Saturday, 26 October 2024

Aus Vs Ind 3rd ODI: आस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला, भारत को 66 रन से हराया

Aus Vs Ind 3rd ODI: भारत को वर्ल्ड कप से ठीक पहले करारी हार मिली है। राजकोट में टीम को…

Aus Vs Ind 3rd ODI: आस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला, भारत को 66 रन से हराया

Aus Vs Ind 3rd ODI: भारत को वर्ल्ड कप से ठीक पहले करारी हार मिली है। राजकोट में टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से हराया था। हालांकि इस हार के बावजूद टीम इंडिया ने 3 वनडे की सीरीज 2-1 से जीत हासिल की है।

बुधवार को टॉस जीकतर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 352 रन बनाया था। जो इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के जवाब में टीम इंडिया 49.4 ओवर में 286 रन बनाकर ऑल आउट हो गया था। 4 विकेट लेने वाले ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच बनाए गए।

हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल (Aus Vs Ind 3rd ODI) की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की बैटिंग कमजोर नजर आ गई। इंदौर में आतिशी पारी खेलकर प्रभावित करने वाले सूर्या बड़े ग्राउंड पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। राहुल-सूर्या और जडेजा लोअर ऑर्डर में जिम्मेदारी नहीं निभा सके। कप्तान रोहित के साथ ओपन करने उतरे वॉशिंगटन सुंदर भी मौके को भुनाने में कामयाब नहीं रहे।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया तीनों डिपोर्टमेंट में वर्ल्ड कप को लेकर पूरी तैयारी कर चुका है। मेहमान टीम के टॉप-4 बैटर्स ने फिफ्टी जमाई। गेंदबाजों ने समय-समय पर विकेट हासिल किया था। साथ ही टीम की फील्डिंग भी सराहनीय रही। खासकर मैक्सवेल का कैच और तनवीर संघा का बाउंड्री सेव करने में कामयाब हो गई।

विराट कोहली ने जमाया 66वां अर्धशतक

विराट कोहली ने वनडे करियर की 66वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 61 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। इस पारी में कोहली ने 91.80 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने में कामयाब रही थी।

वॉर्नर ने छक्का जमाकर पूरी की 31वीं फिफ्टी
ओपनर डेविड वॉर्नर ने वनडे करियर की 31वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने सिक्स के साथ हाफ सेंचुरी पूरा कर दिया था। वे 34 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्कों के सहारे 164.71 के स्ट्राइक रेट से रन बना दिया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, तनवीर संघा और जोश हेजलवुड।

Related Post