Saturday, 21 June 2025

लॉर्ड्स में इतिहास बदलने उतरेगी साउथ अफ्रीका, सालों पुराना हिसाब चुकता करने का मौका

WTC Final :  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी, तो यह मुकाबला…

लॉर्ड्स में इतिहास बदलने उतरेगी साउथ अफ्रीका, सालों पुराना हिसाब चुकता करने का मौका

WTC Final :  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी, तो यह मुकाबला सिर्फ एक खिताब के लिए नहीं होगा  बल्कि यह साउथ अफ्रीका के लिए 113 साल पुरानी हार का हिसाब चुकता करने का मौका भी होगा। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर बुधवार से शुरू हो रहे इस महामुकाबले में टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली अफ्रीकी टीम के पास इतिहास को पलटने का सुनहरा मौका होगा ।

न्यूट्रल वेन्यू पर चौथी बार होगा आमना सामना 

टेस्ट क्रिकेट के लंबे इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर न्यूट्रल वेन्यू पर अब तक सिर्फ तीन बार हुई है। यह चौथा मौका है जब दोनों ही टीमें खिताबी मुकाबले में आमने सामने होंगी।  पिछली तीन भिड़ंतों में दो बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी और एक मैच बराबरी पर छूटा था। साल 1912 की वही यादें एक बार फिर ताज़ा हो रही हैं — जब लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में अफ्रीकी टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

27 साल बाद खिताबी सूखे को मिटाने का मौका 

साउथ अफ्रीका को आखिरी बार 1998 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट में जीत मिली थी। इसके बाद कई बार टीम ने शानदार शुरुआत की, उम्मीदें भी जगीं, लेकिन ट्रॉफी से कुछ कदम पहले हर बार  इस टीम का सपना टूट गया ।    WTC Final

तेजस्वी की लोकप्रियता ने बदला खेल, चुनाव पूर्व सर्वे में INDIA गठबंधन को बढ़त

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post