News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

WhatsApp Image 2022 11 18 at 10.40.42 AM
The rocket of the country's first private space company space startup Skyroot Aerospace
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:59 PM
bookmark

News Update :

    राष्ट्रीय: 1. देश की पहली प्राइवेट स्पेस कंपनी अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस का रॉकेट आज लॉन्च होने जा रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो विक्रम-एस सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च हो जाएगा। हैदराबाद स्थित स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस को इससे पहले विक्रम-एस का प्रक्षेपण खराब मौसम की वजह से टालना पड़ा था। देश के पहले प्राइवेट स्पेस कंपनी का रॉकेट विक्रम-एस इसरो के श्रीहरिकोटा लॉन्च पैड से उड़ान भरने को तैयार है। स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस ने बताया कि विक्रम-एस 3 पे-लोड के साथ पृथ्वी की सब-ऑर्बिटल कक्षा में छोटे सैटेलाइट्स को स्घ्थापित करने के लिए भेजा जा रहा है। कंपनी ने बताया कि रॉकेट का नाम विक्रम-एस प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक और इसरो के संस्थापक डॉ. विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है। कंपनी को विक्रम-एस से बेहद उम्मीदें हैं। इस पूरे मिशन को कंपनी ने मिशन प्रारंभ नाम दिया गया है। विक्रम-एस की सफल से अंतरिक्ष की दुनिया के कई रास्ते खुलेंगे। विक्रम-एस से कई प्रयोग किए जा रहे हैं। यह एक सब-ऑर्बिटल उड़ान भरेगा। बताया जा रहा है कि यह सिंगल स्टेज का सब-ऑर्बिटल लॉन्च व्हीकल है और इसके साथ तीन कमर्शियल पेलोड्स भेजे जा रहे हैं। इस लॉन्चिंग में आम ईंधन के बजाय लिक्विड नेचुरल गैस और लिक्विड ऑक्सीजन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो किफायती होने के साथ-साथ प्रदूषण मुक्त भी है। 2. सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति उनके कार्यालय का कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगी। जगदीप धनखड़ के देश के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन ने पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार संभाला था। सीवी आनंद बोस एक पूर्व सिविल सेवक हैं, जिन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा में काम किया है। डॉ. आनंद बोस ने भारत सरकार के सचिव, मुख्य सचिव और विश्वविद्यालय के कुलपति का पद संभाला है। सीवी आनंद बोस हैबिटेट एलायंस के अध्यक्ष हैं, संयुक्त राष्ट्र के साथ सलाहकार स्थिति में हैं और यूएन हैबिटेट गवर्निंग काउंसिल के सदस्य थे। बोस ने शिक्षा, वन और पर्यावरण, श्रम और सामान्य प्रशासन जैसे विभिन्न मंत्रालयों में जिला कलेक्टर और प्रमुख सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में काम किया है। डॉ. बोस उस समूह के अध्यक्ष थे, जिसने मोदी सरकार के लिए विकास एजेंडा तैयार किया था। लोगों के लिए किफायती आवास की उनकी अवधारणा को सरकार अपना लिया। 3. दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र स्थित छत्तरपुर में लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर हत्या मामले में आरोपित आफताफ अमीन पूनावाला के खिलाफ दिल्ली पुलिस के हाथ अब भी खाली है। दिल्ली पुलिस को आफताब के खिलाफ अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जो उसके आरोपों का सिद्ध करता हो। अभी तक पुलिस को न तो श्रद्धा का मोबाइल फोन मिला है और न ही उसका कटा सिर बरामद हो पाया है। हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी नहीं मिल सका है। सबूतों की तलाश में दिल्ली पुलिस अब आफताब को लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जाएगी। इसी साल मई में दिल्ली शिफ्ट होने से पहले आफताब और श्रद्धा घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड गए थे। श्रद्धा को घूमना-फिरना बेहद पंसद था। दिल्ली पुलिस ने बताया आफताब और श्रद्धा ने एक साथ कई जगहों का भ्रमण किया। पांच दिन हिरासत में रखने के बाद भी पुलिस उससे सच नहीं उगलवा पा रही है। वह लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है। दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर गुरुवार को साकेत कोर्ट के ही मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला की अदालत ने आफताब की रिमांड की अवधि को और पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया। आफताब से सच उगलवाने के लिए अदालत ने उसका नार्को टेस्ट कराने की भी अनुमति दे दी है। 4. केंद्र ने राजीव गांधी हत्या मामले में नलिनी श्रीहरन सहित छह दोषियों को रिहा करने के 11 नवंबर के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक पुनर्विचार याचिका दायर की है। केंद्र ने कहा कि दोषियों को छूट देने का आदेश मामले में एक आवश्यक पक्ष होने के बावजूद उसे सुनवाई का पर्याप्त अवसर दिए बिना पारित किया गया। सरकार ने कथित प्रक्रियात्मक चूक को भी उजागर किया, जिसमें कहा गया है कि छूट की मांग करने वाले दोषियों ने औपचारिक रूप से केंद्र को एक पक्ष के रूप में शामिल नहीं किया, जिसके परिणामस्वरूप मामले में उसकी गैर-भागीदारी हुई। सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवंबर को पूर्व पीएम राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी श्रीहरन समेत छह दोषियों को समय से पहले रिहा करने का निर्देश दिया। अगालत ने इस तथ्य पर भी गौर किया कि तमिलनाडु सरकार ने दोषियों को सजा में छूट देने की सिफारिश की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धारा 303 के तहत दोषी एक अपीलकर्ता की सजा में छूट के मामले में राज्यपाल राज्य मंत्रिमंडल की सलाह मानने को बाध्य है। इस मामले में राज्य सरकार ने सजा माफी की सलाह 2018 में राज्यपाल को दी थी। क्या है पूरा मामला आपको शॉर्टकट में बता देते हैं। 5. हाल में सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार, देश के उच्च न्यायालयों में 30 प्रतिशत और सुप्रीम कोर्ट में 21 प्रतिशत जजों की कमी है। भारत के 28 में से दो उच्च न्यायालयों को छोड़कर सभी में 12 से 46 प्रतिशत पद रिक्त हैं। राजस्थान और गुजरात के हाई कोर्ट में 46 प्रतिशत जज कम हैं। उत्तराखंड उच्च न्यायालय में 36 प्रतिशत, प्रयागराज में 38 प्रतिशत, हिमाचल में 35 प्रतिशत पद रिक्त चल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में कुल स्वीकृत जजों की संख्या 34 में से 27 कार्यरत हैं। मतलब देश के सर्वोच्च न्यायालय में सात जजों के पद रिक्त हैं। देश के उच्च न्यायालयों में कुल 1,108 जजों के पद स्वीकृत हैं, जबकि कुल 773 पदों पर ही जज कार्यरत हैं और 30 प्रतिशत यानी 335 पद रिक्त हैं। देश के सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों में बड़ी संख्या में मुकदमों के लंबित रहने का एक मुख्य कारण बड़ी संख्या में जजों के पद रिक्त होना भी है। हमारे देश की अदालतों में त्वरित न्याय मिल पाना दिनोंदिन कठिन होता जा रहा है। देर से किया गया न्याय अन्याय ही है। देश में इसी लचर न्यायिक व्यवस्था के कारण अपराधों का ग्राफ एवं अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। साथ ही न्याय के इंतजार में बैठे लोगों में असंतोष भी घर कर रहा है। समय पर न्याय नहीं मिलने के कारण निरपराधी को भी समाज में अपराधी होने का दंश झेलना पड़ता है। 6. आंध्र प्रदेश में गुडुर रेलवे जंक्शन के पास नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के अहमदाबाद-चेन्नई नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। सूत्रों ने पैंट्री कार में आग लगने की वजह बताई है। जानकारी के मुताबिक, खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया वाला एक हीटर बंद नहीं हुआ था। इसलिए, पैंट्री कार में आग लग गई। रात करीब लगभग 2 बजकर 45 मिनट पर एक चौकीदार ने पैंट्री कार से धुआं निकलते देखा। ट्रेन के गुडुर पहुंचने पर अलार्म बजाया गया। ट्रेन को तुरंत गुडूर जंक्शन पर रोक दिया गया। राजनीति: 1. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। चुनाव प्रचार का सिलसिला भी तेज हो गया है। सत्ताधारी भाजपा भी चुनाव प्रचार में अपने नेताओं की फौज उतारने जा रही है। पहले चरण के मतदान के लिए भाजपा ने प्रचार की खास प्लानिंग की है। गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण के लिए 89 सीटों पर मतदान होना है। इनमें से 82 सीटों पर भाजपा के लगभग 29 नेता चुनाव प्रचार करेंगे। प्रचार के लिए 6 केंद्रीय मंत्रियों और तीन मुख्यमंत्रियों को भी उतारा जाएगा। गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि आज से प्रचार का सिलसिला शुरू हो जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, 6 केंद्रीय मंत्री, 3 राज्य के मुख्यमंत्री, दो राज्य के उपमुख्यमंत्री समेत 15 राष्ट्रीय संगठन के नेता और मंत्री चुनाव प्रचार करेंगे। इसके अलावा गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, पूर्व सीएम विजय रूपाणी और पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी प्रचार करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय: 1. उत्तर कोरिया ने एक बार फिर पूर्वी तट से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। समाचार एजेंसी रायटर ने दक्षिण कोरिया की सेना के हवाले से यह जानकारी दी है। उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिका और उसके क्षेत्रीय सहयोगियों को कठोर सैन्य प्रतिक्रिया की चेतावनी देने के कुछ ही घंटों बाद यह मिसाइल दागी गई है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ आफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। यह पूर्वी सागर जापान के सागर के रूप में भी जाना जाता है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि इस बारे में कोई और जानकारी नहीं है कि हथियार कितनी दूर तक गया और कहां जाकर गिरा है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल प्रतीत होती है, जो उत्तर कोरिया का सबसे लंबी दूरी का हथियार है और इसे महाद्वीपीय संयुक्त राज्य अमेरिका में किसी भी स्थान तक परमाणु हथियार ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है। इससे पहले गुरुवार को उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री चो सोन ह्यू ने चेतावनी दी थी कि हाल ही में उत्तर कोरिया पर अमेरिका-दक्षिण कोरिया-जापान शिखर सम्मेलन समझौते से कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव अधिक बढ़ जाएगा। 2. रूस-यूक्रेन के बीच जंग अभी भी जारी है। इस बीच रूस ने यूक्रेन पर हमले और तेज कर दिए हैं। गुरुवार को भी रूस ने यक्रेन के कई शहरों पर ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक किए और दक्षिण ओडेसा क्षेत्र और निप्रो शहर को अपना निशाना बनाया। यहां एक पावर डिफेंस प्लांट को निशाना बनाया गया। इसके अलावा रूस के तरफ से राजधानी कीव और जापोरीज्जया में भी मिसाइल गिराए गए। इससे पहले यूक्रेन ने रूस के एक क्रूज मिसाइल को राजधानी कीव के ऊपर हवा में ही मार गिराया था। ओडेसा के गवर्नर मैक्सिम मार्शेन्को ने बताया कि रूस ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर मिसाइल अटैक किए। जिसके बाद हवाई हमलों की आशंकाओं के मद्देनजर पूरे देश में सायरन बजने लगे। उधर कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि मध्य कीव क्षेत्र में एयर डिफेंस सिस्टम काम कर रही हैं। यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में मिसाइल हमलों की आशंका के बीच पोलतावा, खार्कीवस, खमेल्नित्स्की और रिव्ने क्षेत्र के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बंकर में रहने की अपील की गई है। मौसम: 1. मौमस में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत में जहां ठंड ने दस्तक दे दी है, वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है। पहाड़ी राज्यों, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में बर्फबारी ने तापमान में गिरावट ला दी है। उधर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यूपी-बिहार समेत उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में जहां लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है, वहीं दक्षिण भारत के राज्यों को अभी बारिश से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र बन गया है और इसके विक्षोभ में केंद्रित होने और तमिलनाडु, पुडुचेरी और आसपास के इलाकों में बढ़ने की संभावना है। जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम। कारोबार: 1. भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को रेलवे के द्वारा 161 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें से 135 ट्रेनों को पूरी तरह से, जबकि 26 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। रेलवे के द्वारा ट्रेनों को रद्द करने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि परिचालन संबंधी समस्याओं और अन्य कारणों के चलते इन्हें रद्द कर दिया गया है। सके अलावा 25 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 17 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रेलवे के द्वारा महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, झारखंड, प्रश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, गुजरात और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां को रद किया गया है। खेल/खिलाड़ी: 1. ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच में विश्व कप के सेमीफाइनल हारने वाली टीमें आमने-सामने होंगी। तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा। भारतीय सिलेक्टर्स ने इस दौरे में युवाओं पर दांव खेला है। टीम की कमान हार्दिक पंड्या के पास है। उनके सामने न्यूजीलैंड को उसके घर में हराने की चुनौती होगी। पिछली बार उन्हें आयरलैंड दौरे में टीम का कप्तान बनाया गया था। जहां से वे जीत कर लौटे थे। इस बार सामना केन विलियम्सन की कप्तानी वाली टीम से है। भारत और न्यूजीलैंड जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी।न्यूजीलैंड जब भारत दौरे पर आई थी तो उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए मेहमानों को हार थमाई थी। ऐसे में न्यूजीलैंड के पास मौका है कि वह भारत को हराकर उस सीरीज का बदला ले। हालांकि, न्यूजीलैंड में टी20प् में भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। 2. टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को मिली हार के बाद टी-20 टीम की कप्तानी को लेकर काफी चर्चा की जा रही है। खास तौर पर कहा जा रहा है कि टी-20 टीम का कप्तान तो जरूर बदला जाना चाहिए क्योंकि अगला टी-20 विश्व कप 2024 में खेला जाएगा और तब तक रोहित शर्मा 37 साल के हो जाएंगे। इस स्थिति में एक युवा कप्तान को लाए जाने की जरूरत है। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तो खुलकर कह दिया कि टी-20 टीम में कप्तान नया होना चाहिए बेशक वो हार्दिक पांड्या ही क्यों ना हों। यही नहीं अन्य कई दिग्गज भी रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी देने की वकालत कर चुके हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज खेलने जा रही है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर को खेला जाएगा। केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम के खिलाफ इस टी-20 सीरीज के लिए कई सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज के जरिए अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलेगा। वहीं हार्दिक पांड्या के पास भी बतौर कप्तान एक बार फिर से खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा वो भी तब जब टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं।

Ghaziabad News : तमिल के क्रेजी स्टार विजित के साथ अभिनय के जौहर दिखाएंगी नदिया

अगली खबर पढ़ें

News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

Supreme court
Formation of women's bench for hearing cases in the Supreme Court
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Nov 2022 04:13 PM
bookmark

News Update :

  राष्ट्रीय: 1. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार सुबह महाराष्ट्र के अकोला जिले से पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फिर शुरू की। ‘भारत यात्री’ रात में विश्राम करने के लिए एक फैक्टरी में रुके थे। राहुल ने यात्रा के दौरान सड़क पर एकत्रित हुए लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। वह बृहस्पतिवार दोपहर को एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बृहस्पतिवार को 71वें दिन में प्रवेश कर गई। वहीं, महाराष्ट्र में यह यात्रा का 11वां दिन है। महाराष्ट्र के पोतुर शहर से बृहस्पतिवार सुबह छह बजे यात्रा फिर शुरू की गई। यह शाम को बालापुर के लिए रवाना होगी और शुक्रवार सुबह बुलढाणा जिले के शेगांव पहुंचेगी। 2. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से बड़े सवाल खड़े हुए हैं. मामला खगड़िया जिले से जुड़ा हुआ है, जहां डॉक्टरों की लापरवाही इस कदर देखने को मिली, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, खगड़िया जिले में कुछ महिलाएं बंध्याकरण यानी नसबंदी के लिए अस्पताल पहुंची थी, लेकिन डॉक्टर ने इस कदर की लापरवाही दिखाई कि इन महिलाओं का बंध्याकरण का ऑपरेशन बगैर बेहोश किये ही कर दिया। इस दौरान महिलायें चीखती और चिल्लाती रहीं, लेकिन न तो उनको बेहोश किया गया और न ही कोई दर्द को रोकने वाली दवा दी गई। घटना खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड के पीएचसी की है जहां की डॉक्टर गुल सनोवर पर ये संगीन आरोप लगे हैं। बंध्याकरण के लिए पहुंची महिलाओं का आरोप है कि उनको बिना बेहोश किए ही ऑपरेशन कर दिया गया। चीरा लगाने के दौरान कई महिलाएं दर्द से तड़पती रहीं, लेकिन डॉक्टर लापरवाही की हद को पार करते हुए चीरा लगाते रहे। बंध्याकरण का ऑपरेशन कराने आई महिला कुमारी प्रतिमा की मानें तो डॉक्टर से जब पूछा गया कि बिना सूई दिए ऑपरेशन क्यों कर रहे हैं, तो डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन के बाद सूई दी जाएगी। उसके बाद हम जोर से चिल्लाने लगे, तब पैर-हाथ पकड़कर मेरा ऑपरेशन कर दिया गया। 3. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी को सही ठहराया है। केंद्र ने कहा कि नोटबंदी आर्थिक नीति का हिस्सा थी। सरकार ने कहा कि नोटबंदी नकली करेंसी, आतंकी फंडिंग, कालाधन और कर चोरी पर लगाम लगाने की बड़ी रणनीति का हिस्सा थी, लेकिन ये सिर्फ इसी तक सीमित नहीं थी। नोटबंदी आर्थिक नीति के तहत लिया गया निर्णय था जो कि संसद से बने आरबीआई कानून 1934 के प्रविधानों के मुताबिक था। नोटबंदी एक सोच समझ कर लिया गया फैसला था। केंद्र सरकार ने ये बात नोटबंदी के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ सुनवाई कर रही है। मामले में 24 नवंबर को सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए केंद्र सरकार ने यह हलफनामा दाखिल किया है। सरकार ने कहा कि देश में आर्थिक नीतियों और घटनाओं के जरिये महत्वपूर्ण सुधार चल रहे हैं। नोटबंदी इस सीरीज का एक महत्वपूर्ण कार्य था। आर्थिक सुधार की नीति का उद्देश्य औपचारिक इकोनामी को मजबूती देना और बड़ी अनौपचारिक इकोनामी को औपचारिक इकोनामी का हिस्सा बना कर लाभ प्राप्त करना है। 4. गोरखपुर शहर के जनप्रिय बिहार कालोनी में रहने वाले मां-बेटे ने आर्थिक तंगी और सूदखोरों के दबाव में जहरीला पदार्थ खाकर जान दी थी। फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची गोरखनाथ पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो तीन पन्ने का सुसाइड नोट मिला, जिसमें घर की आर्थिक तंगी व सूदखोरों का नाम भी लिखा है। गोरखनाथ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक थाना गोरखनाथ दुर्गेश सिंह जनप्रिय बिहार कालोनी स्थित सरोज देवी के घर पहुंचे। कमरे का ताला खुलवाने के बाद तलाशी ली तो सुसाइड नोट मिला। इसकी जानकारी होने पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी पहुंच गए। आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे मां-बेटे ने खर्च चलाने के लिए सूदखोरों से रुपये लिए थे। जिसे लौटाने का वह दबाव बना रहे थे। बैंक में नौकरी करने वाला बड़ा बेटा श्रीश भी मदद नहीं कर रहा था। परेशान होकर वह मंगलवार की दोपहर में छोटे बेटे मनीष उर्फ विक्की के साथ श्रीश से मिलने खलीलाबाद उसके बैंक पर गई थी। जहां उनमें कहासुनी हुई। बाद में वह घर पर लौट आए और रात में जहरीला पदार्थ खा लिया। 5. मुंबई की युवती श्रद्धा वाकर की बर्बर हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की जांच में रोजाना नए-नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस बीच दिल्ली में छतरपुर के जिस फ्लैट में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या की उसका पानी का बिल भी जांच में अहम सबूत बन सकता है। दरअसल, तीन मंजिला मकान का पानी का बिल मई, 2022 में अधिक आया था। ऐसे में आशंका है कि श्रद्धा की हत्या के बाद खून के धब्बों को धोने में आफताब ने अधिक पानी का इस्तेमाल किया होगा, जिसके चलते पानी का बिल अधिक आया। वहीं, यह बात भी सामने आई है कि आफताब ने मई महीने का पानी का बिल भी जमा नहीं किया। यह अलग बात है कि तीन मंजिला मकान के पहले फ्लोर पर आफताब गर्लफ्रेंड श्रद्धा के साथ रहता था और तीनों फ्लैट का बिल एक साथ आता था। मई में पहला मौका था, जब पानी का इस्तेमाल अधिक हुआ, जबकि इससे पहले और बाद के महीनों में इतना अधिक पानी इस्तेमाल नहीं किया गया। दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें को 18 मई को झगड़े के दौरान आफताब ने गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या की, फिर उसके मृत शरीर को बाथरूम में लेकर गया। इसके बाद बाथरूम में ही श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए। इस बीच दिल्ली पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि श्रद्धा के शरीर के टुकड़े करने के बाद खून के धब्बों को मिटाने के लिए आफताब द्वारा तुलनात्मक रूप से अधिक पानी का इस्तेमाल किया गया होगा। 6. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 2018 में आठ साल की बक्करवाल समुदाय की आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले के शुभम सांगरा पर वयस्क की तरह चलेगा मुकदमा चलाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बच्ची के परिवार वालों ने स्वागत किया है। शीर्ष अदालत ने कठुआ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और उच्च न्यायालय के उन आदेशों को रद्द कर दिया, जिसमें कहा गया था कि आरोपी शुभम सांगरा किशोर था और उस पर अलग से मुकदमा चलाया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पीड़ित बच्ची को गोद लेने वाले और उसके उसके पिता ने कहा कि अब उन्हें पूर्ण न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी की पीठ ने कहा कि आरोपित की आयु सीमा निर्धारित करने के लिए किसी ठोस सबूत के अभाव में चिकित्सकीय साक्ष्य पर विचार किया जाना चाहिए। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिला अंतर्गत पड़ने वाले एक की रहने वाली 8 साल की बच्ची 10 जनवरी, 2018 को लापता हो गई थी। उसके पिता ने 12 जनवरी को हीरानगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। एक सप्ताह बाद 17 जनवरी को जंगल में बच्ची का शव क्षत-विक्षत मिला था। बच्ची बक्करवाल समुदाय से थी। बच्ची के साथ हुई हैवानियत के विरोध में परिवार वालों ने प्रदर्शन किया। मामला तूल पकड़ लिया। 18 जनवरी को एक आरोपी का सुराग लगा और उसे पकड़ा गया। 7. भले ही दिल्ली नगर निगम के चुनाव हो रहे हों, लेकिन इससे निगम की बजट प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी। दिल्ली नगर निगम ने बजट के प्रस्तुतिकरण की तैयारी कर ली है, जिसे जल्द पूरा करने की कोशिश हो रही है। हालांकि बजट में क्या होगा और क्या नहीं? इसे चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि नियमानुसार निगम ने बजट पेश करने की तैयारी कर ली है। निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती निगम के विशेष अधिकारी अश्वनी कुमार के समक्ष बजट प्रस्तुत करेंगे। इसमें वर्ष 2022-23 के संशोधित बजट अनुमान होंगे, जबकि 2023-24 के लिए बजट अनुमान होंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में चार दिसंबर को चुनाव होंगे और सात दिसंबर को नतीजे आएंगे। दिल्ली नगर निगम एक्ट के तहत हर वर्ष 10 दिसंबर तक निगमायुक्त को बजट स्थायी समिति के समझ प्रस्तुत करना होता है। एकीकरण के बाद पार्षद नहीं हैं। इस समय न तो सदन है और न ही स्थायी समिति है। इसकी सभी शक्तियां विशेष अधिकारी के पास हैं। 8. सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के नवाटोली पंचायत के कोलेबिरा हरिजन कॉलोनी के समीप हो रहे पावर ग्रिड निर्माण कार्य में लगे जेसीबी व टैक्टर को पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है। इस दौरान उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगे रात्रि गार्ड से निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली व निर्माण कार्य में लगे कर्मियों का नंबर मांगा और साथ में पेट्रोल लेकर आए उग्रवादियों ने ट्रैक्टर व जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। इधर, सूचना बाद सुबह कोलेबिरा थाना घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने लेवी के चलते घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई है। घटना की सूचना मिलने के बाद की सुबह कोलेबिरा थाना के एसआई सुमन पांडे घटनास्थल पर पहुंचे व वस्तुस्थिति का जायजा लिया। बताया गया कि जलाई गई जेसीबी ग्रीड बना रहे ब्रज पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है। वहीं ट्रैक्टर कोलेबिरा नवाटोली निवासी प्रदीप कुमार साहू की है। राजनीति: 1. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बर्थडे से पहले एक इवेंट के दौरान केक काटने को लेकर विवादों में घिर गए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कमल नाथ पर राम मंदिर रूपी केक और उस पर बनी हनुमान जी की तस्वीर काटने का आरोप लगाया है। भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि कमलनाथ और कांग्रेस शुरू से ही राम मंदिर का विरोध करते रहे हैं। अब वे राम मंदिर के रूप में बने केक को काटकर अपनी भावनाएं दिखा रहे हैं। बंटी साहू का कहना है कि ऐसा कर उन्होंने फिर साबित कर दिया है कि वह राम मंदिर और राम के खिलाफ हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि इस कलयुग में हर जगह सिर्फ हनुमान जी ही हर जगह साक्षात रूप से विराजमान हैं। ऐसा केक काटकर उन्घ्होंने हनुमान जी का अपमान किया है। उन्हें इस घटना के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए। 2. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने गुजरात में प्रचार अभियान के एक कार्यक्रम में शामिल होने के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के न्यौते को यह कहते हुए ठुकरा दिया है कि उनका नाम पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है। कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इसमें थरूर का नाम नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या स्टार प्रचारकों की सूची में नाम शामिल नहीं होने से निराश हैं तो थरूर ने कहा कि कांग्रेस जानती है कि उसके लिए कौन और क्या सबसे अच्छा है। ऐसे में निराश होने की बात कोई मतलब नहीं है। सूत्रों ने बताया कि एनएसयूआई ने थरूर को गुजरात में अपने एक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन थरूर ने यह कहते हुए न्यौता ठुकरा दिया कि उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय: 1. बहुप्रतिक्षित मून मिशन की शुरुआत हो चुकी है। स्पेस लान्च सिस्टम के जरिए आर्टेमिस-1 और ओरियन कैप्सूल लगातार अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इस सफर में ओरियन कैप्सूल ने धरती की पहली तस्वीर भेजी है। ओरियन कैप्सूल ने जिस वक्त ये तस्वीर ली थी, उस वक्घ्त ये धरती से करीब 57 हजार मील अर्थात 92 हजार किमी की दूरी पर था। ये यान 8,800 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चांद के आर्बिट की तरफ आगे बढ़ रहा है। आपको बता दें कि अपोलो मिशन के बाद इस तरह का नजारा अब से पहले कभी दिखाई नहीं दिया था। 1972 में नासा के इस मून मिशन ने अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक मील का पत्घ्थर स्घ्थापित किया था। नासा के प्रवक्ता सेंड्रा जान्स का कहना है कि स्पेस एजेंसी ओरियन कैप्सूल के सफर का लाइव टेलिकास्ट भी आज से शुरू कर चुकी है। नासा के इस यान ने केवल अंतरिक्ष से धरती की ही तस्वीर नहीं भेजी है, बल्कि ओरियन कैप्सूल के अंदर की तस्वीर भी भेजी है। इस कमांडर मूनिकिन कंपोस के साथ दूसरी चीजें भी दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें कि नासा के ये मिशन पूरी तरह मानवरहित है। इस तस्वीर में कमांडर मूनिकिन जिस ओरेंज स्पेस सूट में दिखाई दे रही हैं, उसको भविष्य में चांद पर जाने वाले अंतरिक्ष यात्री इस्तेमाल करेंगे। 2. म्यांमार की सेना ने ऑस्ट्रेलियाई अर्थशास्त्री समेत कई विदेशियों को जेल से रिहा कर दिया है। म्यांमार के सैन्य नेताओं ने आंग सान सू की के पूर्व सलाहकार व ऑस्ट्रेलियाई अर्थशास्त्री शॉन टर्नेल को जेल से रिहा किया है। साथ ही अन्य 6,000 लोगों को भी माफी के साथ जेल से रिहा किया गया है। म्यांमार की मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। इरावदी न्यूज और बीबीसी बर्मीज ने बताया कि विक्की बोमन एक पूर्व ब्रिटिश दूत और एक जापानी पत्रकार व फिल्म निर्माता टोरू कुबोता को जेल से रिहा किया गया है। 3. अमेरिका के विस्कॉन्सिन में बीते साल क्रिसमस परेड के दौरान हुए सड़क हादसे के दोषी को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने परिजनों की पेरोल की मांग को भी खारिज कर दिया है। परिवारवालों ने दावा किया था कि दोषी की मानसिक बीमारी के कारण ये हादसा हुआ, लेकिन अदालत ने परिजनों के दावे को खारिज कर दिया। बता दें कि क्रिसमस परेड के दौरान एसयूवी से हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल भी हुए थे। काउंटी सर्किट जज जेनिफर डोरो ने 40 वर्षीय डेरेल जूनियर को 76 आरोपों में सजा सुनाई है। आरोपों में इरादनत हत्या के 6 मामले और लापरवाह खतरे के 61 मामले शामिल हैं। अक्टूबर में आरोपी को दोषी पाया गया था। कोर्ट का कहना है कि ब्रूक्स ने पछतावा और सहानुभूति नहीं दिखाई। कोर्ट ने कहा कि कुछ लोग बुराई का रास्ता चुनते हैं। मुझे लगता है मिस्टर डेरेल, आप उन लोगों में से एक हैं। जज ने कि जो वीडियो सबूत पेश किए गए उन्होंने मुझे रात भर जगाए रखा। वहीं, कोर्ट में रोते हुए डेरेल ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि मुझे इसका कितना खेद है। जो वास्तव में मेरे दिल में पश्चाताप है, आप उसे नहीं देख सकते... इसका मुझे खेद है। 4. उत्तर कोरिया ने एक बार फिर पूर्वी तट से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। समाचार एजेंसी रायटर ने दक्षिण कोरिया की सेना के हवाले से यह जानकारी दी है। उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिका और उसके क्षेत्रीय सहयोगियों को कठोर सैन्य प्रतिक्रिया की चेतावनी देने के कुछ ही घंटों बाद यह मिसाइल दागी गई है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। यह पूर्वी सागर जापान के सागर के रूप में भी जाना जाता है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि इस बारे में कोई और जानकारी नहीं है कि हथियार कितनी दूर तक गया और कहां जाकर गिरा है। इससे पहले गुरुवार को उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री चो सोन ह्यू ने चेतावनी दी थी कि हाल ही में उत्तर कोरिया पर अमेरिका-दक्षिण कोरिया-जापान शिखर सम्मेलन समझौते से कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव अधिक बढ़ जाएगा। चो का बयान रविवार को कंबोडिया में अपने दक्षिण कोरियाई और जापानी समकक्षों के साथ राष्ट्रपति जो बाइडन के त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन में उत्तर कोरिया की पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया थी। अपने संयुक्त बयान में तीनों नेताओं ने उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षणों की कड़ी निंदा की और प्रतिरोध को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की थी। बाइडन ने दक्षिण कोरिया और जापान की परमाणु हथियारों सहित पूरी क्षमता के साथ रक्षा करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की थी। 5. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान की प्रमुख समस्याओं में से एक है। बता दें कि पीएम शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत में एक पुलिस वैन पर हमले की निंदा करते हुए ये बयान दिया। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर लिखा कि हमें कोई गलती नहीं करनी चाहिए। आतंकवाद पाकिस्तान की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों और पुलिस ने बहादुरी से इस अभिशाप का मुकाबला किया है। लक्की मरवत में एक पुलिस वैन पर आतंकवादियों के हमले की निंदा करने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मौसम: 1. दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ वायु प्रदूषण में भी इजाफा होना शुरू हो गया है। बुधवार को जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 176 था, वहीं बृहस्पतिवार को बढ़कर 249 हो गया है। बृहस्पतिवार सुबह अधिक ठंड महसूस हुई। अचानक बढ़ी ठंड ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर कर दिया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली और यह 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। वहीं अधिकतम तापमान बृहस्पतिवार को 27 डिग्री रह सकता है। आसमान दिनभर साफ ही रहेगा, हालांकि सुबह के समय हल्की धुंध रही। बुधवार को राजधानी के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को जहां यह 31.2 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं बुधवार को सामान्य से एक डिग्री कम 27.5 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 2. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर अब धीरे-धीरे समूचे उत्तर भारत और मैदानी इलाकों में दिखने लगा है। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और ठंड बढ़ गई है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार आया है, हालांकि इस बीच तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। यूपी और बिहार में भी ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और कोहरे ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना हुआ निम्न दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन बन सकता है। निम्न दबाव के कारण आंध्र प्रदेश तमिलनाडु और श्रीलंका में भारी बारिश की संभावना है। दक्षिणी कर्नाटक, रायलसीमा, केरल तथा लक्षदीप में भी बारिश की संभावना है। नया पश्चिमी विक्षोभ के कारण 19 नवंबर से पहाड़ों पर बर्फबारी तेज होगी। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में कड़ाके की सर्दी शुरू हो सकती है। मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण केरल और दक्षिण तमिलनाडु में एक या दो मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश हो सकती है। दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के इलाकों में समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगे। हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे के आसपास हो सकती है। तमिलनाडु और केरल के शेष हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कुछ और गिरावट दर्ज की जा सकती है। खेल/खिलाड़ी: 1. आईपीएल 2023 की नीलामी, जोकि 23 दिसंबर को कोच्चि में प्रस्तावित है, उससे पहले पंजाब किंग्स की तरफ से एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर से बल्लेबाजी कोच के तौर पर भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर को नियुक्त किया है। 44 साल के जाफर ने पिछले साल आईपीएल के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले इस जिम्मेदारी को छोड़ दिया था लेकिन इस बार दोबारा वह इसी रोल में दिखेंगे। उन्होंने पहली बार 2019 में बतौर बल्लेबाजी कोच, पंजाब किंग्स के साथ काम शुरू किया था और 3 सीजन तक जुड़े रहे। इसके अलावा पंजाब किंग्स ने गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर चार्ल लैंगवेल्ट को सौंपी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हैडिन को सहायक कोच की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले पंजाब किंग्स की तरफ से शिखर धवन को कप्तान के तौर पर जबकि ट्रेवल बेलिस को मुख्य कोच के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 2. न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि 2024 विश्व कप का रोडमैप शुरू हो चुका है और आने वाले समय में कई खिलाड़ियों को टीम में दावा पुख्ता करने का मौका दिया जाएगा। अगले टी-20 विश्व कप में अभी दो साल का समय है। इस दौरान काफी क्रिकेट खेली जाएगी और कई खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मालूम हो कि अगला टी-20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जायेगा । ऐसी संभावना है कि अगले दो साल में भारतीय टीम में काफी बदलाव होंगे और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों की विदाई हो सकती है। हार्दिक पांड्या ने कहा कि टीम को आस्ट्रेलिया में विश्व कप की नाकामी को भुलाना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि विश्व कप के प्रदर्शन से निराश हैं, लेकिन हम सभी पेशेवर हैं और हमें इससे उबरना होगा। हम जैसे सफलता को पीछे छोड़ देते हैं, वैसे ही इस असफलता को भी भुलाकर आगे की ओर देखना होगा। अपनी गलतियों से सबक लेना होगा।
अगली खबर पढ़ें

News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

Bharat jodo yatra 1
महाराष्ट्र के वाशिम से बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा निकलते राहुल गांधी।
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2025 07:13 AM
bookmark

राष्ट्रीय :

1. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में आगे बढ़ रही है। बुधवार सुबह यह वाशिम जिले में आगे बढ़ी। राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में सचिन पायलट बुधवार को शामिल होंगे। इससे पहले मंगलवार को पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा का असर विधानसभा चुनावों में नहीं बल्कि 2024 में होने वाले अगले संसदीय चुनावों में महसूस किया जाएगा। मीडिया से बातचीत करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि आप पूछेंगे कि यात्रा का गुजरात या हिमाचल चुनाव पर क्या असर पड़ेगा? इसका कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का किसी वोट बैंक से कोई लेना-देना नहीं है। इसका मकसद राजनीति से परे है। यह राजनीतिक चोरों के खिलाफ राजनीतिक लोगों की यात्रा है। रमेश ने कहा कि यात्रा एकजुटता को बढ़ावा देगी, इसने हमारी पार्टी को एकजुट किया है। इसका प्रभाव यदि कोई है, तो 2024 के चुनावों में महसूस किया जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि 18 नवंबर को यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के शेगांव में एक भव्य जनसभा आयोजित की जाएगी। राहुल गांधी रैली में मुख्य अतिथि होंगे। 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और इस दौरान ड्रम बजाया। भारतीय समुदाय के साथ संवाद के लिए आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय पोशाक और पगड़ी पहने लोगों की भीड़ ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। मोदी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद ड्रम की धुन के साथ उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी भी खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने भी ड्रम बजाया। यह देख कर ड्रमवादकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रधानमंत्री मोदी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। भारत एक दिसंबर 2022 से एक साल के लिए जी-20 की अध्यक्षता करेगा।

News Update :

3. रायबरेली रोड से वैन सवार बदमाशों ने एक सैन्य अधिकारी की बेटी का अपहरण कर लिया। उसके साथ छेड़छाड़ की और कपड़े फाड़ दिए। उसका क्रेडिट कार्ड और रुपये भी लूट लिए। विरोध पर जमकर पीटा और फिर चलती कार से फन माल के पास फेंककर भाग निकले। पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक रायबरेली रोड पर रहने वाली युवती की सैन्य अधिकारी मां ने बताया कि बीते आठ नवंबर की दोपहर बेटी लस्सी लेने के लिए क्षेत्र स्थित एक दुकान पर गई थी। वह लस्सी लेकर लौट रही थी। इस बीच बिग मार्ट के सामने एक मारुति वैन रुकी। उसमें बैठे तीन बदमाशों ने गेट खोला और अंदर खींच लिया और चले गए। घर से निकलने के बाद भी करीब घंटेभर तक जब बेटी नहीं लौटी तो उसे फोन किया। मोबाइल स्विच आफ था। बेटी को तलाशने निकली, कुछ पता न चला। पीजीआई थाने पहुंची। थाने में बैठी ही थी कि इस बीच फन माल चौकी से बेटी का फोन देर शाम आया। पता चला कि कुछ लोग बेटी का अपहरण कर ले गए थे। आनन फानन पहुंची बेटी से मिली। बेटी के कपड़े फटे थे उसने घटना की जानकारी दी। बेटी ने बताया कि अपहर्ताओं ने वैन में डालकर उससे छेड़छाड़ की। विरोध पर उसके बाल पकड़कर खींचे और जमकर पीटा। इसके साथ ही उसका क्रेडिट कार्ड और रुपये छीन लिए। इसके बाद फन माल के पास फेंककर भाग निकले। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आस पास और मुख्य मार्ग पर लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। युवती बदमाशों की कार का नंबर नहीं बता पा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। 4. दुबग्गा के डूडा कालोनी में रहने वाले सूफियान ने मतांतरण का विरोध करने पर परिचित निधि गुप्ता को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। गंभीर अवस्था में निधि को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार रात में निधि के घरवाले सूफियाल के यहां शिकायत करने पहुंचे थे। आरोप है कि काफी दिन से सूफियान निधि को परेशान कर रहा था। आरोपित ने निधि को एक मोबाइल फोन भी दिया था। परिवारजन ने निधि से फोन के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि सूफियान उसे अक्सर छेड़छाड़ करता है। आरोपित ने ही निधि को जबरन फोन दिया था और मतांतरण का दबाव बना रहा था। मामले की जानकारी पाकर निधि के घरवाले उसे लेकर सूफियान के ब्लाक नंबर 40 स्थित फ्लैट पर पहुंचे। घरवालों ने सूफियान की हरकतों का विरोध किया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। इसके बाद सूफियान निधि को लेकर चौथे तल की छत पर पहुंचा। निधि की मां लक्ष्मी गुप्ता का आरोप है कि सूफियान ने उनकी बेटी को चौथे तल से फेंक दिया। चीख पुकार सुनकर लहूलुहान निधि को उसके घरवाले ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। इस बीच सूफियान घर से फरार हो गया। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि घटना स्थल पर छानबीन की गई है। पड़ताल में सामने आया है कि आरोपित अक्सर निधि को परेशान करता था। कई बिंदुओं पर साक्ष्य संकलित किया जा रहा है। लक्ष्मी की मां की तहरीर पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस टीम आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है। लक्ष्मी ने बताया कि निधि (19) ने हाईस्कूल तक पढ़ाई की थी। वह पास के ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही थी। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी नशा भी करता था। 5. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड को लेकर लोग सोशल मीडिया के जरिए काफी रोष जता रहे हैं। लोग के सोशल मीडिया के प्लेटफार्मों पर आरोपित आफताब के लिए कड़ी से कड़ी सजा की अपील कर रहे हैं। पुलिस ने मृतका श्रद्धा के पिता व भाई के ब्लड सैंपल डीएनए मैच कराने के लिए चिकित्सकों को उपलब्ध करा दिए हैं। साथ ही आरोपित के नार्को टेस्ट के लिए आवेदन भी कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित आफताब ने श्रद्धा की पहचान छुपाने के लिए धीरे-धीरे पूरे शरीर के टुकड़े फेंकने के बाद सबसे अंत में उसका सिर फेंका था।

राजनीति :

1. एमसीडी चुनाव में इस बार प्रमुख दलों के अलावा निर्दलीयों का भी दबदबा रह सकता है। 250 वार्डों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें 2,021 प्रत्याशियों ने 2,585 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसमें सर्वाधिक संख्या निर्दलीयों की है। 507 निर्दलीयों ने पर्चा भरा है। दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी (आप) है। आप से 492, भाजपा से 423, कांग्रेस से 334, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से 149 प्रत्याशियों ने नामांकन किए हैं। शेष नामांकन अन्य राज्यों के क्षेत्रीय राजनीतिक दलों से भी किए गए हैं। प्रमुख दलों ने नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर से दो दिन पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा की थी। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार 68 रिटर्निंग आफिसर (आरओ) कार्यालय पर 2,021 प्रत्याशियों के नामांकन 2,585 नामांकन हुए।

अंतर्राष्ट्रीय :

1. रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच पोलैंड ने कहा कि उनके देश में मॉस्को में बनी 2 मिसाइलें दागी गई हैं। इसकी वजह से 2 लोगों की जान गई। जी-20 बैठक के बीच पोलैंड का यह आरोप तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका को बढ़ा रहा है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रमुख बयान सामने आए हैं। संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने एक बयान में कहा कि यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पोलैंड में हुए मिसाइल हमलों की खबरों से बहुत चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि गुटेरेस को उम्मीद है कि इन हमलों की पूरी तरह से जांच की जाएगी। यूक्रेन में युद्ध के बढ़ावे को कम करना है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यूएस और उसके नाटो सहयोगी पोलैंड में हुए मिसाइल हमलों की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि यह रूस से दागी गई मिसाइलों के कारण नहीं हुआ होगा। बाइडन ने इंडोनेशिया के बाली में जी-20 बैठक के लिए वैश्विक नेताओं की बैठक के बाद यह बात कही है। मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या यह कहना जल्दबाजी होगी कि मिसाइल रूस की ओर से दागी गई थी। इस सवाल बर बाइडन ने कहा कि जब तक हम इसकी पूरी तरह से जांच नहीं कर लेते हैं, अभी कुछ कहना संभव नहीं है। इसे रूस द्वारा दागा गया था, या नहीं इसे जांच में देखा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्रवाई करने से पहले अमेरिका और नाटो देश पूरी तरह से जांच करेंगे।

News Update :

2. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा अपने मून मिशन ‘आर्टेमिस-1’ को लगभग डेढ़ महीने के बाद एक बार फिर से लांच करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि ये लान्चिंग आज यानि 16 नवंबर को सुबह 11.34 से दोपहर 1.34 के बीच फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से होगी। यह नासा की तीसरी कोशिश है। इससे पहले 29 अगस्त और 3 सितंबर को भी राकेट लान्च करने का प्रयास किया गया था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते इसे टाल दिया गया था। आर्टेमिस मिशन मैनेजर माइक सैराफिन ने कहा कि हाल ही में फ्लोरिडा में आए निकोल तूफान ने स्पेसक्राफ्ट के एक पार्ट को ढीला कर दिया है। इसकी वजह से लिफ्ट आफ के वक्त दिक्कत हो सकती है। इसलिए हमारी टीम इस समस्या को रिव्यू कर रही है। यदि किसी कारण 16 नवंबर को राकेट लान्च नहीं होता है, तो नई तारीख 19 या 25 नवंबर हो सकती है। अमेरिका 53 साल बाद अपने मून मिशन आर्टेमिस के जरिए इंसानों को चांद पर एक बार फिर से भेजने के लिए तैयारियां कर रहा है। आर्टेमिस-1 इसी दिशा में पहला कदम है। यह मेन मिशन के लिए एक टेस्ट फ्लाइट है, जिसमें किसी एस्ट्रोनाट को नहीं भेजा जाएगा। इस फ्लाइट के साथ वैज्ञानिकों का लक्ष्य यह जानना है कि क्या अंतरिक्ष यात्रियों के लिए चांद के आसपास सही हालात हैं या नहीं। साथ ही एस्ट्रोनाट्स चांद पर जाने के बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौट सकेंगे या नहीं। 3. इंडोनेशिया के बाली में चल रही जी-20 शिखर सम्मेलन का आज अंतिम दिन है। पीएम मोदी आज कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने यहां कई बैठकों में हिस्सा लिया। उधर, पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना से हड़कंप मच गया है। पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने का असर जी-20 सम्मेलन में भी देखा जा रहा है। रूसी मिसाइल गिरने की यहां भी चर्चा है। जी-7 देशों के नेताओं ने इसको लेकर चर्चा भी की है। 4. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव हमेशा ही रहता है। गाजा और लेबनान से हमास और आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह द्वारा किए गए रॉकेट हमले में भले ही मौते कम हुई हों, लेकिन इजरायली नागरिक इससे बेहद डरे हुए रहते हैं। जब भी कोई रॉकेट दागा जाता है तो पूरे इजरायल में सायरन बजने लगते हैं और लोग बम आश्रयों या सुरक्षित ठिकानों की ओर भागना शुरू कर देते हैं। इजरायल अपनी ओर दागे गए रॉकेटों को रोकने और नीचे लाकर उन्हें निष्क्रिय करने के लिए आयरन डोम का सहारा लेता है। आयरन डोम की सफलता दर 90 प्रतिशत है। यह कम, मध्य और लंबी दूरी के रॉकेट, बैलिस्टिक मिसाइल, ड्रोन, यूएवी और यहां तक कि विमानों को रोकने में सक्षम हैं। यह आयरन डोम दागे गए रॉकेट को नीचे लाकर निष्क्रिय कर सकते हैं। हालांकि, इजरायल के रक्षा बल अभी भी रॉकेट हमलों के बारे में बेहद चिंतित हैं। एक अनुमान के अनुसार गाजा में हमास के पास 30 हजार रॉकेट हैं। लेबनान में हिज्बुल्लाह के पास 1,30,000 से अधिक रॉकेट हैं। इजरायल का मानना है कि इन दोनों को ईरान का समर्थन हासिल है। 5. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे। 76 वर्षीय ट्रंप ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के दावेदार होंगे। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को फिर से महान और गौरवशाली बनाने के लिए, मैं आज रात संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने औपचारिक रूप से 16 नवंबर को 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए दस्तावेज दाखिल किए। इस दौरान ट्रंप ने फ्लोरिडा के एक रिसॉर्ट में अपने समर्थकों का अभिवादन किया। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि अब अमेरिका की वापसी शुरू हो रही है। निराशाजनक मध्यावधि चुनाव में हार मिलने के बाद ट्रंप अब व्हाइट हाउस के लिए अपना तीसरा अभियान शुरू करने की तैयारी में हैं। हालांकि, ट्रंप को उम्मीद थी कि वे मध्यावधि चुनाव के नतीजों का इस्तेमाल अपनी पार्टी के नामांकन के लिए कर सकते हैं लेकिन अब उन पर ही आरोप लग रहे हैं।

कारोबार :

1. अरबपति कारोबारी और ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने कहा कि ‘ब्लू वेरिफाइड’ 29 नवंबर तक पुनः लॉन्च कर दिया जाएगा। मस्क ने एक ट्वीट कर कहा है कि ब्लू चेक मेम्बरशिप सर्विस 29 नवंबर को फिर से शुरू की जाएगी। मस्क ने ट्वीट किया कि ब्लू वेरिफाइड को फिर से लॉन्च किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह ‘रॉक सॉलिड’ है। हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस सेवा को वापस लाने की मस्क की प्रारंभिक समय-सीमा में मामूली देरी हुई है। ट्विटर ने 11 नवंबर को मेम्बरशिप आधारित ब्लू टिक वेरिफिकेशन लेबल को निलंबित कर दिया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उन उपयोगकर्ताओं से 8 डालर चार्ज करने का फैसला किया था, जो प्रीमियम ब्लू टिक सत्यापन बैज चाहते हैं। जैसे ही सेवा शुरू हुई, ट्विटर पर कई ‘फेक वेरिफाइड’ खाते सामने आए, जिससे मस्क को अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

News Update :

2. उत्तर रेलवे मुख्यालय ने राजा का सहसपुर से सम्भल तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन संचालन को अनुमति दे दी है। इसके बाद सम्भल तक डीजल मल्टीपल यूनिट (डीएमयू) के स्थान पर मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) चलने की संभावना बढ़ गयी है। मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकांश क्षेत्रों में रेलवे का विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है और ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो चुका है। चन्दौसी से अलीगढ़ और राजा का सहसपुर रेल मार्ग का विद्युतीकरण का काम मार्च में पूरा कर लिया था। कमिश्नर रेलवे आफ सेफ्टी (सीआरएस) ने अप्रैल में दोनों मार्ग का निरीक्षण किया था। दोनों मार्गों पर पायी गई कमी को दूर करने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू करने का आदेश दिया था। सीआरएस द्वारा बतायी गयी आपत्ति के आधार पर अखिल भारतीय रेलवे विद्युतीकरण संगठन की टीम ने सुधार का काम शुरू कर दिया। अगस्त में सुधार का काम पूरा करने के बाद चन्दौसी से अलीगढ़ मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। मुरादबाद से चन्दौसी तक पहले से विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है और इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी मार्ग पर राजा का सहसपुर रेलवे स्टेशन है, जहां से सम्भल के लिए अलग लाइन जाती है। सुधार के बाद उत्तर रेलवे मुख्यालय ने राजा का सहसपुर से सम्भल तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों को चलाने की स्वीकृति दे दी है।

मौसम :

  1. पहले रिकार्डतोड़ गर्मी और फिर बारिश के बाद इस बार ठंड भी रिकार्ड तोड़ सकती है। दिसंबर, जनवरी एवं फरवरी के दौरान पूरे उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री तक जा सकता है। शीतलहर और कोहरे के दिन भी इस वर्ष कहीं अधिक रहने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस साल सर्दी की दस्तक अक्टूबर में ही हो गई थी, लेकिन बार बार आ रहे पश्चिमी विक्षोभों के असर से अभी तक तापमान में उतनी गिरावट नहीं आ पाई, जितनी आ सकती थी। पहाड़ों पर बर्फबारी भी ज्यादा नहीं पड़ी है। फिर हवा की दिशा भी बार बार बदलती रहती है, इसीलिए कभी गर्मी लगने लगती है तो कभी ठंड का एहसास होने लगता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार हाल ही में कश्मीर घाटी में पड़ी बर्फ और हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी हो जाने से अगले कई दिन सर्दी महसूस होगी। अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक आ जाएगा। अलबत्ता, 19 नवंबर के समीप एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इससे एक बार फिर तापमान में वृद्धि हो सकती है। लेकिन नवंबर के आखिरी दिनों से ठंड अपने रंग में आने लगेगी।

खेल/खिलाड़ी :

1. आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी हो चुकी है। मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड ने संन्यास ले लिया है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन और पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को अपनी-अपनी टीम से रिलीज (बाहर) कर दिया। अब ये दोनों खिलाड़ी नीलामी में जाएंगे। जहां उन्हें कोई भी फ्रेंचाइजी खरीद सकती है। 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले टीमों ने अपने स्क्वॉड में अहम बदलाव किए हैं और पर्स खाली किया है। 2. रणजी, ईरानी और इंडिया-ए में दमदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप सेन न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने गए हैं। न्यूजीलैंड की तेज और बाउंसी विकेट्स पर कुलदीप खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं। 26 साल के पेसर कुलदीप सेन टी-20 विश्व कप के लिए बतौर नेट बॉलर टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन, वीजा क्लियर नहीं होने की वजह से वो ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए। अब रीवा की रेवांचल एक्सप्रेस (कुलदीप को उसके दोस्त रेवांचल एक्सप्रेस भी कहते हैं।) ऑकलैंड, हैमिल्टन और क्राइस्टचर्च में रफ्तार और स्विंग का हुनर दिखाएंगे।