Sunday, 22 December 2024

विली का संन्यास: खराब दौर से गुजर रही इंग्लैंड को लगा एक और तगड़ा झटका

विली का संन्यास: विश्व कप 2023 में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही इंग्लैंड को झटके पर झटके लग…

विली का संन्यास: खराब दौर से गुजर रही इंग्लैंड को लगा एक और तगड़ा झटका

विली का संन्यास: विश्व कप 2023 में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही इंग्लैंड को झटके पर झटके लग रहे है। अपने खिलाड़ियों की फिटनेस और खराब फॉर्म से गुजर रही, इंग्लैंड विश्व कप में नॉक आउट की रेस से बाहर हो चुकी है। और तो और स्थिति ये है कि उसके चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफ़ाई करने पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड को उसके ऑलराउंडर डेविड विली ने संन्यास की घोषणा कर एक और तगड़ा झटका दिया है। हालांकि वो खेल को अलविदा विश्व कप के बाद कहेंगे।

विली का संन्यास का ऐलान, विश्व कप के बाद नहीं खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

इंग्‍लैंड के 33 साल के धाकड़ ऑलराउंडर डेविड विली ने खेल को अलविदा कहने का निर्णय किया है। उन्हे इस बार केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं दी गई थी। विली ने सोशल साइट X पर अपने संन्‍यास का ऐलान किया। विली ने इस विश्व कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की है।

विली ने अपने इमोशनल पोस्‍ट में लिखा, “मैं कभी नहीं चाहता था कि यह दिन आए। एक युवा के तौर पर मैंने केवल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा था। बहुत विचार करने बाद बेहद अफसोस के साथ, मुझे यह लग रहा है कि वर्ल्‍डकप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर होने का वक्‍त आ गया है। मैंने हमेशा गर्व के साथ टीम जर्सी पहनी है और अपनी ओर से सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देने का पूरा प्रयास किया है।”

शादाब पर उठे सवाल: इंजरी का बहाना बना, मैदान से बाहर जाने के लगे आरोप

अपने इस पोस्ट में उन्‍होंने आगे लिखा, “मैं दुनिया की कुछ बेस्‍ट प्‍लेयर वाली ऐसी व्‍हाइट बॉल टीम का हिस्सा बनकर, अपने को खुशकिस्‍मत समझता हूं। इस राह में मेरी कुछ खास यादें हैं, कुछ बेहतरीन दोस्त बनाए हैं, साथ ही मैं कुछ बहुत कठिन समय से भी गुजरा हूं।”

विली का संन्यास: ये रहीं इस निर्णय की वजह

ऑलराउंडर डेविड विली के अचानक संन्यास की घोषणा करने की दो वजह मानी जा रही हैं। पहली वजह इस विश्व कप में इंग्लैंड का निराशाजनक प्रदर्शन। इंग्लैंड ने इस बार विश्व कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उससे इतने घटिया प्रदर्शन की उम्मीद किसी को नहीं थी। ये भी उनके इस निर्णय के पीछे की वजह मानी जा रही है। दूसरी वजह उन्हें सेंट्रल कोंट्रेक्ट में नजरअंदाज करना भी मानी जा रही है। क्योंकि इस बार उनका नाम हाल ही में घोषित हुई खिलाड़ियों की सेंट्रल कोंट्रेक्ट लिस्ट में नहीं है।

मेसी की उपलब्धि: रिकॉर्ड 8वीं बार मेसी ने जीता बैलोन डी’ ओर अवार्ड

डेविड विली का करियर रिकॉर्ड

ऑलराउंडर डेविड विली को हालांकि इंग्लैंड के लिए एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। विली ने इंग्लैंड के लिए 70 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 69 पारियों में 30.34 की औसत से 94 विकेट झटके हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 4 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/30 का रहा है। उनकी इकॉनमी रेट 5.58 की रही है।

वहीं वनडे में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 26.12 की औसत से 627 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं। अगर टी20 की बात करें तो डेविड विली ने 43 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 23.14 की औसत से 51 विकेट भी झटके हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/7 का रहा है। टी-20 में उन्होंने 43 मैच में 15.06 के औसत से और 130.64 की स्ट्राइक रेट से 226 रन भी बनाए हैं।

AFG vs NED: सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करने उतरेगी अफगानिस्तान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post