Friday, 20 June 2025

बुमराह का इंग्लैंड की सरजमीं पर है गजब का रिकॉर्ड ,आंकड़े देते है गवाही

Cricket :  भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों कीटेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। यह…

बुमराह का इंग्लैंड की सरजमीं पर है गजब का रिकॉर्ड ,आंकड़े देते है गवाही

Cricket :  भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों कीटेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। यह दौरा  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र की भी  शुरुआत होगी। इस सत्र में सबसे बड़ा सवाल यही है कि नए टेस्ट कप्तान की कमान किसे सौंपी जाएगी। इस रेस में मुख्य रूप से शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह दो प्रमुख दावेदार नजर आते है। दोनों ही खिलाड़ियों में अनुभव व प्रदर्शन के आधार पर बुमराह इस दौड़ में आगे नज़र आते हैं। खासतौर पर इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनका टेस्ट रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है।

इंग्लैंड में बुमराह की धमाकेदार गेंदबाज़ी

जसप्रीत बुमराह को मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ों में से गिना जाता है। इंग्लैंड की पिचों पर उनका अब तक का प्रदर्शन कमाल का रहा है। बुमराह ने इंग्लैंड में अब तक 8 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनकी 15 पारियों में उन्होंने कुल 37 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत मात्र 23.78 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64 रन देकर 5 विकेट रहा है, और वह इंग्लैंड में दो बार पारी में 5 विकेट ले चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के कुल टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 14 मुकाबलों में 60 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाज़ी औसत 22.16 का रहा है।

कमाल का रहा है अब तक का टेस्ट करियर

जसप्रीत बुमराह के करियर की बात की जाए , तो उनका अब तक का टेस्ट करियर अब तक शानदार रहा है। जसप्रीत बुमराह ने अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 45 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 205 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाज़ी औसत मात्र 19.40 का रहा है और वह 13 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।    Cricket : 

 

नीरज चोपड़ा को सेना में अब इस मानद रैंक से किया गया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post