Jofra Archer : भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को एक बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। लंबे समय से चोटों से जूझ रहे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की दूसरे टेस्ट में वापसी की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने यह संकेत दिए हैं कि यदि सब कुछ योजना के मुताबिक चला, तो आर्चर एजबस्टन में भारतीय टीम के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं। बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से लीड्स में शुरू हो रही है, जबकि दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबस्टन में खेला जाएगा।
जोफ्रा आर्चर ने 2021 के बाद से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है। उनकी वापसी लगातार चोटों की वजह से टलती रही है। हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल के दौरान उन्हें अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण उन्हें हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया।
राष्ट्रीय चयनकर्ता ने दिए वापसी के संकेत
ल्यूक राइट ने इस पर जानकारी देते हुए कहा, “जोफ की रिकवरी संतोषजनक दिशा में आगे बढ़ रही है। हमारी योजना है कि वह ससेक्स की दूसरी टीम से कुछ मैच खेलें और फिर डरहम के खिलाफ प्रथम श्रेणी मुकाबले में उतरें। यदि वह इन मुकाबलों में फिट और प्रभावशाली नजर आते हैं, तो हम उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल करने पर विचार करेंगे।” राइट ने यह भी जोड़ा कि, “अन्य तेज गेंदबाजों की तरह आर्चर को भी नियमित अभ्यास और बिना किसी व्यवधान के फिटनेस बनाए रखनी होगी। यदि वह डरहम के खिलाफ मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनके चयन की राह खुल सकती है।”
वेस्टइंडीज सीरीज़ से भी चूके
आर्चर की अंगूठे की चोट इतनी गंभीर थी कि वह 29 मई से 3 जून के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज़ से भी बाहर रहे। इससे उनकी मैच फिटनेस पर स्वाभाविक सवाल उठे हैं। हालांकि इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट उन्हें फिर से टेस्ट क्रिकेट में लौटाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है। Jofra Archer