Friday, 10 May 2024

गोंडा में युवक ने लोन न मिलने पर आत्मदाह किया

Gonda News गोंडा। वीडि‍यो/गोंडा जिला के नगर कोतवाली के अंतर्गत एक आईटीआई डिप्लोमा धारक युवक दिव्यराज पांडे ने स्टेट बैंक…

गोंडा में युवक ने लोन न मिलने पर आत्मदाह किया

Gonda News गोंडा। वीडि‍यो/गोंडा जिला के नगर कोतवाली के अंतर्गत एक आईटीआई डिप्लोमा धारक युवक दिव्यराज पांडे ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा लोन न दिए जाने से आहत होकर बैंक के सामने ही खुद को आग लगा ली। यह दर्दनाक हादसा गोंडा जिले के नगर कोतवाली मुख्य भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने ही हुआ। जानकार सूत्रों के मुताबिक युवक दिव्यराज को भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य शाखा ने आरटीओ प्लांट लगाने के लिए ऋण देने से इनकार कर दिया था। युवक ने लोन न मिलने की स्थिति में प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखकर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इसका वीडियो अभी सामने आया है।

नगर कोतवाली के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में आरओ प्लांट लगाने के लिए ऋण लेने आए सराहरा पांडेय पुरवा इटियाथोक के दिव्यराज पांडेय बैंक कर्मियों के मना करने पर आहत हो गए और शाखा से बाहर निकलकर बीच सड़क पर खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

आत्मदाह करने वाले को बचाने वाला भी झुलसा

जानकारी के मुताबिक युवक को बचाने में प्रदीप पांडेय नामक युवक भी झुलसा है और दोनों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखकर की आत्मदाह का प्रयास

जानकारी के मुताबिक युवक ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखकर सड़क पर ही आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने आत्मदाह के पत्र की पुष्टि अभी तक नहीं की है। पत्र पुलिस के पास बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया है कि दिव्यराज पांडेय ने पेट्रोल डालकर आग ली, उसे बचाने में युवक प्रदीप कुमार झुलस गया है। आत्मदाह करने वाले युवक दिव्यराज और उसे बचाने के प्रयास में झुलसे युवक प्रदीप पांडे को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

UP News : बसपा नेता और माफिया अनुपम दुबे के चार मंजिला होटल पर चला बाबा का बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post