Thursday, 26 December 2024

World Cup 2023: मोहम्मद शमी के सम्मान में उत्तर प्रदेश स्थित उनके गांव में बनेगा स्टेडियम और जिम

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का सफर पूरे देश के लिए गौरवान्वित करने वाला था। बैटिंग,…

World Cup 2023: मोहम्मद शमी के सम्मान में उत्तर प्रदेश स्थित उनके गांव में बनेगा स्टेडियम और जिम

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का सफर पूरे देश के लिए गौरवान्वित करने वाला था। बैटिंग, बॉलिंग से लेकर फील्डिंग तक भारतीय टीम ने हर कदम पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारतीय टीम की काबिलियत और कड़ी मेहनत के दाम पर 19 नवंबर को होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली ये पहली टीम बनी।

यूं तो भारतीय टीम के हर खिलाड़ी ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन किया। जहां एक तरफ बैटिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli), श्रेयस अय्यर (Shreyash Iyar) केएल राहुल (KL Rahul) ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को धोया, वही दूसरी तरफ गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah), मोहम्मद सिराज (Md Siraj), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने मिलकर विपक्षी टीम के बैट्समैन के छक्के छुड़ाएं। पूरी सीरीज के दौरान भारतीय टीम, सभी टीमों पर हावी रही। लेकिन भारतीय टीम का एक प्लेयर इस दौरान खूब सुर्खियों में छाया वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है।

World Cup 2023 News in Hindi:

3 सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश राज्य के अमरोहा जिले के छोटे से गांव में जन्मे मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम के 7 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। और यही नहीं इसके पहले के मैच में भी शमी ने पांच-पांच खिलाड़ियों को आउट किया। एक समय में बेहद बुरे दौर से गुजर रहे मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में हो कमबैक किया है, उस पर पूरे देश को नाज है।

उत्तर प्रदेश में मोहम्मद शमी का होगा ख़ास सम्मान :

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपनी गेंदबाजी से बड़े बड़े बैट्समैन के छक्के छुड़ा चुके उत्तर प्रदेश के लाल मोहम्मद शमी को अब उनका प्रदेश सम्मानित करेगा। खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश राज्य के अमरोहा जिले के सहसपुर अली नगर नामक एक छोटे से गांव के रहने वाले मोहम्मद शमी के गांव में एक मिनी स्टेडियम बनाने का फैसला लिया गया है।

शमी के गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम:

खबरों के मुताबिक जिला प्रशासन की तरफ से गांव में 16 बीघा जमीन चिन्हित कर ली गई है और जल्द ही प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी उद्योग के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने मोहम्मद शमी के गांव के विकास की घोषणा की है, जिनके निर्देश पर सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, जिला खेल अधिकारी देशकांत त्यागी, समेत कई अन्य अधिकारियों ने मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अली नगर का विजिट किया।

सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा का कहना है कि मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा इसके लिए ग्राम पंचायत से 16 बीघा जमीन चिन्हित कर ली गई है और निर्माण कार्य के लिए नक्शा तैयार किया गया है। अपने गांव के खेत में बनी पिच से क्रिकेट के सफर की शुरुआत कर, पूरी दुनिया में छाने वाले मोहम्मद शमी के गांव के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले किशोर और युवाओं को अब अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।

विश्व कप फाइनल: भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनाएगा ये हथकंडे

Related Post