Cricket : क्रिकेट के मैदान पर 19 मई 2025 को शारजाह में एक ऐतिहासिक लम्हा दर्ज हो गया । जब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया। । तीन मैचों की T20I श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में UAE ने बांग्लादेश जैसी टीम को 2 विकेट से पराजित कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी।
पहली बार किसी फुल मेंबर टीम पर UAE की जीत
इस मैच की सबसे बड़ी बात यह रही कि यह UAE की किसी फुल मेंबर टीम पर पहली जीत थी, और वह भी T20I फॉर्मेट में। इससे पहले UAE ने कभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी प्रमुख सदस्य देश को किसी भी फॉर्मेट में नहीं हराया था।
कप्तान मुहम्मद वसीम की विस्फोटक पारी
UAE की इस ऐतिहासिक जीत के नायक रहे टीम के कप्तान मुहम्मद वसीम, जिन्होंने मात्र 42 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाजी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी मिला।
बांग्लादेश ने खड़ा किया था विशाल स्कोर
मैच की शुरुआत में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। ऐसा लग रहा था कि यह स्कोर मेज़बान टीम के लिए बहुत भारी साबित होगा। लेकिन UAE ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर 206 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। यह पहली बार हुआ है जब UAE ने किसी T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 200 या उससे अधिक रनों का सफल पीछा किया हो। साथ ही यह भी पहली बार है कि किसी एसोसिएट नेशन ने T20I में किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ इतने बड़े स्कोर का पीछा कर जीत हासिल की । Cricket
नोएडा में GST का बड़ा अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।