विश्व कप फाइनल: आखिरकार विश्व कप 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच ही गया। 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल के साथ ही इसका समापन हो जाएगा। विश्व कप का फाइनल मैच क्रिकेट के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। ये मैच मेजबान भारत और विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है, इस मैच में भी यही अपेक्षा की जा रही है।
विश्व कप फाइनल: भारत का दावा है मजबूत
इस मैच में मेजबान भारत का दावा उसके खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे शानदार प्रदर्शन के कारण मजबूत नजर आ रहा है। भारतीय टीम इस समय जबर्दस्त फॉर्म में है और अब तक लगातार अपने सभी 10 मैच जीतकर अजेय बनी हुई है। इस टूर्नामेंट में उसे अब तक कोई टीम हराने में सफल नहीं हुई है। उसका विजयरथ लगातार आगे बढ़ रहा है, लगता यही है कि उसका ये रथ विश्व कप जीतने के बाद ही रुकेगा।
इंजमाम का दावा: इंजमाम ने ऐसा क्या कहा? भड़के भज्जी ने सुनाई खरी खोटी
बल्लेबाजी में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल अच्छी फॉर्म में हैं, तो गेंदबाजी में बुमराह, सिराज, कुलदीप और जडेजा भी शानदार लय में नजर आ रहे हैं। मोहम्मद शमी के तो कहने ही क्या, उनकी गेंदें तो जैसे आग उगल रहीं हैं। बड़े-बड़े बल्लेबाज इस समय उनसे खौफ खा रहे हैं। लेकिन भारत को इस मैच में कोई ढिलाई नहीं बरतनी होगी, वरना उसे ये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की तरह भारी पड़ सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम भी है अच्छी फॉर्म में, विश्व कप फाइनल
विश्व कप की शुरुआत में लड़खड़ाने वाली ऑस्ट्रेलिया अब संभल चुकी है। अब वो अपने पूरे रंग में नजर आ रही है। शुरुआत में सुस्ताने के बाद अब कंगारू टीम 5 बार की विजेताओं की तरह ही खेल रही है। अपने पहले 2 मैच गँवाने के बाद कंगारू टीम अपने पिछले 8 मैचों को जीतने में सफल रही है। टीम के अधिकांश बल्लेबाज और गेंदबाज फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
पहला सेमीफाइनल जीत भारत विश्व कप के फाइनल में, न्यूजीलैंड को हराया
नॉक आउट मैचों में प्रेशर हैंडल करना कंगारू टीम को बड़े अच्छे से आता है। इसके अलावा वो दूसरी टीम पर हावी होने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाने से नहीं चुकती। स्लेजिंग कर दूसरे खिलाड़ियों की एकाग्रता भंग करना उसकी पुरानी आदत है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के इन हथकंडों से सावधान रहना होगा। क्योंकि इस मैच में भारतीय टीम को दबाव में लेने के लिए कंगारू टीम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर शुरू, अब इन्हें मिली नई ज़िम्मेदारी
विश्व कप फाइनल: दोनों टीमें इस प्रकार हैं –
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।
क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।