्रवर्तन जोन 7, अजीत कुमार सिंह को प्रवर्तन जोन 4 एवं सहायक अभियंता शिव कुमार शर्मा को प्रवर्तन जोन 3 एवं सहायक अभियंता धनन्जय को मास्टर प्लान के साथ हाईटेक/इंटीग्रेटिड टाउनशिप, सहायक अभियंता अनुज कुमार को डिवीजन 5 के साथ अनुरक्षण एवं पूल का दायित्व दिया गया है। अवर अभियंता अखिलेश कुमार को डिवीजन 2 से प्रवर्तन जोन 1 एवं अवर अभियंता श्याम किशोर श्रीवास्तव को डिवीजन से मास्टर प्लान विभाग में अटैच कर दिया गया। अवर अभियंता विजय सिंह चौहान को प्रवर्तन जोन 3, अवर अभियंता अनिल कुमार सिंह कोे डिवीजन 4 के साथ प्रवर्तन जोन 4 एवं चंद्र मौली पांडेय डिवीजन 4 के साथ-साथ प्रवर्तन जोन 4 एवं अवर अभियंता महेश कुमार श्रीवास्तव को प्रवर्तन जोन छह एवं विरेंद्र प्रताप सिंह को डिवीजन 5 में तैनाती दी गई है।

DELHI CRIME : 12वीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या

DELHI CRIME : नई दिल्ली। छ़ात्रों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े में एक गुट ने 12वीं के छात्र
News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Shamli News : छह साल के बेटे ने मां को दिलाई उम्रकैद की सजा

Court
Six-year-old son gets mother sentenced to life imprisonment
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:00 AM
bookmark
शामली। सिर्फ छह साल के बच्चे ने अपनी मां और उसके प्रेमी को पिता की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा दिला दी। आपको बेशक इस पर यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सामने आया है। यहां की एक अदालत ने हत्या के एक मामले में छह साल के मासूम की गवाही को अहम मानते हुए बच्चे की मां और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई।

Hapur: “कान खोलकर सुन, करिश्मा मेरी है, बारात लेकर आया तो जिंदा नहीं बचेगा”

Shamli News

अभियोजन पक्ष के मुताबिक शामली जिले के मनलेंडी गांव में धर्मवीर अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार में उसकी पत्नी राजेश और छह साल का बेटा कार्तिक है। सब कुछ ठीक चल रहा था। इस बीच धर्मवीर की पत्नी राजेश को प्रदीप नामक युवक से प्यार हो गया। दोनों छुप—छुपकर मिलने लगे। लेकिन, यह रिश्ता एक दिन उजागर हो गया। राजेश और प्रदीप के रिश्ते की जानकारी होने पर धर्मवीर ने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की। लेकिन, कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। राजेश भी प्रदीप के प्यार में अंधी हो गई। उसे परिवार और समाज की कोई परवाह नहीं रही। अब वह खुलकर प्रदीप से मिलने लगी। इस रिश्ते को लेकर पति पत्नी के बीच तकरार बढ़ने लगा। आखिर, राजेश ने अपने प्रेमी प्रदीप के साथ मिलकर अपने पति धर्मवीर को ठिकाने लगाने की ठान ली।

Shamli News

आखिर, 02 जून—2018 को राजेश ने अपने प्रेमी प्रदीप के साथ मिलकर घर में ही धर्मवीर की गला दबाकर हत्या कर दी। और, हत्या को आत्महत्या का रंग देने के लिए दोनों ने धर्मवीर के शव को फंदे से लटका दिया। जिस समय यह वारदात हुई, उस समय राजेश और धर्मवीर का छह साल का बेटा कार्तिक घर में ही था।

Jammu and Kashmir: राहुल, प्रियंका ने जम्मू कश्मीर के गांदेरबल में खीर भवानी मंदिर में दर्शन किए

हत्या के इस मामले की सुनवाई स्थानीय अदालत में हुई। अभियोजन पक्ष के वकील ने बताया कि इस मुकदमे में धर्मवीर का बेटा भी अहम गवा​ह था। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं और गवाहों के बयान दर्ज किए। छह साल के कार्तिक ने कोर्ट को बताया कि उसकी मां राजेश ने अपने प्रेमी प्रदीप के साथ मिलकर पिता धर्मवीर की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरजेश कुमार ने कार्तिक की गवाही को बेहद अहम मानते हुए राजेश और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई। दोनों पर 40-40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Hapur: "कान खोलकर सुन, करिश्मा मेरी है, बारात लेकर आया तो जिंदा नहीं बचेगा"

07 21
Hapur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Jan 2023 05:38 PM
bookmark

Hapur News उत्तर प्रदेश के हापुड़ से बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक सिरफिरे आशिक ने एक अपनी कथित प्रेमिका की शादी से ठीक 17 दिन पहले प्रेमिका के दूल्हे के घर पर पर्चा चिपका कर सनसनी फैला दी है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Hapur News

मामला हापुड़ के थाना सिंभावली के एक गांव का है। गांव में एक युवती का परिवार रहता है। आगामी 17 फरवरी को युवती की शादी है और बारात आनी है। एक सिरफिरे आशिक ने दूल्हे के घर पर एक पर्चा चिपका दिया। पोस्टर देख गांव के लोग हैरान हो गए। पोस्टर में दूल्हे को बारात लाने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। स्थानीय लोगों ने इस मामले की पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

आपको बता दें कि युवती के कथित प्रेमी ने पर्चे में दूल्हे को धमकी दी है। इसमें लिखा है कि वो मेरी है, बारात लेकर मत आना। बारात आई तो जिंदा नहीं बचेगा दूल्हा। बारात को श्मशान बनाने की दी धमकी। दावत के साथ गोली भी खानी हो तो बाराती आए। सिरफिरे आशिक की इस धमकी से परिवार के लोग दहशत में हैं। परिवार की तहरीर पर मामला पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिंभावली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दूल्हे के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जो भी व्यक्ति दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को डरने की कोई जरूरत नहीं है। हमने आश्वासन दे दिया है, फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।

Delhi: भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य : राष्ट्रपति मुर्मू

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।