Saturday, 4 January 2025

Ind Vs Ban: भारत ने बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त, वनडे सीरीज के आखरी मुकाबले में ईशान ने बनाया सबसे तेज दोहरा शतक

Ind Vs Ban: लगातार दो मैच में हार मिलने के बाद बांग्लादेश को 227 रन से हराने में कामयाब हुई…

Ind Vs Ban: भारत ने बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त, वनडे सीरीज के आखरी मुकाबले में ईशान ने बनाया सबसे तेज दोहरा शतक

Ind Vs Ban: लगातार दो मैच में हार मिलने के बाद बांग्लादेश को 227 रन से हराने में कामयाब हुई है। इसके साथ ही भारतीय टीम क्लीन स्वीप होने से बच चुकी है। यह वनडे क्रिकेट में रन के लिहाज से भारत की बांग्लादेश पर सबसे अहम जीत मानी जा रही है। पिछला रिकॉर्ड 200 रन का दिया गया था।

चटगांव में शनिवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। भारत की बात करें तो ईशान किशन (210) की डबल सेंचुरी और विराट कोहली (113) के 44वें वनडे शतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 409 रन का स्कोर बनाने में कामयाब हुए थे। भारत की तरफ से ईशान किशन ने 210 रन की पारी खेली थी।

जवाब में बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में 182 रन के स्कोर पर आल आउट हो गई थी। शाकिब अल हसन ने बात करें तो सबसे अधिक 43 रन की पारी खेली थी। भारत की तरफ से शार्दूल ठाकुल ने 3 विकेट हासिल किया था।

भारतीय पारी में चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग-11 का हिस्सा बने ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकाॅर्ड कायम किया है। उन्होंने 126 बॉल खेलने के बाद ये रिकाॅर्ड बना लिया था। ईशान 131 गेंद पर 24 चौके और 10 छक्कों मारने के बाद 210 रन बनाकर आउट हो गए थे।

ईशान के साथ देखा जाए तो पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे करियर का 44वां वनडे शतक बना लिया था। कोहली ने 1214 दिनों के बाद वनडे में शानदार शतक लगाया है।

ईशान और विराट की पारियों की बदौलत भारत ने वनडे छठी बार 400+ स्कोर बना लिया है। भारत के अन्य बल्लेबाजों में वाशिंगटन सुंदर ने 37 और अक्षर पटेल ने 20 रन की पारी खेली थी।

ईशान किशन ने इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए 210 रन बनाया था। उन्होंने इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज दोहरा शतक लगाया था। उनकी इस पारी की वजह से ईशान किशन को मैन आफ द मैच दिया गया था।

देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, यासिर अली, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।

Related Post