टेस्ट-वनडे के बाद अब फोकस T20 पर, गिल की एंट्री से बदलेगा चेहरा

तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं, जो इस सीरीज के जरिए अपनी खोई लय वापस पाने की कोशिश करेंगे। चौथे स्थान पर टीम मैनेजमेंट तिलक वर्मा पर भरोसा कायम रख सकता है, जो मध्यक्रम को स्थिरता के साथ पावर–हिटिंग का विकल्प भी देते हैं।

नई T20 टोली के साथ शुरू होने जा रहा नया अभियान
नई T20 टोली के साथ शुरू होने जा रहा नया अभियान
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar08 Dec 2025 12:51 PM
bookmark

Ind vs SA : टेस्ट सीरीज में निराशा और वनडे में धमाकेदार वापसी के बाद अब टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ टी20 मोड में लौटने जा रही है। 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तहत भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जो मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम का दूसरा आखिरी असाइनमेंट माना जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (9 दिसंबर) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां प्लेइंग XI में बड़े बदलाव लगभग तय माने जा रहे हैं।

अभिषेक के साथ नई ओपनिंग जोड़ी

गर्दन की चोट के कारण टेस्ट टीम से बाहर रहे उप–कप्तान शुभमन गिल की टी20 में वापसी लगभग पक्की मानी जा रही है। उम्मीद है कि वह टी20 रैंकिंग में नंबर–1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। सीमित ओवरों में गिल की क्लासिक टाइमिंग और अभिषेक की विस्फोटक बल्लेबाजी एक नई–सी ओपनिंग जोड़ी के रूप में टीम की रणनीति का केंद्र हो सकती है। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं, जो इस सीरीज के जरिए अपनी खोई लय वापस पाने की कोशिश करेंगे। चौथे स्थान पर टीम मैनेजमेंट तिलक वर्मा पर भरोसा कायम रख सकता है, जो मध्यक्रम को स्थिरता के साथ पावर–हिटिंग का विकल्प भी देते हैं।

संजू–वॉशिंगटन पर गिरेगी गाज?

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप में ग्रोइन इंजरी के बाद पहली बार इंटरनेशनल टी20 में वापसी करेंगे। हार्दिक के साथ भारत तीन ऑलराउंडर के कॉम्बिनेशन पर दांव खेल सकता है, जिसमें शिवम दुबे और अक्षर पटेल भी शामिल रह सकते हैं। ऐसे में टीम बैलेंस को देखते हुए वॉशिंगटन सुंदर को शुरुआती मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर में जगह सीमित होने के कारण संजू सैमसन की किस्मत एक बार फिर बेंच पर बैठने वाली दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जितेश शर्मा को पहली पसंद विकेटकीपर के तौर पर मौका मिला था, और मौजूदा संकेत बताते हैं कि प्रबंधन टी20 फिनिशर और कीपर के रूप में फिर से उन पर भरोसा दोहरा सकता है।

स्पिन तिकड़ी पर भरोसा

घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए टीम इंडिया कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है। अक्षर पटेल तीसरे स्पिन विकल्प के रूप में ऑलराउंडर स्लॉट भरेंगे, ऐसे में गेंदबाज़ी यूनिट में एक ही फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज को जगह मिलने की संभावना बढ़ जाती है। अनुमान है कि कोच गौतम गंभीर रणनीतिक वजहों से भारत के सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को शुरुआती मैच में आराम दे सकते हैं और जसप्रीत बुमराह को मुख्य पेसर के तौर पर उतार सकते हैं।

नई T20 टोली को मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे की प्लेइंग XI में शामिल 9 खिलाड़ी पहले टी20 की शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा पहले ही टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा को इस टी20 सीरीज की स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। इससे साफ संकेत मिलता है कि टीम मैनेजमेंट 2026 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए नए कोर ग्रुप को मौका दे रहा है।

भारत की संभावित प्लेइंग XI (पहला T20, कटक)

  1. ·  शुभमन गिल
  2. ·  अभिषेक शर्मा
  3. ·  सूर्यकुमार यादव
  4. ·  तिलक वर्मा
  5. ·   हार्दिक पंड्या
  6. ·   जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  7. ·   शिवम दुबे
  8. ·   अक्षर पटेल
  9. ·    कुलदीप यादव
  10. ·    जसप्रीत बुमराह
  11. ·   वरुण चक्रवर्ती Ind vs SA

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

भारतीय मूल के खिलाड़ी ने वनडे मैच में तिहरा शतक मारा, क्रिकेट जगत हैरान

4 अक्टूबर 2025 को खेले गए न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट ग्रेड वनडे मैच में हरजस ने 141 गेंदों पर 314 रन की अभूतपूर्व पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

harjas
क्रिकेटर हरजस सिंह
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar07 Dec 2025 01:53 PM
bookmark

New Cricket Record : आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज और भारतीय मूल के क्रिकेटर हरजस सिंह ने 50 ओवर के मुकाबले में ऐसा प्रदर्शन किया जिसे देखकर क्रिकेट जगत हैरान रह गया। 4 अक्टूबर 2025 को खेले गए न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट ग्रेड वनडे मैच में हरजस ने 141 गेंदों पर 314 रन की अभूतपूर्व पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

35 छक्के और 12 चौके से सजाई अपनी पारी

वेस्टर्न सबर्ब्स की तरफ से खेलते हुए हरजस ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और सिडनी क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों पर लगातार प्रहार करते रहे। उनकी इस धमाकेदार पारी में 35 छक्के और 12 चौके शामिल थे। खास बात यह रही कि उनके कुल स्कोर में से 252 रन तो केवल बाउंड्रीज से ही जुड़े। हरजस की इसी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर वेस्टर्न सबर्ब्स ने निर्धारित 50 ओवरों में 483/5 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिसे गेंदबाजों ने बाद में आसानी से डिफेंड भी किया।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भी किया था दमदार प्रदर्शन

हरजस सिंह इससे पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ उन्होंने 64 गेंदों पर 55 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था, जिसके दम पर आॅस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया। 314 रनों की यह पारी न सिर्फ घरेलू क्रिकेट में इतिहास बनाने वाली है, बल्कि यह हरजस सिंह की असाधारण प्रतिभा और निडर बल्लेबाजी का भी बड़ा प्रमाण है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

गिल ने पास किया फिटनेस टेस्ट, साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में वापसी तय

अब जबकि गिल फिटनेस टेस्ट क्लीयर कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें टीम से बाहर करने की नौबत नहीं आएगी। उम्मीद है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर जल्द ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से क्लियरेंस मिल जाएगा और स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन यूनिट उनकी फिटनेस पर अंतिम मुहर लगा देगी।

टीम इंडिया को मिला फिट गिल टॉप ऑर्डर में फिर जमेगा रंग (1)
टीम इंडिया को मिला फिट गिल टॉप ऑर्डर में फिर जमेगा रंग
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar06 Dec 2025 07:17 PM
bookmark

Shubman Gill : टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। टीम इंडिया से जुड़ी यह अपडेट टीम इंडिया के फैंस के लिए किसी खुशी से कम नहीं है। टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे शुभमन गिल अब पूरी तरह फिट घोषित हो चुके हैं और माना जा रहा है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा जरूर रहेंगे। गिल ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिया है। बोर्ड से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, गिल ने न सिर्फ पूरा रिहैब प्रोग्राम समय पर और मजबूती के साथ पूरा किया, बल्कि फिटनेस और परफॉर्मेंस से जुड़े हर मानक पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी रिकवरी को स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन विभाग की टीम ने लगातार मॉनिटर किया और जो रिपोर्ट सामने आई हैं, उन्हें संतोषजनक और पूरी तरह सफल बताया गया है।

फिटनेस पर टिकी थी टीम में जगह

कुछ दिन पहले जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था, तब शुभमन गिल का नाम भी स्क्वॉड में शामिल किया गया था। हालांकि चयन के साथ ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि उनकी अंतिम उपलब्धता फिटनेस टेस्ट के नतीजे पर निर्भर करेगी। बोर्ड की ओर से साफ संदेश था कि अगर गिल टेस्ट में पास नहीं हुए तो उन्हें टीम से बाहर करना पड़ सकता है। अब जबकि गिल फिटनेस टेस्ट क्लीयर कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें टीम से बाहर करने की नौबत नहीं आएगी। उम्मीद है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर जल्द ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से क्लियरेंस मिल जाएगा और स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन यूनिट उनकी फिटनेस पर अंतिम मुहर लगा देगी।

9 दिसंबर से शुरू हो रही है  टी20 सीरीज

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वनडे टीम की कमान संभाल चुके शुभमन गिल अब टी20 फॉर्मेट में भी लीडरशिप की नई भूमिका में नजर आएंगे। उन्हें शॉर्ट फॉर्मेट में उप–कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज में वही बतौर उप–कप्तान टीम की अगुवाई में अहम साझेदार होंगे। उम्मीद है कि गिल न सिर्फ टॉप ऑर्डर में एंकर की भूमिका निभाएंगे, बल्कि आक्रामक बल्लेबाजी और समझदारी से टीम इंडिया की बल्लेबाजी को नई धार भी देंगे। Shubman Gill

संबंधित खबरें