World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय क्रिकेट टीम अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी 5 मैच जीते हैं। 29 अक्टूबर को भारत का अगला मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (इकाना) में खेला जाएगा। वहीं मैच को लेकर लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक जाम को दूर करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। शुक्रवार को जेसीपी लॉ एंड आर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने इस सम्बंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए लोगों से अनावश्यक शहीद पथ की तरफ न जाने की अपील की है।
ये वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
जेसीबी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के अलावा अलग-अलग कई देशों से दर्शक पहुंचेंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में VIP भी मैच देखने पहुंचेंगे। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए 3800 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए रविवार के दिन शहीद पथ पर पूरी तरह से कामर्शियल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं ई रिक्शा शहीद पथ व सर्विस लेन पर मैच के दिन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। ओला, उबर भी शहीद पथ पर सवारी बैठाना उठाना नहीं करेंगे। हालांकि निजी वाहनों पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई गई है।
JCP ने लोगों से की ये अपील
जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि 29 अक्टूबर को भारत इंग्लैंड के बीच वर्ड कप का मैच खेला जाएगा। वहीं 28 व 29 को एग्जाम भी है। ऐसे में 8 एसपी, 14 एडिशनल एसपी, 35 एसीपी,143 इंस्पेक्टर, 516 एसआई, 21 महिला एसआई, 1776 हेड कांस्टेबल व कॉन्स्टेबल, 377 महिला कॉन्स्टेबल और 9 कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। इसके साथ जेसीपी ने लोगों से अपील की है कि यदि मैच नहीं देखना है तो ऐसी स्थिति में इकाना स्टेडियम की तरह न जाएं।
राम मंदिर का उद्घाटन इस दिन होगा, आई उद्घाटन की तिथि सामने
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।