Cricket : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेज़बान टीम ने पाकिस्तान को हर मुकाबले में हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। इस हार के साथ पाकिस्तान को न केवल सीरीज गंवानी पड़ी, बल्कि क्लीन स्वीप की शर्मनाक स्थिति का भी सामना करना पड़ा।
तीसरे वनडे में भी पाकिस्तान का प्रदर्शन रहा फीका
बारिश की वजह से तीसरे और अंतिम मुकाबले को 42-42 ओवरों का कर दिया गया था। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो अंततः टीम के खिलाफ गया। कीवी बल्लेबाजों ने सधे हुए अंदाज़ में रन बटोरे और एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
कीवी बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन तालमेल दिखाया। राइज मारिउ ने 58 रनों की अहम पारी खेली, जबकि कप्तान माइकल ब्रेसबेल ने 59 रन बनाकर टीम की नींव मजबूत की। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 43 रन जोड़कर स्कोरबोर्ड को गति दी। इस सामूहिक प्रयास से न्यूजीलैंड एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।
पाकिस्तानी गेंदबाजों की नाकामी
हालांकि आकिफ जावेद ने 4 विकेट लेकर थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन 8 ओवर में 62 रन खर्च कर उन्होंने खुद को महंगा साबित किया। नसीम शाह ने 2 विकेट लिए, जबकि फहीम अशरफ और सुफियान मुकीम को एक-एक सफलता मिली। गेंदबाजी में तीव्रता और रणनीति दोनों की कमी साफ झलकी।
बल्लेबाजों ने भी किया निराश
पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी एक बार फिर असफल रही। सलामी बल्लेबाज़ इमाम-उल-हक रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गए, और उनकी जगह आए उस्मान खान कुछ खास नहीं कर सके। बाबर आज़म ने जरूर 50 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जबकि अब्दुल्ला शफीक (33) और मोहम्मद रिज़वान (37) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उन्हें बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर पाए।
बेन सियर्स ने ढाया कहर
न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ बेन सियर्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। उन्होंने 9 ओवर में मात्र 34 रन देकर 5 विकेट चटकाए और पाकिस्तान की हार की पटकथा लिख दी। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। Cricket :
Trump : विवादों के साए में ट्रंप का टैक्स बिल सीनेट से पास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।