Saturday, 26 April 2025

Cricket : हेले मैथ्यूज का कमाल : एक ही मैच में , शतक और चार विकेट!

Cricket : आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 11 रनों से हराकर…

Cricket : हेले मैथ्यूज का कमाल : एक ही मैच में , शतक और चार विकेट!

Cricket : आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 11 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया, लेकिन इस मैच में वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले महिला क्रिकेट में कोई कप्तान नहीं कर सकी थी।

हेले मैथ्यूज का ऑलराउंड प्रदर्शन – बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • हेले मैथ्यूज बनीं पहली महिला कप्तान, जिन्होंने एक ही वनडे मैच में शतक और चार विकेट झटके।

  • उन्होंने गेंदबाजी में 10 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

  • फिर बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों पर 114 रन ठोके, जिसमें 14 चौके शामिल थे।

  • वे मैच के दौरान चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुईं, लेकिन टीम को संकट में देख दोबारा मैदान पर लौटीं।  Cricket

 वेस्टइंडीज को हार का सामना – स्कॉटलैंड ने दिखाया दम

  • स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए

  • सारा ब्राइस ने शानदार 55 रन, मैककॉल ने 45 रन और डेर्सी कार्टर ने 25 रनों का अहम योगदान दिया।

  • स्कॉटलैंड की गेंदबाजी में कैथरीन फ्रेजर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

  • वेस्टइंडीज की पूरी टीम 233 रन पर सिमट गई, जिसमें सिर्फ हेले मैथ्यूज और जायदा जेम्स (45 रन) ही कुछ कमाल कर सकीं।

 इतिहास में नाम दर्ज – हेले मैथ्यूज का रिकॉर्ड

  • महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा ऑलराउंड प्रदर्शन पहले कभी नहीं देखा गया

  • हेले मैथ्यूज ने दिखाया कि एक कप्तान अकेले भी मैच की तस्वीर बदल सकती है – भले ही नतीजा पक्ष में न हो।    Cricket :

 

UP News : यूपी में संस्कृत का स्वर्ण युग: 73 महाविद्यालयों को नई पहचान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post