कोहली का उड़ाया मज़ाक: विश्व कप 2023 में आज भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त देते हुए 100 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के बाद भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जीत पक्की कर ली।
इस मैच में भारतीय पारी के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए। इस पर इंग्लैंड की सपोर्टर बार्मी आर्मी ने कोहली का खूब मज़ाक उड़ाया। लेकिन उन्हें ये मज़ाक बहुत भारी पड़ गया। क्योंकि भारतीय टीम को सपोर्ट करने वाली द भारत आर्मी ने इंग्लिश आर्मी को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया।
कोहली का उड़ाया मज़ाक: क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल इस मैच में भारतीय फैंस कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वो गेंदबाजों के लिए सहायक पिच पर खाता भी नहीं खोल सके और शून्य के स्कोर पर ही डेविड विली का शिकार हो गए। घमंड में चूर रहने वाली इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने इस मौके का फायदा उठाया और कोहली का डक के रूप में फोटो लगाकर ट्वीट किया। जो बाद में उन्हें भारी पड़ गया।
केशव महाराज की प्रेम-कहानी है फिल्मी, यूपी से इस क्रिकेटर का गहरा नाता
कोहली का उड़ाया मज़ाक: द भारत आर्मी ने की बार्मी आर्मी की बोलती बंद
बड़ी खबर.. उत्तराखंड में पैर पसारेगी अब समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव ने दिया बयान
उस समय इस पर चुप रही भारतीय फैंस की द भारत आर्मी ने अवसर मिलते ही उनके इस मज़ाक का करारा जवाब दिया। इस मैच में न सिर्फ इंग्लैंड इस मैच को बुरी तरह से हारा, बल्कि उनके स्टार बल्लेबाज जो रूट शून्य पर पहली ही गेंद पर बुमराह द्वारा आउट हो गए।
उनके गोल्डन डक पर आउट होने के बाद, फिर एक और दिग्गज बेन स्टोक्स भी जीरो पर आउट हो गए। भारत आर्मी ने डक के उसी फोटो को रूट और स्टोक्स के फोटो लगाकर बार्मी आर्मी को टैग करते हुए ट्वीट किया।
World Cup 2023: नीदरलैंड ने जीता मुकाबला, बांग्लादेश को 87 रन से दी शिकस्त
ऐसा रहा भारत-इंग्लैंड मैच का हाल
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए कहा। गेंदबाजों के लिए मददगार इस पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आज अच्छा प्रदर्शन किया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने विकेट पर टिक कर अच्छी बल्लेबाजी की। भारत ने निर्धारित ओवरों में 229 रन का स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड को 230 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।
कोहली का उड़ाया मज़ाक
230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को शुरुआत से ही झटके लगने शुरू हो गए। जसप्रीत बुमराह ने लगातार 2 गेंदों पर 2 झटके दिए। उन्होंने कुल 3 विकेट लिए फिर मोहम्म्द शमी ने भी लगातार 2 गेंदो पर विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। शमी ने कुल 4 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं कुलदीप ने भी 2 विकेट और जडेजा ने 1 विकेट लेते हुए रही सही कसर पूरी की। इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: रोमांचक मुक़ाबले को ऑस्ट्रेलिया ने जीता
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।