ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच कांटे की टक्कर होने की पूरी संभावना

New zealand world cup
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Oct 2023 07:16 PM
bookmark
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड: विश्व कप का आधे से ज्यादा सफर तय किया जा चुका है। अब खेले जाने वाले मैच सेमीफाइनल के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण हो गए है। इसी कड़ी में 28 अक्टूबर, शनिवार को 2 पड़ोसियों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी। विश्व कप 2023 का ये 27वां मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम शुरू से ही फॉर्म में है, जबकि शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद ऑस्ट्रेलिया भी अब फॉर्म में लौट चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड: रोमांचक रहेगा ये मुक़ाबला

दोनों टीमों के बीच अधिकतर मैच रोमांचक ही रहते हैं। खासकर विश्व कप में दोनों टीमों में जोरदार टक्कर देखने को मिलती है। इस बार विश्व कप के सेमीफाइनल में दोनों ही टीमों के पहुँचने के अच्छे आसार नजर आ रहे हैं। इसलिए इस मैच को जीतकर दोनों टीमें उस दिशा में बढ़ने का प्रयास करेंगी। न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही लय में नजर आ रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया भी अब अपने रंग में आ चुकी है। इसलिए इस मुकाबले में कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा, यही संभावना जताई जा रही है। न्यूजीलैंड अगर ये मैच जीता तो सेमीफाइनल में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी।

बड़ी खबर.. उत्तराखंड में पैर पसारेगी अब समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव ने दिया बयान

ऐसा रहा है दोनों टीमों का अब तक प्रदर्शन

इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत 2 हार के साथ की थी। पहले मैच में उसे भारत और फिर दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने बुरी तरह हराया था। दोनों मैचों में उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। लेकिन इसके बाद कंगारू टीम की आँखें खुल गईं और वो नींद से जाग गई। फिर उसने फॉर्म में वापसी करते हुए श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को आसानी से हरा दिया। वहीं न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह से धोया। इसके बाद कीवी टीम ने नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को भी हरा दिया है। हाँ उसे अपने पिछले मैच में खिताब की प्रबल दावेदार भारत से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसने हारने से पहले टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी थी।

दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड इस प्रकार हैं -

ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

न्यूजीलैंड की टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरेल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

नोएडा के DM रहे सुहास एलवाई ने फिर गाड दिया भारत का झंडा, जीत लिया गोल्ड मेडल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान मैच, पाकिस्तान हारा तो आगे की राह बंद!

Squad of Pakistan
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Oct 2023 02:17 AM
bookmark
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान: विश्व कप 2023 के 26वें मैच में शुक्रवार, 27 अक्तूबर को करो या मरो की स्थिति का सामना कर रही पाकिस्तान की टीम, अच्छी फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी। ये मैच उसी चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी और हार का सामना किया था। प्रतियोगिता में बने रहने के लिए पाकिस्तान के दृष्टिकोण से ये मैच बहुत महत्वपूर्ण है।

दक्षिण अफ्रीका टीम है अच्छी लय में

इस समय साउथ अफ्रीका की टीम अच्छी लय में नजर आ रही है। नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच को अगर अपवाद मान लें, तो प्रोटियाज टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उसके बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस विश्व कप में 3 शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा मार्करम, क्लासेन, वैन डेर डुसेन और मिलर भी अच्छे टच में हैं। इसलिए अफ्रीकी टीम बड़े-बड़े स्कोर बना रही है।

दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की अच्छी बल्लेबाजी का फ़ायदा उसके गेंदबाजों को भी मिल रहा है। वो बिना किसी दबाब के गेंदबाजी कर रहे हैं। इसलिए टीम को अभी तक अपने इंजर्ड गेंदबाज नोर्किया की कमी भी नहीं खली है। साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने 5 से में से 4 मैच जीते हैं और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उसने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और इंग्लैंड को मात दी है और सिर्फ नीदरलैंड्स के खिलाफ ही मैच गंवाया है।

दिल्ली हाईकोर्ट का कहना -पढ़ी लिखी पत्नी को नौकरी के लिए नहीं कर सकते मजबूर, जानें वजह

पाकिस्तान की हालत है खस्ता

इस विश्व कप में पाकिस्तानी टीम की स्थिति अच्छी नहीं है, उसे अपनी सेमी फाइनल की संभावनाएं जीवित रखने के लिए अपने बाकी के सभी मैच जीतने होंगे। पाकिस्तान टीम के अधिकांश बल्लेबाज भी अच्छे टच में नहीं हैं। गेंदबाजी की स्थिति तो और भी खराब है। नसीम शाह के इंजर्ड होने से पूरी पाकिस्तानी टीम की गेंदबाजी चरमरा गई है। न तो तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और न ही स्पिनर।

दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान

इसके अलावा पाकिस्तान की फील्डिंग भी खराब रही है। इस कारणों से पाकिस्तान ने अपने 5 में से 3 मैच गँवाए हैं। अपने पहले 2 मैच जीतने वाली पाक टीम को अपने पिछले तीनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराने वाली पाक को भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से शिकस्त झेलनी पड़ी है। अब एक भी हार उसका खेल बिगाड़ सकती है।

दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान: दोनों टीमें इस प्रकार है - 

दक्षिण अफ्रीका की टीम:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।

पाकिस्तानी टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, साऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर।

अगली खबर

इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी, विश्व कप से बाहर होने की कगार पर गत विजेता इंग्लैंड

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

विश्व कप 2023 लेखा-जोखा, ये टीमें हैं सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे

WORLD CUP
13वां विश्व कप
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Oct 2023 06:32 AM
bookmark
विश्व कप 2023 लेखा-जोखा: ओडीआई विश्व कप 2023 अपना आधा सफर तय कर चुका है। अब तक के लेखे-जोखे की बात करें, तो सेमीफाइनल की तस्वीर भी लगभग साफ होने लगी है। अब तक के सभी टीमों के प्रदर्शन की विवेचना करें, तो इस विश्व कप में कई चौंकाने वाले रिजल्ट सामने आए हैं। जिन्होंने विशेषज्ञों का गणित बिगाड़ दिया है। हैरानी की बात है कई खिताब की दावेदार मानी जा रही टीमें सेमीफाइनल तक भी पहुँचती नजर नहीं आ रही हैं। आइए जानते हैं इस रेस में शामिल टीमों के बारे में और कौन सी टीमें इस रेस में पिछड़ रही हैं।

ये टीमें हैं सेमीफाइनल की दौड़ में सबसे आगे

अब तक के ओडीआई विश्व कप के सफर की बात करें तो इससे सेमीफाइनल की पिक्चर काफी हद तक साफ हो चली है। सेमीफाइनल के दावेदारों की बात करें, तो हैरानी की बात है पिछली विश्व विजेता इंग्लैंड इस दौड़ में काफी पिछड़ गई है। उसके सेमीफाइनल में जाने की संभावना लगभग समाप्त हो गई हैं। अब कोई चमत्कार ही इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है।

हमास-इज़राइल युद्ध 19वें दिन भी जारी, युद्ध विराम के प्रयास हुए तेज

इस रेस में मेजबान भारत सबसे आगे नजर आ रहा है। भारत के अलावा पिछली रनर अप न्यूजीलैंड भी बनी हुई है। कीवी टीम लगभग हर बार की तरह इस बार भी अंतिम 4 में जाती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की टीम भी सेमीफाइनल की मजबूत दावेदार नजर आ रही है। तो वहीं खराब शुरुआत करने वाली 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया इससे उबर कर वापसी कर चुकी है।

विश्व कप 2023 लेखा-जोखा: इंग्लैंड के अलावा इन टीमों की राह भी मुश्किल

सिर्फ गत विजेता इंग्लैंड ही नहीं पूर्व विजेता पाकिस्तान और श्रीलंका की सेमीफाइनल की राह भी मुश्किल नजर आ रही है। सेमीफाइनल के लिए निवर्तमान विजेता इंग्लैंड, पूर्व विजेता पाकिस्तान और श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं धूमिल नजर आ रही हैं। इसके अलावा बांग्लादेश से सेमीफाइनल में पहुंचने की तो नहीं, लेकिन अच्छा प्रदर्शन कर कुछ मैच जीतने की आशा की जा रही थी, लेकिन बांग्लादेश टीम ने निराश किया है। नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान को तो कोई दावेदार मान ही नहीं रहा था। इसलिए इनसे अपेक्षाएं भी अधिक नहीं थीं। लेकिन इन टीमों ने अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया है।

विश्व कप 2023 लेखा-जोखा

जहां नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाई, तो वहीं अफगानिस्तान गत विजेता इंग्लैंड और पूर्व विजेता पाकिस्तान को हराकर उनका गणित बिगाड़ चुका है। हालांकि अभी तकनीकी रूप से कोई टीम बाहर नहीं हुई है, लेकिन संभावना यही लग रही है, कि भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में खेलते नजर आएंगे।

अगली खबर

इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी, विश्व कप से बाहर होने की कगार पर गत विजेता इंग्लैंड

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

संबंधित खबरें