Sunday, 24 November 2024

Gold Price: सोने की कीमत में हुई गिरावट, ग्राहकों को खरीदारी का मिला मौका

नई दिल्ली: इस हफ्ते सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। त्योहारी सीजन के बीच देखा जाए तो…

Gold Price: सोने की कीमत में हुई गिरावट, ग्राहकों को खरीदारी का मिला मौका

नई दिल्ली: इस हफ्ते सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। त्योहारी सीजन के बीच देखा जाए तो गोल्ड की कीमतों का कम होने के साथ लोगों को खरीदारी का मौका है। भारतीय सर्राफा बाजार की बात करें तो इस सप्ताह गोल्ड की कीमतें (Gold Price) 51 हजार रुपये के आंकड़े के नीचे पहुंच गया है।

आखरी कारोबारी दिन शुक्रवार को देखा जाए तो कीमतें 50,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने के बाद बंद हुई थी l पूरे हफ्ते सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है।

इस दौरान करवा चौथ के समय लोगों ने जमकर सोने और सोने की ज्वैलरी (Gold Price) में निवेश किया है। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (7 अक्टूबर) को सोने की कीमतें 51,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुई थी।

इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार से सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है। इस दिन गोल्ड की कीमतें 51,317 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ था। मंगलवार को कीमतें गिरकर 51 हजार के नीचे आ गईं और ये 50,771 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हो गया था। इसके बाद अगले दिन देखा जाए तो बुधवार को भी भाव गिर गया था। गुरुवार को हल्की तेजी हुई है और शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 50,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी।

IBJA Rates के मुताबिक पिछले हफ्ते के मुकाबले इस सप्ताह सोने की गिरावट हुई है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतें 51,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। इसके अनुसार, इस सप्ताह सोने की कीमतों में 1145 रुपये की गिरावट दर्ज हो चुकी है।

Related Post