Sports : भारतीय एथलेटिक्स के सितारे नीरज चोपड़ा ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाले नीरज ने अब भाला फेंक स्पर्धा में 90 मीटर की दूरी के आंकड़े को पार कर नया इतिहास रच दिया है। उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके समर्पण की जमकर सराहना भी की है।
पीएम मोदी ने की खुले दिल से तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर नीरज को बधाई देते हुए लिखा, – शानदार उपलब्धि ! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर पार करने और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का प्रतीक है। भारत को नीरज पर गर्व है।
दोहा डायमंड लीग में रचा इतिहास
नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 के दौरान अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का जबरदस्त थ्रो किया। यह पहली बार था जब उन्होंने 90 मीटर की दूरी को पार किया। हालांकि, मुकाबले में उन्हें दूसरा स्थान मिला, क्योंकि जर्मनी के जूलियन वेबर ने अंतिम राउंड में 91.06 मीटर का थ्रो करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। यह वेबर का भी व्यक्तिगत रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और वे भी 90 मीटर पार करने वाले दुनिया के 26वें एथलीट बन गए। इसके अलावा ग्रेनाडा के दो बार के विश्व चैंपियन रहे एंडरसन पीटर्स ने 84.65 मीटर के थ्रो के साथ इस मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल किया।
नीरज का मिला-जुला अनुभव
प्रतियोगिता के बाद नीरज ने मीडिया से बातचीत में कहा – 90 मीटर पार करना मेरे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, हालांकि मुकाबले का नतीजा थोड़ा मिश्रित रहा। कोच जान जेलेंजी पहले ही कह चुके थे कि मैं इस दूरी को छू सकता हूं। मौसम और हवा का भी साथ मिला। उम्मीद है कि आने वाले टूर्नामेंटों में और बेहतर प्रदर्शन करूंगा।
नीरज की थ्रो की संख्या इस प्रकार रही
पहला प्रयास : 88.44 मीटर
दूसरा प्रयास : फाउल
तीसरा प्रयास : 90.23 मीटर (सर्वश्रेष्ठ)
चौथा प्रयास : 80.56 मीटर
पांचवां प्रयास : फाउल
छठा प्रयास : 88.20 मीटर Sports :
बाज नहीं आ रहे हैं भाजपा के नेता, उप मुख्यमंत्री ने कर दिया सेना का अपमान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।