Asian Games Table Tennis : एशियन गेम्स में टेबल टेनिस के महिला डबल्स में भारतीय जोड़ी सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने कांस्य पदक जीत लिया है। इसी के साथ टेबल टेनिस में ये करिश्मा करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। इसके अलावा इस जोड़ी ने तब एक और करिश्मा किया, जब उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीनी जोड़ी को हराकर बाहर कर दिया। ये 1966 के बाद पहला मौका था जब चीन ने महिला डबल्स इवेंट में कोई पदक नहीं जीता।
Asian Games Table Tennis : भारतीय जोड़ी ने एशियाड में दिलाया पहला पदक
भारत की सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी को सेमीफाइनल में नॉर्थ कोरिया की जोड़ी सुयोंग चा और सुगयोंग पाक ने 4-3 से हरा दिया, जिससे मुखर्जी जोड़ी की फाइनल में पहुँचने की उम्मीद टूट गई। लेकिन इसके बावजूद सुतीर्था-अयहिका की जोड़ी ऐसी पहली भारतीय जोड़ी बन गई हैं, जिसने एशियन गेम्स में टेबल टेनिस की महिला डबल्स स्पर्धा में मेडल जीतने का कारनामा किया है।
इससे पहले भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में चीन की मेंग चेन और यिडी वांग को हराकर इस इवेंट में चीन के जीत के सिलसिले को तोड़ दिया। क्वार्टर फाइनल में भारत की सुतीर्था और अयहिका की जोड़ी ने चीन की मेंग और यिडी को 11-5, 11-5, 5-11 और 11-9 से मात देते हुए, सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। Asian Games Table Tennis
1966 के बैंकॉक एशियाड के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि चीन विमेन्स डबल्स इवेंट में कोई मेडल जीतने में नाकामयाब रहा। भारत ने जहां अपना पहला पदक जीता तो, वहीं चीन के वर्चस्व को भी तोड़ डाला। चीन के विमेन्स डबल्स इवेंट में इस बार कोई पदक जीतने में असफल रहने से, चीन की जीत का सिलसिला थम गया।
Asian Games Table Tennis
अब तक स्वर्ण पदक विजेताओं की लिस्ट
अब तक भारत को कुल 13 गोल्ड मेडल मिले हैं। भारत के सभी गोल्ड मेडल विनर की लिस्ट इस प्रकार है –
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल
घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड मेडल
मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड मेडल
सिफ्त कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): गोल्ड मेडल
अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल
पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल
दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड मेडल
रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड मेडल
मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड
के. चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह, ट्रैप मेन टीम स्पर्धा में (शूटिंग) – गोल्ड मेडल
तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट: गोल्ड मेडल
अविनाश साबले- स्टीपलचेज: गोल्ड मेडल
अगली खबर
Final Squads of All Countries : ये हैं एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 में, हिस्सा ले रहे सभी 10 देशों के अंतिम स्क्वाड
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on: