News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

News Update :
राष्ट्रीय: 1. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ आज देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद की शपथ दिलाएंगी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर, 2024 तक दो साल के लिए इस पद पर रहेंगे। वह जस्टिस उदय उमेश ललित का स्थान लेंगे, जिन्होंने 11 अक्टूबर को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को अपना उत्तराधिकारी बनाए जाने की सिफारिश की थी। जस्टिस चंद्रचूड़ को जून, 1998 में बांबे हाईकोर्ट द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किया गया था और उसी वर्ष वह अतिरिक्त सालिसिटर जनरल नियुक्त किए गए थे। 29 मार्च, 2000 से 31 अक्टूबर, 2013 तक वह बांबे हाई कोर्ट के न्यायाधीश थे। उसके बाद उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। 13 मई, 2016 को उन्हें शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। वह कई संविधान पीठों और ऐतिहासिक फैसले देने वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठों का हिस्सा रहे हैं। इनमें अयोध्या विवाद, आईपीसी की धारा-377 के तहत समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने, आधार योजना की वैधता से जुड़े मामले, सबरीमला मुद्दा, सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने, भारतीय नौसेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने जैसे फैसले शामिल हैं। 2. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई अन्य राज्यों में मंगलवार-बुधवार की रात्रि में आए भूकंप के झटकों ने लोगों दहशत में ला दिया। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार देर रात करीब दो बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके चलते लोगों की नींद उड़ गई। कुछ सोसायटी और कॉलोनियों में तो घरों से बाहर निकल आए और तकरीबन एक घंटे बाद वापस सोने के लिए गए। मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि को आए भूकंप का केंद्र नेपाल था और रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 थी। जानकारों की मानें तो यह दिल्ली के इतिहास का सबसे तेज भूकंप था। इससे पहले 27 जुलाई 1960 को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था और कई इमारतों को नुकसान हुआ था। भूकंप के ताजा झटके तो चीन और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। 3. बेंगलुरु पुलिस ने तीन माह पहले शहर के एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर हुई बच्चे की मौत के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस द्वारा दायर आरोप पत्र के अनुसार बच्चे की हत्या की गई थी। डेंटिस्ट मां ने ऑटिज्म बीमारी से पीड़ित अपनी चार साल की बेटी को करीब 50 फीट की ऊंचाई से फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हुई थी। घटना अगस्त माह में बेंगलुरु के संपनगिरामा नगर में स्थित एक अपार्टमेंट में हुई थी। मामले में पुलिस ने मां डॉ. सुषमा भारद्वाज पर हत्या का आरोप लगाया है। मृत बच्ची बालाकृष्णा (4) ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित थी। इस बीमारी के कारण उसे बोलने में तकलीफ के साथ मानसिक समस्या थी। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि बीमार बेटी को रोज ऑटिज्म की थैरेपी के लिए ले जाना पड़ता था। इसके कारण उसकी निजी जिंदगी में खलल पड़ता था। बच्चे की बीमारी से वह तंग आ गई थी, इसलिए उसने अपार्टमेंट के चौथे माले स्थित फ्लैट से उसे फेंक दिया था। 4. भारत में जनवरी से सिंतबर तक बीते 9 महीनों में 948 बार भूकंप के झटके महसूस हैं। क्या ये किसी बड़े खतरे की चेतावनी है? भूकंप की तीव्रता जब 4 से कम होती है, तो आमतौर पर वे महसूस नहीं होते हैं। भारत में पिछले 9 महीनों में 240 ऐसे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो 4 तीव्रता से ज्यादा थे। बीती रात को नेपाल में आए भूकंप के झटको की तीव्रता भी 4 से अधिक थी। नेपाल में इससे पहले 2015 में आए विनाशकारी भूकंप में 10 हजार से ज्घ्यादा लोगों की मौत हो गई थी। नेपाल में मंगलवार देर रात 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटकों का असर भारत की राजधानी दिल्ली तक महसूस किए गए। भूकंप के कारण नेपाल में 6 लोगों की जान चली गई है। भूकंप के झटके दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए, जिसके कारण लोग घरों से निकलकर भागने लगे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि बीती रात करीब एक बजकर 57 मिनट पर आया। भूकंप का एपिक सेंटर नेपाल के मणिपुर में था। 5. कश्मीर में सुधरते हालात के बीच अलकायदा का खतरा फिर मंडराने लगा है। सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के निकट अलकायदा का आतंकी पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। अलकायदा दो दशक से कश्मीर में पैर पसारने की ताक में है। कई बार लगा कि अलकायदा की सक्रियता बढ़ रही है, लेकिन कुछ आतंकी मार गिराए गए या फिर पकड़ लिए गए। यह पहला अवसर है कि देश के पूर्वी हिस्से से जम्मू कश्मीर पहुंचा अलकायदा का आतंकी पकड़ा गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार रात को रामबन के पास अलकायदा आतंकी अमीरुद्दीन खान को पकड़ा था। वह बंगाल का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह कश्मीर में अपने संपर्क सूत्रों से मिलकर बंगाल लौट रहा था। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है, क्योंकि बेंगलुरु में इसी वर्ष अगस्त में अलकायदा के दो आतंकी अख्तर हुसैन लश्कर और अब्दुल आलिम मोंडल उर्फ मोहम्मद जुबा पकड़े गए थे। अब्दुल बंगाल, जबकि अख्तर हुसैन असम है। इन्होंने द ईगल आफ खुरासान और हिंडर ईगल नाम से दो टेलीग्राम हैंडल बनाए थे और अपने ग्रुप पर कश्मीर में जिहाद की बात करते थे। 6. दुष्कर्म मामले में जेल में बंद मुरुघ मठ के प्रमुख शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने बाबा के खिलाफ 694 पन्नों का चार्जशीट तैयार किया, जिसे अदालत को 27 अक्टूबर को सौंप दिया गया था। इस चार्जशीट में जो खुलासे हुए हैं, वे हैरान करने वाले हैं। पुलिस के अनुसार शरणारू के बेडरूम तक ड्रग्स, शराब और नशीले पदार्थ सप्लाई किए जाते थे। इसके अलावा बेडरूम में नाबालिग लड़कियों को भेजा जाता था। बता दें कि दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के आरोप में मठ प्रमुख को एक सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। ओडानाडी एनजीओ के निदेशक स्टैनली के अनुसार मठ द्वारा संचालित अक्का महादेवी छात्रावास की वार्डन रश्मि नाबालिग छात्राओं को रात 8 बजे के बाद बाबा के कमरे में भेजती थी, जहां पहले बाबा ने नाबालिग छात्रा को अनुचित तरीके से छूआ। इसके बाद छात्राओं ने विरोध किया तो बाबा ने उन्हें नशे से भरे हुए सेब और चॉकलेट खाने के लिए दिए, जिसके बाद ये छात्राएं बेहोश हो जाती थीं। फिर कथित तौर पर उनके साथ दुष्कर्म करते थे। सुबह जब ये पुनः छात्रावास जाती थीं तो इनकी नींद उड़ जाती थी। छात्राओं के शरीर के विभिन्न हिस्सों और निजी अंगों में तेज दर्द होता था। एसपी ने कहा कि खुद को भगवान का अवतार बताते हुए संत छात्राओं की सेवा करने से मना करने पर उन्हें शाप देने की धमकी देते थे। उसने उनसे कहा कि उसका श्राप उन्हें और उनके परिवारों को नष्ट कर देगा। 7. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान सेकेंड्री (10वीं) और सीनियर सेकेंड्री (12वीं) के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से होंगी। इस सम्बन्ध में सीबीएसई द्वारा इस साल की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा के समय ही की गई थी। बोर्ड के आधिकारिक अपडेट के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कोविड महामारी के घटते प्रभावों के मद्देनजर बोर्ड ने 2023 की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से आयोजित किए जाने का निर्णय लिया है। बोर्ड के एक अधिकारी जानकारी के आधार पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षाएं अप्रैल के आखिर तक आयोजित की जा सकती हैं। दूसरी तरफ, सीबीएसई बोर्ड ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए आधिकारिक सूचना जारी की थी कि 2022-23 सेशन के लिए प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क और इंटर्नल एसेसमेंट का आयोजन एक जनवरी से किया जाएगा। सीबीएसई ने ‘विंटर-बाउंड एरिया’ माने जाने क्षेत्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित करने की घोषणा की है। ‘विंटर-बाउंड एरिया’ में प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क इंटर्नल एसेसमेंट के आयोजन को लेकर बोर्ड द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।News Update :
राजनीति: 1. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आर्थिक सुधारों के जरिये देश को नई दिशा देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके लिए देश उनका ऋणी है। गडकरी ने यहां आयोजित ‘टीआईओएल पुरस्कार 2022’ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1991 में तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह द्वारा शुरू किए गए आर्थिक सुधारों ने भारत को एक नई दिशा दिखाने का काम किया। उन्होंने पोर्टल ‘टैक्सइंडियाऑनलाइन’ की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उदार अर्थव्यवस्था के कारण देश को नई दिशा मिली। उसके लिए देश मनमोहन सिंह का ऋणी है। गडकरी ने मनमोहन की नीतियों से नब्बे के दशक में महाराष्ट्र की सड़कों के लिए पैसे जुटाने में मिली मदद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की तरफ से शुरू किए गए आर्थिक सुधारों की वजह से वह महाराष्ट्र का मंत्री रहने के दौरान इन सड़क परियोजनाओं के लिए धन जुटा पाए थे। गडकरी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत को एक उदार आर्थिक नीति की जरूरत है, जिसमें गरीबों को भी लाभ पहुंचाने की मंशा हो। उन्होंने कहा कि उदार आर्थिक नीति किसानों एवं गरीबों के लिए है। उन्होंने उदार आर्थिक नीति के माध्यम से देश का विकास करने में चीन को एक अच्छा उदाहरण बताया। गडकरी ने भारत के संदर्भ में कहा कि आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए देश को अधिक पूंजीगत निवेश की जरूरत होगी। अंतर्राष्ट्रीय: 1. अमेरिका में मध्यावधि चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। डेमोक्रेटिक अटॉर्नी जनरल मौरा हीले ने इतिहास रच दिया है। उन्हें मैसाचुसेट्स का गवर्नर चुना गया है। मौरा हीले मैसाचुसेट्स की पहली महिला और देश की पहली समलैंगिक उम्मीदवार हैं, जो इस पद के लिए चुनी गई हैं। मौरा हीले ने रिपब्लिकन उम्मीदवार ज्योफ डाइहल को मात दी। मौरा हीले को 60 फीसदी से ज्यादा मत हासिल हुए, जबकि ज्योफ डाइहल को करीब 38 फीसदी वोट ही मिले। डाइहल को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त था। मौरा हीले और सालेम के मेयर किम ड्रिस्कॉल उन तीन महिला गवर्नर या लेफ्टिनेंट गवर्नर उम्मीदवारों में हैं, जिन्होंने जिनकी जीत के साथ इलेक्शन डे की शुरुआत हुई है। चुनाव में एक भारतीय-अमेरिकी महिला अरुणा मिलर ने भी इतिहास रच दिया है। मैरीलैंड हाउस ऑफ डेलीगेट्स की पूर्व सदस्य अरुणा मिलर मैरीलैंड में लेफ्टिनेंट गवर्नर का पद संभालने वाली पहली अप्रवासी बन गई हैं। उन्होंने डेमोक्रेटिक के टिकट पर चुनाव लड़ा था। अरुणा मैरीलेंड में इस पद के लिए चुनी जाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी हैं। 2. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने घोषणा की है कि उसका हकीकी आजादी मार्च गुरुवार को वजीराबाद के अल्लाह वाले चौक से दोपहर एक बजे फिर से शुरू होगा। बता दें कि यह वही जगह है, जहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को उनके हकीकी मार्च के दौरान गोली मार दी गई थी। पीटीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है। पीटीआई ने लिखा कि पाकिस्तान तैयार हो जाओ। गुरुवार 10 नवंबर को दोपहर एक बजे हकीकी आजादी मार्च वजीराबाद अल्लाह वाले चौक से अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगा। इससे पहले सोमवार को पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने घोषणा की थी कि पार्टी के लंबे मार्च को मंगलवार के बजाय गुरुवार को फिर से शुरू किया जाएगा। 3. फल, मक्खियों और चूहों पर किए गए एक अध्ययन में पाया गया है कि भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित एक दवा कोरोना वायरस के एक प्रोटीन के कारण हृदय को होने वाली क्षति को ठीक कर सकती है। मैरीलैंड विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पहचाना कि कैसे सार्स-कोव-2 यानी कोरोना वायरस का एक विशिष्ट प्रोटीन हृदय के ऊतकों को नुकसान पहुंचाता है। फिर उन्होंने हृदय पर उस प्रोटीन के विषाक्त प्रभाव को उलटने के लिए 2डीजी नामक दवा का उपयोग किया। डीआरडीओ के सहयोग से डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज द्वारा विकसित 2डीजी मुंह से ली जाने वाली दवा है। कोरोना वायरस ऊर्जा के लिए ग्लाइकोलाइसिस या ग्लूकोज के टूटने पर निर्भर करता है। दवा ग्लाइकोलाइसिस की प्रक्रिया में बाधा डालती है और वायरस के विकास को रोकती है। अध्ययन में कहा गया है कि कोविड-19 से पीड़ित लोगों में संक्रमण के बाद कम से कम एक साल तक हृदय की मांसपेशियों में सूजन, हृदय के असामान्य रूप से धड़कने, रक्त के थक्के, स्ट्रोक, दिल के दौरे और हृदय गति रुकने का काफी अधिक जोखिम रहता है। कारोबार: 1. दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा 41वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2022 कई मायनों में खास होगा। 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का थीम इस बार ‘वोकल फार लोकल, लोकल टू ग्लोबल’ रखी गई है। मेले का क्षेत्रफल 1979 के बाद यानी 40 सालों का सबसे ज्यादा रहेगा। मेले के प्रवेश टिकट और पार्किंग शुल्क को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुरंग सड़क शुरू हो जाने से इस बार प्रगति मैदान के भीतर भी पार्किंग की जगह मिल सकेगी। खास बात यह भी कि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है तो इसकी झलक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में भी जरूर देखने को मिलेगी। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ही नहीं, राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों द्वारा भी इसके मद्देनजर अपनी अपनी उपलब्धियों को शो-केस किया जाएगा। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाख मेले में पहली बार भाग ले रहा है। मौसम: 1. दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जाहिर की है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान में भी कुछ कमी दर्ज की जाएगी। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश की वजह से हवा में प्रदूषण कम नहीं होने वाला है। अगले दो दिन प्रदूषण की स्थिति दिल्ली में और ज्यादा गंभीर बन सकती है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेलशियस रहेगा। स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहेगी। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बना है। इसका प्रभाव दक्षिण भारत के कई राज्यों में देखने को मिलेगा सही राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। लगातार बदल रहे मौसम के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली में अगले दो दिन बू्ंदाबांदी के आसार हैं। लेकिन, यह इतनी कम रहने की संभावना है कि इससे मौसम या प्रदूषण की स्थिति पर खास असर नहीं पड़ेगा। उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा- पंजाब के साथ साथ बुधवार और बृहस्पतिवार को दिल्ली के मौसम पर भी देखने को मिलेगा। खेल/खिलाड़ी: 1. टीम इंडिया 10 नवंबर को टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी। लेकिन, टॉप-4 के इस मुकाबले से पहले टीम मैनेजमेंट के सामने एक बड़ा सवाल उठ रहा है और इसे आप मुश्किल भी कह सकते हैं। उसे टीम कॉम्बिनेशन पर एक बार फिर मशक्कत करनी होगी। यह मुश्किल विकेट कीपर बैटर को लेकर है। सवाल यह है कि नॉकआउट मुकाबले के लिए किसे चुना जाए? दिनेश कार्तिक को या फिर रिषभ पंत को? देखना यह होगा कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का थिंक टैंक किसे मौका देता है। वजह यह है कि पिछले चार मैच में यह दोनों ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। ग्रुप स्टेज के शुरुआती चार मैच में विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक रहे, लेकिन बल्ले के साथ वो महज 14 रन ही बना पाए। ऋषभ पंत की पिछली चार इनिंग्स को देखा जाए तो उन्होंने भी कुछ खास नहीं किया। इस समय कार्तिक और पंत की चर्चा हो रही है। क्योंकि, रोहित ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में पंत को आजमाया। हालांकि, वे भी कुछ खास नहीं कर सके। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को एक बार फिर सोचना होगा कि पंत को सेमीफाइनल की प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाए या नहीं। 2. भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें 10 नवंबर को एडिलेड में टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। 6 साल बाद ब्लू आर्मी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2016 में टीम इंडिया ने अंतिम-4 का मैच खेला था। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली इस विश्व कप में टीम इंडिया की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ साबित हुए हैं। सूर्या की तीन अर्धशतकीय पारियां और 360 डिग्री शॉट्स न सिर्फ चर्चा का विषय रहे, बल्कि भारत को जीत दिलाने में भी इनकी अहम भूमिका रही। भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश मैच में तो सूर्या का बल्ला ज्यादा नहीं चला, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 40 गेंदों में 68 रन बनाए। जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के वो नाबाद रहे। नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंद में 51 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 25 गेंद में 61 रन बनाए। सेमीफाइनल में भी इस खिलाड़ी से ऐसी ही बड़ी पारी की उम्मीद होगी। 3. टी-20 विश्व कप 2022 का पहला सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। सुपर 12 मुकाबलों के आखिरी दिन 2009 की चौंपियन पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसमें उनकी तकदीर का भी बड़ा रोल था, क्योंकि नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया दिया था। बहरहाल, अब बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने है। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम भी फॉर्म में है। विश्व कप में न्यूजीलैंड का अब तक का सफर अच्छा रहा है। ग्रुप स्टेज में उसने सिर्फ एक मैच गंवाया। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 89 रन के बड़े अंतर से हराया। इसके बाद श्रीलंका और और आयरलैंड को हराया। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में हार मिली। टीम ने सिर्फ एक मुकाबले में ही चेज किया और इसमें ही शिकस्त मिली। न्यूजीलैंड की टीम से इस विश्व कप में ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं, मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।अगली खबर पढ़ें
News Update :
राष्ट्रीय: 1. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ आज देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद की शपथ दिलाएंगी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर, 2024 तक दो साल के लिए इस पद पर रहेंगे। वह जस्टिस उदय उमेश ललित का स्थान लेंगे, जिन्होंने 11 अक्टूबर को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को अपना उत्तराधिकारी बनाए जाने की सिफारिश की थी। जस्टिस चंद्रचूड़ को जून, 1998 में बांबे हाईकोर्ट द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किया गया था और उसी वर्ष वह अतिरिक्त सालिसिटर जनरल नियुक्त किए गए थे। 29 मार्च, 2000 से 31 अक्टूबर, 2013 तक वह बांबे हाई कोर्ट के न्यायाधीश थे। उसके बाद उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। 13 मई, 2016 को उन्हें शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। वह कई संविधान पीठों और ऐतिहासिक फैसले देने वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठों का हिस्सा रहे हैं। इनमें अयोध्या विवाद, आईपीसी की धारा-377 के तहत समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने, आधार योजना की वैधता से जुड़े मामले, सबरीमला मुद्दा, सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने, भारतीय नौसेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने जैसे फैसले शामिल हैं। 2. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई अन्य राज्यों में मंगलवार-बुधवार की रात्रि में आए भूकंप के झटकों ने लोगों दहशत में ला दिया। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार देर रात करीब दो बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके चलते लोगों की नींद उड़ गई। कुछ सोसायटी और कॉलोनियों में तो घरों से बाहर निकल आए और तकरीबन एक घंटे बाद वापस सोने के लिए गए। मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि को आए भूकंप का केंद्र नेपाल था और रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 थी। जानकारों की मानें तो यह दिल्ली के इतिहास का सबसे तेज भूकंप था। इससे पहले 27 जुलाई 1960 को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था और कई इमारतों को नुकसान हुआ था। भूकंप के ताजा झटके तो चीन और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। 3. बेंगलुरु पुलिस ने तीन माह पहले शहर के एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर हुई बच्चे की मौत के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस द्वारा दायर आरोप पत्र के अनुसार बच्चे की हत्या की गई थी। डेंटिस्ट मां ने ऑटिज्म बीमारी से पीड़ित अपनी चार साल की बेटी को करीब 50 फीट की ऊंचाई से फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हुई थी। घटना अगस्त माह में बेंगलुरु के संपनगिरामा नगर में स्थित एक अपार्टमेंट में हुई थी। मामले में पुलिस ने मां डॉ. सुषमा भारद्वाज पर हत्या का आरोप लगाया है। मृत बच्ची बालाकृष्णा (4) ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित थी। इस बीमारी के कारण उसे बोलने में तकलीफ के साथ मानसिक समस्या थी। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि बीमार बेटी को रोज ऑटिज्म की थैरेपी के लिए ले जाना पड़ता था। इसके कारण उसकी निजी जिंदगी में खलल पड़ता था। बच्चे की बीमारी से वह तंग आ गई थी, इसलिए उसने अपार्टमेंट के चौथे माले स्थित फ्लैट से उसे फेंक दिया था। 4. भारत में जनवरी से सिंतबर तक बीते 9 महीनों में 948 बार भूकंप के झटके महसूस हैं। क्या ये किसी बड़े खतरे की चेतावनी है? भूकंप की तीव्रता जब 4 से कम होती है, तो आमतौर पर वे महसूस नहीं होते हैं। भारत में पिछले 9 महीनों में 240 ऐसे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो 4 तीव्रता से ज्यादा थे। बीती रात को नेपाल में आए भूकंप के झटको की तीव्रता भी 4 से अधिक थी। नेपाल में इससे पहले 2015 में आए विनाशकारी भूकंप में 10 हजार से ज्घ्यादा लोगों की मौत हो गई थी। नेपाल में मंगलवार देर रात 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटकों का असर भारत की राजधानी दिल्ली तक महसूस किए गए। भूकंप के कारण नेपाल में 6 लोगों की जान चली गई है। भूकंप के झटके दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए, जिसके कारण लोग घरों से निकलकर भागने लगे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि बीती रात करीब एक बजकर 57 मिनट पर आया। भूकंप का एपिक सेंटर नेपाल के मणिपुर में था। 5. कश्मीर में सुधरते हालात के बीच अलकायदा का खतरा फिर मंडराने लगा है। सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के निकट अलकायदा का आतंकी पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। अलकायदा दो दशक से कश्मीर में पैर पसारने की ताक में है। कई बार लगा कि अलकायदा की सक्रियता बढ़ रही है, लेकिन कुछ आतंकी मार गिराए गए या फिर पकड़ लिए गए। यह पहला अवसर है कि देश के पूर्वी हिस्से से जम्मू कश्मीर पहुंचा अलकायदा का आतंकी पकड़ा गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार रात को रामबन के पास अलकायदा आतंकी अमीरुद्दीन खान को पकड़ा था। वह बंगाल का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह कश्मीर में अपने संपर्क सूत्रों से मिलकर बंगाल लौट रहा था। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है, क्योंकि बेंगलुरु में इसी वर्ष अगस्त में अलकायदा के दो आतंकी अख्तर हुसैन लश्कर और अब्दुल आलिम मोंडल उर्फ मोहम्मद जुबा पकड़े गए थे। अब्दुल बंगाल, जबकि अख्तर हुसैन असम है। इन्होंने द ईगल आफ खुरासान और हिंडर ईगल नाम से दो टेलीग्राम हैंडल बनाए थे और अपने ग्रुप पर कश्मीर में जिहाद की बात करते थे। 6. दुष्कर्म मामले में जेल में बंद मुरुघ मठ के प्रमुख शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने बाबा के खिलाफ 694 पन्नों का चार्जशीट तैयार किया, जिसे अदालत को 27 अक्टूबर को सौंप दिया गया था। इस चार्जशीट में जो खुलासे हुए हैं, वे हैरान करने वाले हैं। पुलिस के अनुसार शरणारू के बेडरूम तक ड्रग्स, शराब और नशीले पदार्थ सप्लाई किए जाते थे। इसके अलावा बेडरूम में नाबालिग लड़कियों को भेजा जाता था। बता दें कि दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के आरोप में मठ प्रमुख को एक सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। ओडानाडी एनजीओ के निदेशक स्टैनली के अनुसार मठ द्वारा संचालित अक्का महादेवी छात्रावास की वार्डन रश्मि नाबालिग छात्राओं को रात 8 बजे के बाद बाबा के कमरे में भेजती थी, जहां पहले बाबा ने नाबालिग छात्रा को अनुचित तरीके से छूआ। इसके बाद छात्राओं ने विरोध किया तो बाबा ने उन्हें नशे से भरे हुए सेब और चॉकलेट खाने के लिए दिए, जिसके बाद ये छात्राएं बेहोश हो जाती थीं। फिर कथित तौर पर उनके साथ दुष्कर्म करते थे। सुबह जब ये पुनः छात्रावास जाती थीं तो इनकी नींद उड़ जाती थी। छात्राओं के शरीर के विभिन्न हिस्सों और निजी अंगों में तेज दर्द होता था। एसपी ने कहा कि खुद को भगवान का अवतार बताते हुए संत छात्राओं की सेवा करने से मना करने पर उन्हें शाप देने की धमकी देते थे। उसने उनसे कहा कि उसका श्राप उन्हें और उनके परिवारों को नष्ट कर देगा। 7. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान सेकेंड्री (10वीं) और सीनियर सेकेंड्री (12वीं) के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से होंगी। इस सम्बन्ध में सीबीएसई द्वारा इस साल की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा के समय ही की गई थी। बोर्ड के आधिकारिक अपडेट के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कोविड महामारी के घटते प्रभावों के मद्देनजर बोर्ड ने 2023 की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से आयोजित किए जाने का निर्णय लिया है। बोर्ड के एक अधिकारी जानकारी के आधार पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षाएं अप्रैल के आखिर तक आयोजित की जा सकती हैं। दूसरी तरफ, सीबीएसई बोर्ड ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए आधिकारिक सूचना जारी की थी कि 2022-23 सेशन के लिए प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क और इंटर्नल एसेसमेंट का आयोजन एक जनवरी से किया जाएगा। सीबीएसई ने ‘विंटर-बाउंड एरिया’ माने जाने क्षेत्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित करने की घोषणा की है। ‘विंटर-बाउंड एरिया’ में प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क इंटर्नल एसेसमेंट के आयोजन को लेकर बोर्ड द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।News Update :
राजनीति: 1. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आर्थिक सुधारों के जरिये देश को नई दिशा देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके लिए देश उनका ऋणी है। गडकरी ने यहां आयोजित ‘टीआईओएल पुरस्कार 2022’ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1991 में तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह द्वारा शुरू किए गए आर्थिक सुधारों ने भारत को एक नई दिशा दिखाने का काम किया। उन्होंने पोर्टल ‘टैक्सइंडियाऑनलाइन’ की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उदार अर्थव्यवस्था के कारण देश को नई दिशा मिली। उसके लिए देश मनमोहन सिंह का ऋणी है। गडकरी ने मनमोहन की नीतियों से नब्बे के दशक में महाराष्ट्र की सड़कों के लिए पैसे जुटाने में मिली मदद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की तरफ से शुरू किए गए आर्थिक सुधारों की वजह से वह महाराष्ट्र का मंत्री रहने के दौरान इन सड़क परियोजनाओं के लिए धन जुटा पाए थे। गडकरी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत को एक उदार आर्थिक नीति की जरूरत है, जिसमें गरीबों को भी लाभ पहुंचाने की मंशा हो। उन्होंने कहा कि उदार आर्थिक नीति किसानों एवं गरीबों के लिए है। उन्होंने उदार आर्थिक नीति के माध्यम से देश का विकास करने में चीन को एक अच्छा उदाहरण बताया। गडकरी ने भारत के संदर्भ में कहा कि आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए देश को अधिक पूंजीगत निवेश की जरूरत होगी। अंतर्राष्ट्रीय: 1. अमेरिका में मध्यावधि चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। डेमोक्रेटिक अटॉर्नी जनरल मौरा हीले ने इतिहास रच दिया है। उन्हें मैसाचुसेट्स का गवर्नर चुना गया है। मौरा हीले मैसाचुसेट्स की पहली महिला और देश की पहली समलैंगिक उम्मीदवार हैं, जो इस पद के लिए चुनी गई हैं। मौरा हीले ने रिपब्लिकन उम्मीदवार ज्योफ डाइहल को मात दी। मौरा हीले को 60 फीसदी से ज्यादा मत हासिल हुए, जबकि ज्योफ डाइहल को करीब 38 फीसदी वोट ही मिले। डाइहल को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त था। मौरा हीले और सालेम के मेयर किम ड्रिस्कॉल उन तीन महिला गवर्नर या लेफ्टिनेंट गवर्नर उम्मीदवारों में हैं, जिन्होंने जिनकी जीत के साथ इलेक्शन डे की शुरुआत हुई है। चुनाव में एक भारतीय-अमेरिकी महिला अरुणा मिलर ने भी इतिहास रच दिया है। मैरीलैंड हाउस ऑफ डेलीगेट्स की पूर्व सदस्य अरुणा मिलर मैरीलैंड में लेफ्टिनेंट गवर्नर का पद संभालने वाली पहली अप्रवासी बन गई हैं। उन्होंने डेमोक्रेटिक के टिकट पर चुनाव लड़ा था। अरुणा मैरीलेंड में इस पद के लिए चुनी जाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी हैं। 2. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने घोषणा की है कि उसका हकीकी आजादी मार्च गुरुवार को वजीराबाद के अल्लाह वाले चौक से दोपहर एक बजे फिर से शुरू होगा। बता दें कि यह वही जगह है, जहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को उनके हकीकी मार्च के दौरान गोली मार दी गई थी। पीटीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है। पीटीआई ने लिखा कि पाकिस्तान तैयार हो जाओ। गुरुवार 10 नवंबर को दोपहर एक बजे हकीकी आजादी मार्च वजीराबाद अल्लाह वाले चौक से अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगा। इससे पहले सोमवार को पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने घोषणा की थी कि पार्टी के लंबे मार्च को मंगलवार के बजाय गुरुवार को फिर से शुरू किया जाएगा। 3. फल, मक्खियों और चूहों पर किए गए एक अध्ययन में पाया गया है कि भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित एक दवा कोरोना वायरस के एक प्रोटीन के कारण हृदय को होने वाली क्षति को ठीक कर सकती है। मैरीलैंड विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पहचाना कि कैसे सार्स-कोव-2 यानी कोरोना वायरस का एक विशिष्ट प्रोटीन हृदय के ऊतकों को नुकसान पहुंचाता है। फिर उन्होंने हृदय पर उस प्रोटीन के विषाक्त प्रभाव को उलटने के लिए 2डीजी नामक दवा का उपयोग किया। डीआरडीओ के सहयोग से डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज द्वारा विकसित 2डीजी मुंह से ली जाने वाली दवा है। कोरोना वायरस ऊर्जा के लिए ग्लाइकोलाइसिस या ग्लूकोज के टूटने पर निर्भर करता है। दवा ग्लाइकोलाइसिस की प्रक्रिया में बाधा डालती है और वायरस के विकास को रोकती है। अध्ययन में कहा गया है कि कोविड-19 से पीड़ित लोगों में संक्रमण के बाद कम से कम एक साल तक हृदय की मांसपेशियों में सूजन, हृदय के असामान्य रूप से धड़कने, रक्त के थक्के, स्ट्रोक, दिल के दौरे और हृदय गति रुकने का काफी अधिक जोखिम रहता है। कारोबार: 1. दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा 41वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2022 कई मायनों में खास होगा। 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का थीम इस बार ‘वोकल फार लोकल, लोकल टू ग्लोबल’ रखी गई है। मेले का क्षेत्रफल 1979 के बाद यानी 40 सालों का सबसे ज्यादा रहेगा। मेले के प्रवेश टिकट और पार्किंग शुल्क को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुरंग सड़क शुरू हो जाने से इस बार प्रगति मैदान के भीतर भी पार्किंग की जगह मिल सकेगी। खास बात यह भी कि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है तो इसकी झलक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में भी जरूर देखने को मिलेगी। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ही नहीं, राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों द्वारा भी इसके मद्देनजर अपनी अपनी उपलब्धियों को शो-केस किया जाएगा। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाख मेले में पहली बार भाग ले रहा है। मौसम: 1. दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जाहिर की है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान में भी कुछ कमी दर्ज की जाएगी। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश की वजह से हवा में प्रदूषण कम नहीं होने वाला है। अगले दो दिन प्रदूषण की स्थिति दिल्ली में और ज्यादा गंभीर बन सकती है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेलशियस रहेगा। स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहेगी। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बना है। इसका प्रभाव दक्षिण भारत के कई राज्यों में देखने को मिलेगा सही राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। लगातार बदल रहे मौसम के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली में अगले दो दिन बू्ंदाबांदी के आसार हैं। लेकिन, यह इतनी कम रहने की संभावना है कि इससे मौसम या प्रदूषण की स्थिति पर खास असर नहीं पड़ेगा। उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा- पंजाब के साथ साथ बुधवार और बृहस्पतिवार को दिल्ली के मौसम पर भी देखने को मिलेगा। खेल/खिलाड़ी: 1. टीम इंडिया 10 नवंबर को टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी। लेकिन, टॉप-4 के इस मुकाबले से पहले टीम मैनेजमेंट के सामने एक बड़ा सवाल उठ रहा है और इसे आप मुश्किल भी कह सकते हैं। उसे टीम कॉम्बिनेशन पर एक बार फिर मशक्कत करनी होगी। यह मुश्किल विकेट कीपर बैटर को लेकर है। सवाल यह है कि नॉकआउट मुकाबले के लिए किसे चुना जाए? दिनेश कार्तिक को या फिर रिषभ पंत को? देखना यह होगा कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का थिंक टैंक किसे मौका देता है। वजह यह है कि पिछले चार मैच में यह दोनों ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। ग्रुप स्टेज के शुरुआती चार मैच में विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक रहे, लेकिन बल्ले के साथ वो महज 14 रन ही बना पाए। ऋषभ पंत की पिछली चार इनिंग्स को देखा जाए तो उन्होंने भी कुछ खास नहीं किया। इस समय कार्तिक और पंत की चर्चा हो रही है। क्योंकि, रोहित ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में पंत को आजमाया। हालांकि, वे भी कुछ खास नहीं कर सके। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को एक बार फिर सोचना होगा कि पंत को सेमीफाइनल की प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाए या नहीं। 2. भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें 10 नवंबर को एडिलेड में टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। 6 साल बाद ब्लू आर्मी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2016 में टीम इंडिया ने अंतिम-4 का मैच खेला था। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली इस विश्व कप में टीम इंडिया की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ साबित हुए हैं। सूर्या की तीन अर्धशतकीय पारियां और 360 डिग्री शॉट्स न सिर्फ चर्चा का विषय रहे, बल्कि भारत को जीत दिलाने में भी इनकी अहम भूमिका रही। भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश मैच में तो सूर्या का बल्ला ज्यादा नहीं चला, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 40 गेंदों में 68 रन बनाए। जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के वो नाबाद रहे। नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंद में 51 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 25 गेंद में 61 रन बनाए। सेमीफाइनल में भी इस खिलाड़ी से ऐसी ही बड़ी पारी की उम्मीद होगी। 3. टी-20 विश्व कप 2022 का पहला सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। सुपर 12 मुकाबलों के आखिरी दिन 2009 की चौंपियन पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसमें उनकी तकदीर का भी बड़ा रोल था, क्योंकि नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया दिया था। बहरहाल, अब बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने है। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम भी फॉर्म में है। विश्व कप में न्यूजीलैंड का अब तक का सफर अच्छा रहा है। ग्रुप स्टेज में उसने सिर्फ एक मैच गंवाया। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 89 रन के बड़े अंतर से हराया। इसके बाद श्रीलंका और और आयरलैंड को हराया। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में हार मिली। टीम ने सिर्फ एक मुकाबले में ही चेज किया और इसमें ही शिकस्त मिली। न्यूजीलैंड की टीम से इस विश्व कप में ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं, मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







