World Cup 2023 की ट्रॉफी को बनाया पैरों की जूती,ऑलराउंडर Mitchell Marsh की घटिया हरकत

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श की हर तरफ आलोचना हो रही है

World Cup 2023 की ट्रॉफी को बनाया पैरों की जूती,ऑलराउंडर Mitchell Marsh की घटिया हरकत
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 NOV 2023 03:24 PM
bookmark
World Cup 2023 : रविवार रात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत मिली। इस जीत के बाद हर तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के चर्चे हो रहे हैं , लेकिन जश्न की तसवीरों की बीच एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श की हर तरफ आलोचना हो रही है ।साथ ही सवाल भी उठ रहे हैं क्रिकेट के लिए उनके दिल में कोई सम्मान भी है या नहीं ।

World Cup 2023 की ट्रॉफी को बनाया पाँव की जूती

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीतकर छठा खिताब अपने नाम किया तो वहीँ भारत का एक बार फिर चैम्पियन बनने का सपना टूट गया। कल मैच में कड़ा मुकाबला देने के बाद भारत को हारता देख भारत की 140 करोड़ जनता की आँखे नम थी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी काफी मायूस नज़र आये। भारतीयों ने इस बार भारत की जीत के सपने संजोये थे लेकिन दुर्भाग्यवश भारतीय टीम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी।

ऑलराउंडर Mitchell Marsh की घटिया हरकत

World Cup 2023 जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया सुर्ख़ियों में बना हुआ है, जहाँ भारत में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को पूजा जाता है तो वहीँ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ मिशेल मार्श वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर पैर रख कर फोटो खिचवाते हुए नज़र आये। वर्ल्डकप हारने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत पूरी भारतीय टीम की आखों में आंसू थे वहीँ ट्रॉफी अपने नाम करने वाले बल्लेबाज़ उसके ऊपर पैर रक्खे नज़र आ रहे हैं जैसे ये ट्रॉफी उनके लिए कोइ मायने नहीं रखती । ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को अहमदाबाद में भारत पर छह विकेट की शानदार जीत के बाद विश्व कप ट्रॉफी का कथित तौर पर अपमान करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में इस वेस्ट ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को World Cup 2023 ट्रॉफी पर अपने पैर रखकर बैठे हुए देखा गया और क्रिकेट फैंस इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

ओडीआई विश्व कप 2027: कहां होगा अगला वनडे विश्व कप, कैसा होगा फॉर्मेट?

अगली खबर पढ़ें

ओडीआई विश्व कप 2027: कहां होगा अगला वनडे विश्व कप, कैसा होगा फॉर्मेट?

फाइनल
ओडीआई विश्व कप 2027
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 NOV 2023 01:59 PM
bookmark
ओडीआई विश्व कप 2027: विश्व कप 2023 का कल रात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल के साथ समापन हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में बाजी मारते हुए अपना छठा खिताब जीता। भारत के हाथ इस बार भी मायूसी हाथ लगी। भारत का एक बार फिर चैम्पियन बनने का सपना टूट गया। अब इसके लिए उसे कम से कम अगले 4 साल इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि अगला विश्व कप 4 साल बाद 2027 में आयोजित होगा।

13वां विश्व कप: किसको मिला कौन सा अवार्ड, किस-किस ने मारी बाजी जानें

ओडीआई विश्व कप 2027 होगा अफ्रीका महाद्वीप में आयोजित

क्रिकेट का अगला ओडीआई विश्व कप 2027 में अफ्रीका महाद्वीप में आयोजित होगा। इस विश्व कप का आयोजन 3 देशों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। ये 3 देश हैं दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया, ये तीनों मिलकर 2027 में अगले वनडे विश्व कप की मेजबानी करेंगे। संभवतः ये विश्व कप भी अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। अर्थात इसके आयोजन में अभी पूरे 4 साल का वक्त है।

विश्व कप फाइनल मैच: हेड के शतक से भारत का सपना तोड़ कंगारू बने चैम्पियन

इस तरह होगा ओडीआई विश्व कप 2027 का फॉर्मेट

विश्व कप 2023 में 10 टीमों ने भाग लिया था, लेकिन अगले विश्व कप में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी। दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे पहले ही मेजबान होने के नाते टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, जबकि तीसरे मेजबान देश नामीबिया को पूर्ण सदस्य नहीं होने के कारण क्वालिफ़ाइंग राउंड खेलकर क्वालिफ़ाई करना होगा। वहीं टॉप आठ रैंक वाली टीमें भी सीधे ही क्वालीफाई करेंगी। जबकि बाकी के 4 स्थान क्वालीफाइंग राउंड के जरिए तय किए जाएंगे। अगले विश्व कप में इन 14 टीमों को 7-7 टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से टॉप 3 टीमें सुपर सिक्स स्टेज के लिए क्वालीफाई करेगी। इसके बाद 4 टॉप टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और फिर इन दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें फाइनल में टकराएंगी।

शमी का मुश्किल सफर: आसान नहीं रहा ये सफर, इन मुसीबतों से जूझना पड़ा है

भारत में अगला आयोजन कब होगा?

अब भारत में अगली बार ओडीआई विश्व कप का आयोजन साल 2031 में होगा। इसका अर्थ ये है कि अगले से अगले विश्व कप जोकि 15वां विश्वकप होगा, वो भारत में आयोजित होगा। लेकिन विश्व कप 2031 की मेजबानी भारत अकेले नहीं करेगा। भारत और बांग्लादेश एक साथ मिलकर संयुक्त रूप से इसका आयोजन करेंगे। इसके अलावा भारत इससे पहले श्रीलंका के साथ मिलकर 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप का आयोजन भी करेगा।

ओडीआई विश्व कप 2027

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

13वां विश्व कप: किसको मिला कौन सा अवार्ड, किस-किस ने मारी बाजी जानें

13वां विश्व कप: किसको मिला कौन सा अवार्ड, किस-किस ने मारी बाजी जानें
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 NOV 2023 06:13 AM
bookmark
13वां विश्व कप: भारत का विजय रथ रोकते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बन गई। फाइनल मैच कंगारू टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत पर ऑस्‍ट्रेलिया टीम को चार मिलियन यूएस डॉलर (करीब 33.25 करोड़ रुपये) ईनाम के तौर पर मिले, जबकि उपविजेता भारतीय टीम को दो मिलियन यूएस डॉलर यानी 16.62 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इसके अलावा विभिन्न वर्गों में भी खिलाड़ियों को अवार्ड दिए गए।

World Cup 2023: ‘लाखों की भीड़ को शांत कराने से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं’, फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस का बयान

विराट अवार्ड में छाए, 13वां विश्व कप

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को सबसे ज्यादा अवार्ड मिले। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड के अलावा कोहली ने गोल्डन बैट, सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने की भी उपलब्धि हासिल की। कोहली का प्रदर्शन विश्व कप 2023 में बेहद शानदार रहा। टूर्नामेंट के 11 मैचों में 95.62 के औसत से सर्वाधिक 765 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इस विश्व कप के दौरान ही विराट ने सचिन तेंदुलकर के वनडे में सर्वाधिक शतकों (49) के रिकॉर्ड को तोड़ा। साथ ही में एक वर्ल्‍डकप में सर्वाधिक रन (673) बनाने के सचिन के रिकॉर्ड को भी विराट कोहली ने पीछे छोड़ दिया।

Road To The Final : ऐसा रहा है इस विश्व कप में भारत का फाइनल तक का सफर

गोल्डन बॉल पर मोहम्मद शमी का कब्जा

भारत के ही मोहम्मद शमी ने इस विश्व कप में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए गोल्डन बॉल अपने नाम की। शमी ने टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए। शमी का प्रदर्शन इस विश्व कप में भी पिछले 2 विश्व कप की तरह शानदार रहा। उन्होंने अपनी खौफनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। इस विश्व कप में उनका सामना करने में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

शमी का मुश्किल सफर: आसान नहीं रहा ये सफर, इन मुसीबतों से जूझना पड़ा है

13वां विश्व कप: हेड बने प्लेयर ऑफ द मैच

विश्व कप के शुरुआत के कुछ मैचों में चोट के कारण ट्रेविस हेड नहीं खेल सके थे लेकिन उन्‍होंने इसके बाद जबर्दस्‍त वापसी की, सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में वो मैन ऑफ द मैच बने। फाइनल में 120 गेंदों पर 15 चौकों और चार छक्‍कों की मदद से हेड ने 137 रन बनाए। हेड ने टूर्नामेंट के 6 मैचों में 54.83 के औसत से 329 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

विश्व कप फाइनल मैच: हेड के शतक से भारत का सपना तोड़ कंगारू बने चैम्पियन

13वां विश्व कप: इन खिलाड़ियों को मिले अवार्ड -

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट - विराट कोहली (765 रन और 1 विकेट) प्लेयर ऑफ द मैच - ट्रेविस हेड (137 रन) गोल्डन बैट - विराट कोहली (765 रन) गोल्डन बॉल - मोहम्मद शमी (24 विकेट) सबसे ज्यादा शतक - क्विंटन डी कॉक (4 शतक) सबसे ज्यादा अर्धशतक - विराट कोहली (6 अर्धशतक) सर्वश्रेष्ठ स्कोर - ग्लेन मैक्सवेल (201 नाबाद) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी - मोहम्मद शमी (57 रन देकर 7 विकेट) सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट - ग्लेन मैक्सवेल सबसे ज्यादा छक्के - रोहित शर्मा (31 छक्के) सबसे ज्यादा कैच - डेरेल मिचेल (11 कैच) सबसे ज्यादा शिकार (विकेट कीपर द्वारा) - क्विंटन डी कॉक (20 शिकार)

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।