Saturday, 27 July 2024

David Warner ने टेस्ट क्रिकेट में लगाया शानदार शतक, एक पारी में बनाए कई शानदार रिकाॅर्ड

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की बात करें तो शानदार लय में नजर आ रहे हैं। साउथ…

David Warner ने टेस्ट क्रिकेट में लगाया शानदार शतक, एक पारी में बनाए कई शानदार रिकाॅर्ड

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की बात करें तो शानदार लय में नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रिकाॅर्ड बनाने में कामयाब हुए हैं। 1086 दिन और 27 पारियों के बाद वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट शतक बना लिया है। अपना 100वां टेस्ट के मौके पर वॉर्नर ने अपना आखिरी शतक 6 जनवरी 2020 के समय पूरा किया था। इस शतक के साथ वाॅर्नर ने कई रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है।

पोंटिंग 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और दुनिया के दसवें खिलाड़ी की सूची में शामिल हो चुके हैं। उनसे पहले कॉलिन कॉड्रे, जावेद मियांदाद, गॉर्डन ग्रीनिज, एलेक स्टीवर्ट, इंजमाम उल हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला औऱ जो रूट ने ये शानदार रिकाॅर्ड अपने नाम किया है।

सचिन तेंदुलकर ने कर लिया है बराबरी

बतौर ओपनिंग बल्लेबाज (David Warner) की बात करें तो सबसे अधिक शतक बनाने के मामले में वॉर्नर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। ओपनिंग करते हुए वॉर्नर ने 45 शतक बनाया है, जिसमें टेस्ट में 25, वनडे में 19 और टी-20 इंटरनेशनल में शतक भी शामिल है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 45 शतक बना चुके हैं।

8000 रन कर चुके हैं पूरा

अपनी शतकीय पारी के समय देखा जाए तो वॉर्नर ने टेस्ट क्रेट में 8000 रन रन पूरा किया था। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के 9वे खिलाड़ी बन गए हैं। रनों बनाने में भी वॉर्नर ने मार्क वॉ को पीछे कर दिया है। वॉ ने 114 टेस्ट मैच में 8029 रन बना लिया था।

व़ॉर्नर दुनिया के दूसरे क्रिकेटर की सूची में नाम शामिल कर लिया है, जिसने अपने 100वें वनडे और 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है। वॉर्नर से पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने यह कारनामा करने में कामयाब हुए थे।

 

Related Post