Yuzvendra Chahal विश्व कप में न खिलाए जाने से निराश, अब टेस्ट टीम में जगह बनाने के प्रयास में

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:49 AM
bookmark
Yuzvendra Chahal : टीम इंडिया (Team India) ने अपने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) स्क्वॉड में जिन दिग्गज खिलड़ियों को जगह नहीं दी है, उनमें से एक युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी हैं। अपार प्रतिभा के धनी चहल को दुर्भाग्यवश विश्व कप में हर बार नजर अंदाज कर दिया जाता है। अब टेस्ट टीम में जगह बनाने के इरादे से वो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।

टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं चहल, इसलिए रेड बॉल पर है फोकस

चहल ने विज्डन से बातचीत में कहा “मैं केंट के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलने इसलिए आया, क्‍योंकि मैं कहीं भी और किसी भी तरह क्रिकेट खेलना चाहता था। मुझे यहां लाल गेंद से खेलने का मौका मिला और मैं भारत के लिए भी लाल गेंद से खेलना चाहता हूं, इसलिए यहाँ आया।" Yuzvendra Chahal यूजी के नाम से लोकप्रिय क्रिकेटर ने आगे कहा "मेरे लिए यह अच्‍छा अनुभव रहा। मुझे यहां अच्‍छे स्‍तर पर खेलने को मिल रहा है। मुझे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। मैं भारत के लिए टेस्‍ट मैच खेलना चाहता हूं।”

Yuzvendra Chahal : टीम में नहीं चुने जाने से निराश

युजवेंद्र चहल टीम से नजर अंदाज किए जाने से निराश हैं। युजवेंद्र चहल ने वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड में नहीं लिए जाने पर बड़ी बात कही है। काउंटी क्रिकेट खेलने गए चहल ने विज्डन से बातचीत में बताया अब उन्हें ड्रॉप होने की आदत सी हो गई है। अब ये जिंदगी का हिस्सा बन गया है। प्रसिद्ध लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने विज्डन से बातचीत में कहा, “मैं समझ सकता हूं कि ये विश्व कप है और केवल 15 खिलाड़ी ही स्क्वॉड का हिस्सा हो सकते हैं। जहां आप 17-18 खिलाड़ियों को नहीं ले जा सकते हैं। मुझे भी बुरा लगता है, लेकिन अब जिंदगी में मेरा मोटो आगे बढ़ना है। मैं अब इसका आदी हो गया हूं, अब ऐसा होते 3 विश्व कप हो गए हैं।”

युजवेंद्र चहल फिर भारतीय टीम में जगह बनाने से चूके

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर भारत के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बनाने में नाकाम रहे। इससे पहले वो टी20 विश्व कप 2021 में भी जगह बनाने में नाकाम रहे थे। 2022 में जरूर टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें स्क्वाड में जगह दी गई थी, लेकिन वो एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में नहीं खेल पाए थे। इस तरह ये लगातार तीसरा विश्व कप है, जिसमें चहल मैदान पर नजर नहीं आएंगे।

Yuzvendra Chahal 

अगली खबर

India in World Cup 2023 : विश्व कप 2023 में भारत का दावा कितना है मजबूत, क्या विश्व कप जीत सकती है भारतीय टीम?

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube  
अगली खबर पढ़ें

Asian Games Table Tennis : टेबल टेनिस में लड़कियों ने रचा इतिहास, पहली बार डबल्स में भारत को दिलाया पदक

Asian games
Asian Games Table Tennis
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Oct 2023 09:32 PM
bookmark
Asian Games Table Tennis : एशियन गेम्स में टेबल टेनिस के महिला डबल्स में भारतीय जोड़ी सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने कांस्य पदक जीत लिया है। इसी के साथ टेबल टेनिस में ये करिश्मा करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। इसके अलावा इस जोड़ी ने तब एक और करिश्मा किया, जब उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीनी जोड़ी को हराकर बाहर कर दिया। ये 1966 के बाद पहला मौका था जब चीन ने महिला डबल्स इवेंट में कोई पदक नहीं जीता।

Asian Games Table Tennis : भारतीय जोड़ी ने एशियाड में दिलाया पहला पदक

भारत की सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी को सेमीफाइनल में नॉर्थ कोरिया की जोड़ी सुयोंग चा और सुगयोंग पाक ने 4-3 से हरा दिया, जिससे मुखर्जी जोड़ी की फाइनल में पहुँचने की उम्मीद टूट गई। लेकिन इसके बावजूद सुतीर्था-अयहिका की जोड़ी ऐसी पहली भारतीय जोड़ी बन गई हैं, जिसने एशियन गेम्स में टेबल टेनिस की महिला डबल्स स्पर्धा में मेडल जीतने का कारनामा किया है। इससे पहले भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में चीन की मेंग चेन और यिडी वांग को हराकर इस इवेंट में चीन के जीत के सिलसिले को तोड़ दिया। क्वार्टर फाइनल में भारत की सुतीर्था और अयहिका की जोड़ी ने चीन की मेंग और यिडी को 11-5, 11-5, 5-11 और 11-9 से मात देते हुए, सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। Asian Games Table Tennis 1966 के बैंकॉक एशियाड के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि चीन विमेन्स डबल्स इवेंट में कोई मेडल जीतने में नाकामयाब रहा। भारत ने जहां अपना पहला पदक जीता तो, वहीं चीन के वर्चस्व को भी तोड़ डाला। चीन के विमेन्स डबल्स इवेंट में इस बार कोई पदक जीतने में असफल रहने से, चीन की जीत का सिलसिला थम गया।

Asian Games Table Tennis

अब तक स्वर्ण पदक विजेताओं की लिस्ट

अब तक भारत को कुल 13 गोल्ड मेडल मिले हैं। भारत के सभी गोल्ड मेडल विनर की लिस्ट इस प्रकार है - ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड मेडल मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड मेडल सिफ्त कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड मेडल रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड मेडल मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड के. चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह, ट्रैप मेन टीम स्पर्धा में (शूटिंग) - गोल्ड मेडल तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट: गोल्ड मेडल अविनाश साबले- स्टीपलचेज: गोल्ड मेडल

अगली खबर

Final Squads of All Countries : ये हैं एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 में, हिस्सा ले रहे सभी 10 देशों के अंतिम स्क्वाड

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube
अगली खबर पढ़ें

Asian Games 8'th Day : भारत ने 8वें दिन भी जारी रखा अपना जलवा, शानदार प्रदर्शन कर जीते 3 गोल्ड सहित 15 मेडल

Asian games
Asian Games Table Tennis
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:52 AM
bookmark
Asian Games 8'th Day : खेलों के 8वें दिन चीन के हांगझोउ में भारत ने शूटिंग के मेंस ट्रैप, 3000 मीटर स्टेपल चेज और शॉटपुट इवेंट में गोल्ड मेडल जीते। रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण पदक (Gold Medal), 7 रजत पदक और 5 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक अपने नाम किए। इस तरह भारत की कुल मिलाकर मेडल टैली 53 मेडल हो चुकी है। 19वें एशियन गेम्स (Asian Games) के 8वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन फिर देखने को मिला। लेकिन दिन के अंत में भारत एक और गोल्ड पदक जीतने से चूक गया, जब उसे बैडमिंटन में टीम इवेंट में हार का सामना करना पड़ा। Asian Games 8'th Day

शॉट पुट में तजिंदर पाल सिंह तूर ने जीता गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स में तजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉट पुट का गोल्ड हासिल किया। वे आखिरी प्रयास में नंबर-1 पोजिशन पर आए। उन्होंने 20.36 मीटर स्कोर के साथ सोना जीता। 5 प्रयासों तक तूर दूसरे नंबर पर थे। आखिरी प्रयास में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया। भारतीय शॉट पुटर तजिंदरपाल सिंह तूर ने भारत को एथलेटिक्स का दूसरा गोल्ड दिलाया।

अविनाश साबले ने स्टीपलचेज में जीता गेल्ड मेडल

3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने गेल्ड मेडल जीता, उन्होंने एशियाई खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया। साबले ने 8:19.53 के समय के साथ फिनिश किया। एथलीट अविनाश साबले ने 3 हजार मीटर स्टेपलचेज इवेंट में गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता। उन्होंने ईरान के हुसैनी (8 मिनट 22.79 सेकेंड) का रिकॉर्ड तोड़ा। एशियन गेम्स 2023 में यह भारत का पहला ट्रैक एंड फील्ड गोल्ड है।

Asian Games 8'th Day : इन खेलों में स्वर्ण पदक से चूका भारत

भारत की अदिति अशोक ने गोल्फ में सिल्वर मेडल जीता, उन्होंने महिला गोल्फ में ये सिल्वर मेडल जीता। वैसे एशियन गेम्स में गोल्फ में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं। इसके अलावा महिला बॉक्सिंग में निखत जरीन को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और इस हार के कारण ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा।

Asian Games 8'th Day : बैडमिंटन में भारत हारा जीता सिल्वर मेडल

बैडमिंटन मेंस फाइनल टीम इवेंट में भारतीय टीम को चीन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 2-3 से हारने के कारण भारत गोल्ड मेडल जीतने से चूक गया और उसे सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा। फाइनल के पहले मैच में लक्ष्य सेन ने यूकी शी को 2-1 से हरा दिया। दूसरे मैच में भारतीय जोड़ी सात्विक-चिराग की जोड़ी ने 2-0 से मैच अपने नाम किया। दो मैच के बाद भारत 2-0 से लीड में था और स्वर्ण पदक का दावेदार लग रहा था, लेकिन इसके बाद चीन ने वापसी करते हुए जीत हासिल की। तीसरे मैच में किदांबी श्रीकांत को ली शीफिंग ने 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। चौथे मैच में ध्रुव-साई प्रतीक की जोड़ी को भी 0-2 से हार मिली। आखिरी मैच में मिथुन मंजुनाथ सिंगल्स में चीन के होंगयांग वेंग से लगातार 2 गेम में हार गए।

Asian Games 8'th Day

अगली खबर

Final Squads of All Countries : ये हैं एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 में, हिस्सा ले रहे सभी 10 देशों के अंतिम स्क्वाड

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube