Saturday, 23 November 2024

World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया, वर्ल्ड कप में हासिल की लगातार चौथी जीत

World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। टीम ने…

World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया, वर्ल्ड कप में हासिल की लगातार चौथी जीत

World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। टीम ने अफगानिस्तान को 149 रन से हरा दिया। इस जीत से न्यूजीलैंड ने शानदार बढ़त हासिल की है, जबकि भारतीय टीम नंबर-2 पर बना हुआ है।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर बुधवार को 289 रन चेज करने के लिए उतरी थी। वहीं अफगानिस्तान टीम की बात करें तो 35वे ओवर में 139 रन पर आलआउट हो गई थी। अफगानिस्तान ने टाॅस जीतने के बाद गेंदबाजी चुना था। वहीं न्यूजीलैंड एक समय 110 रन पर 4 विकेट हो गए थे। वहीं शानदार साझेदारी कर टीम को 288 तक पहुंचाने मे कामयाब रहे।

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 288 रन का स्कोर बनाया था। ओपनर विल यंग (54 रन) के बाद कप्तान टॉम लैथम (68 रन) और ग्लेन फिलिप्स (71 रन) द्वारा शानदार अर्धशतक लगाया था। अफगानिस्तान से नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमरजई ने दो-दो विकेट हासिल किया था।

गोंडा में युवक ने लोन न मिलने पर आत्मदाह किया

अफगाानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह (World Cup 2023) गुरबाज सिर्फ 11 रन बनाकर ही सीमित हो गए। उन्हें मैट हेनरी ने बोल्ड कर दिया। सबसे ज्यादा 36 रन रहमत शाह ने बना लिया था। मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट हासिल किया था।

43 रन पर तीसरा विकेट गंवाकर रहमत शाह और अजमतुल्लाह ओमरजई ने अर्धशतकीय साझेदारी स्कोर 100 पार तक पहुंचाने में कामयाब रहे। दोनों की शानदार खेल दिखाते हुए 70 बॉल पर 54 रनों की साझेदारी किया था।

289 रन का टारगेट चेज करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 28 रन बनाए। इब्राहिम जादरान 14 और रहमानुल्लाह गुरबाज 11 रन बनाकर आउट हुए। मैट हेनरी ने पावरप्ले में 68वां विकेट लिया है।

यंग ने बनाया अर्धशतक

ओपनिंग करने उतरे विल यंग ने शानदार अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी फिफ्टी जमाई। यंग 64 बॉल पर 54 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए थे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।

अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।

Related Post