Monday, 16 June 2025

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका WTC फाइनल, भारत में लाइव देखना है तो जान लें ये जरूरी डिटेल्स

WTC Final :  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला 11 जून से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में…

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका WTC फाइनल, भारत में लाइव देखना है तो जान लें ये जरूरी डिटेल्स

WTC Final :  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला 11 जून से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25  के इस खिताबी मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट इतिहास की दो दिग्गज टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे। कंगारू टीम लगातार दूसरी बार  WTC Final फाइनल  खेलने उतर रही है। वहीं दूसरी ओर , दक्षिण अफ्रीका पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है और यह उनके लिए आईसीसी स्तर पर पहला बड़ा खिताब जीतने का बेहतरीन मौका है।

बता दें कि यह WTC का तीसरा संस्करण है। 2021 में पहला फाइनल न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया था, जिसमें कीवी टीम विजयी रही थी। इस बार सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया की जीत और दक्षिण अफ्रीका की ऐतिहासिक सफलता पर टिकी होंगी।

भारत में कब और कहां देखें मैच?

  • मैच की तारीख: 11 जून 2025

  • समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे टॉस और 3:30 बजे पहला गेंद

  • स्थान: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन

  • लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

  • ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा और हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध

टीमें और उनके स्क्वॉड

 दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस ऐतिहासिक मुकाबले में संतुलन और अनुभव के दम पर उतरेगी। कप्तान टेम्बा बावुमा की अगुआई में बल्लेबाजी क्रम में टोनी डी जोर्जी, एडन मार्करम, और डेविड बेडिंघम जैसे भरोसेमंद नाम शामिल हैं, वहीं ऑलराउंडरों की फौज में वियान मुल्डर और मार्को यानसन ताकत देंगे। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज की जोड़ी विपक्षी बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेने को तैयार है।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर अनुभव और आक्रामकता के संगम के साथ फाइनल में उतरने को तैयार है। कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व में टीम में उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे मजबूत बल्लेबाज मौजूद हैं, जो किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं। वहीं गेंदबाज़ी यूनिट में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन जैसे दिग्गज शामिल हैं, जो किसी भी पिच पर विरोधी टीम की कमर तोड़ सकते हैं। ऑलराउंड विकल्प के रूप में कैमरून ग्रीन और ब्यू वेबस्टर टीम को गहराई देते हैं।    WTC Final

मोदी राज के 11 साल पूरे, बीजेपी आज बताएगी ‘मोदी मॉडल’ की कहानी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post