Friday, 8 November 2024

Ind Vs WI 4th T20: भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त, गिल-यशस्वी की जोड़ी ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

Ind Vs WI 4th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20I सीरीज का चौथा मुकाबला सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम…

Ind Vs WI 4th T20: भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त, गिल-यशस्वी की जोड़ी ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

Ind Vs WI 4th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20I सीरीज का चौथा मुकाबला सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में हुआ जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर सीरीज में 2-2 से बराबर की. वहीं लगातार शानदार प्रदर्शन से आखरी मैच में रोमांच बना रहेगा. इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 13 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाना है.

वेस्टइंडीज (Ind Vs WI 4th T20) के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवरों मे आठ विकेट खोकर 178 रन बनाया था. वेस्टइंडीज की तरफ से शिमरोन हेटमायर ने 61 रन की बेहतरीन पारी खेली. वहीं भारत का स्कोर 179/1 रहा.

Noida News : इस स्वतंत्रता दिवस पर नोएडा के इन बहादुरों को मिलेगा बड़ा ईनाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) शानदार लय में गेंदबाजी कर रहे थे. इस मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट हासिल किया. वे लगातार विकेट लेकर वेस्टइंडीज बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाने में सफल रहे. उन्होंने पहले भी भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दो विकेट हासिल किया.

टीम इंडिया ने आसानी से बनाया टारगेट

लगातार फार्म से जूझ रहे भारतीय बल्लेबाजों ने इस निर्णायक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया (Indian Team) के बल्लेबाजों ने महज 17 ओवर में एक विकेट खोकर टारगेट बनाने में सफल हुए. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा एक विकेट प्राप्त किया.

गिल-जायसवाल ने बनाई मैच विनिंग साझेदारी

गिल-जायसवाल की रिकॉर्ड साझेदारी (Partnership) बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाया. गिल-जायसवाल की जोड़ी ने 94 बॉल पर 165 रनों की शानदार साझेदारी बनाया. यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय ओपनर्स की सबस बड़ी साझेदारी हो गई है. इस साझेदारी ने केएल राहुल और रोहित शर्मा के 135 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड तोड़कर सराहनीय प्रदर्शन किया, ये रिकॉर्ड राहुल-रोहित ने वनखेड़े स्टेडियम में 11 दिसंबर, 2019 में बनाया था. युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने करियर की पहली हाफ सेंचुरी लगाया. उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी खेली. इस साझेदारी को शेफर्ड ने गिल का विकेट लेकर तोड़ा. गिल 77 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

यशस्वी जायसवाल बने प्लेयर ऑफ द मैच

भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द मैच (Man Of the Match) चुना गया. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 84 रन बना दिया.

भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया. जबकि वेस्टइंडीज ने तीन बदलाव किया था. तेज गेंदबाज जेसन होल्डर, शाई होप और ओडिन स्मिथ ने वापसी की. रोस्टन चेज, जॉनसन चार्ल्स और अल्जारी जोसेफ को टीम से बाहर किया गया.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह.

वेस्टइंडीज : रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ और ओबेड मैकॉय.

 

 

 

Related Post