Stock Market: शेयर बाजार में दोबारा हुई उछाल, हरे निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी हुए बंद

Images 69
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:57 AM
bookmark
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन बढ़त पर पहुंच कर बंद हुआ है। BSE Sensex 549.62 अंक यानी 0.94 फीसदी (Stock Market) की उछाल करने के बाद 58,960.60 अंक के स्तर पर बंद हो गया है । NSE Nifty भी 178.05 अंक यानी 1.03 फीसदी की तेजी करने के साथ 17,489.85 अंक के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था। सेक्टोरल इंडिसेज (Stock Market) में एफएमसीजी (FMCG), ऑटो (Auto), कैपिटल गुड्स (Capital Goods), पावर (Power), पीएसयू बैंक (PSU Bank) और रियलिटी इंडेक्स 1-4 फीसदी उछाल के बाद बंद हुआ था। वहीं BHEL, NHPC के शेयर आठ-आठ फीसदी के उछाल पर बंद हुए थे। NSE Nifty में एसबीआई (SBI) वाले शेयर्स में सबसे ज्यादा 3.45 फीसदी के उछाल के साथ बंद हो चुका है। इसके अलावा अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 3.13 फीसदी, आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर 3.05 फीसदी, आईटीसी (ITC) के शेयर 2.59 फीसदी और एसबीआई लाइफ (SBI Life) के शेयर 2.54 फीसदी की तेजी करने के बाद बंद हुआ था।

इन शेयरों को हुआ नुकसान

NSE Nifty पर एनटीपीसी (NTPC) के शेयर सबसे ज्यादा 0.86 फीसदी तक कम हुआ है। इसके अलावा एचडीएफसी (HDFC), सन फार्मा (Sun Pharma), ब्रिटानिया (Britannia) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर में नुकसान हुआ है।
अगली खबर पढ़ें

CNG-PNG Price: दिवाली से पहले महंगी हुई सीएनजी, पीएनजी के रेट में भी हुई उछाल

Images 73
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Oct 2022 04:42 PM
bookmark
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में महंगाई से लोगों को दुबारा झटका लगा है। राज्य में सीएनजी (CNG) और घरेलू गैस पीएनजी (PNG) की कीमत में उछाल हुई है। राज्य को राजधानी लखनऊ में सीएनजी (CNG-PNG Price) की कीमत में दो रुपए प्रति किलो और पीएनजी की कीमत में 3.30 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़ा दी है। लखनऊ आगरा और उन्नाव में सीएनजी अभी तब 95 रुपए प्रति किलो पर बना हुआ था जो अब दो रुपए बढ़ोत्तरी के बाद 97 रुपए प्रति किलो हो गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएनजी की कीमत में दो रुपए प्रति किलो तक की बढ़ोतरी के बाद लखनऊ आगरा और उन्नाव में सीएनजी अभी तब 95 रुपए प्रति किलो पर बना हुआ था जो अब दो रुपए बढ़ोत्तरी के बाद 97 रुपए प्रति किलो हो गया है। वहीं घरेलू गैस पीएनजी की कीमत में 3.30 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर महंगी हुई है। सीएनजी और पीएनजी (CNG-PNG Price) की कीमतों में ये बढ़ोतरी लखनऊ के अलावा उन्नाव, आगरा, अयोध्या में भी CNG और PNG महंगी मिल रही है। घरेलू गैस पीएनजी की कीमत में 3.30 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। लखनऊ और आगरा में अब पीएनजी की नई कीमत 58.50 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर पर मिल रही है। पहले यहां पीएनजी 55.20 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की दर से सप्लाई होती थी।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार में उछाल के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स में 333 अंक की हुई बढ़त

Images 22
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 07:41 PM
bookmark
मुंबई: शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत आज काफी तेजी के साथ हुई है। बीएसई का सेंसेक्स 333 अंकों की तेजी करने के बाद 58744 के स्तर पर पहुंचकर खुल गया था तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 126 अंक चढ़कर 17438 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 606 अंकों की छलांग लगाकर 59,017.59 के स्तर पर पहुंच चुका है तो वहीं, निफ्टी 17,493 तक पहुंचकर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार (Stock Market) में सेंसेक्स पर सारे ही स्टॉक्स हरे निशान पर पहुंच गए थे। सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 58900 के पार पहुंच कर कारोबार हो रहा है।वहीं, निफ्टी 152 अंकों की तेजी करने के बाद 17464 के स्तर पर कारोबार हो रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और हिन्डाल्को जैसे स्टॉक पहुंच गए हैं तो टॉप लूजर में केवल कोल इंडिया शामिल है। सेंसेक्‍स के सभी 30 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार हो रहा है। सबसे ज्‍यादा भारती एयरटेल वाले शेयर के दौरान 2 प्रत‍िशत से अधिक को तेज़ी हुई है।

अमेरिकी बाजारों में भी हुई उछाल

वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस सोमवार को 550 अंक यानी 1.86 पर्सेंट की तेजी के साथ 30185 के स्तर पर बंद हुआ था। अमेरिकी शेयर बाजार का एक अन्य सूचकांक नैस्डैक कंपोजिट भी 3.43 पर्सेंट या 354 अंकों की उछाल के साथ 10675 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी में लिवाली के चलते 2.65 पर्सेंट की या 94 अंकों की तेजी के साथ 3677 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।